Posts

Showing posts from January, 2022
राजधानी लखनऊ में कानून व्यवस्था चुस्त आदर्श आचार संहिता का सख्ती से कराया जा रहा पालन लोकेशन दुबग्गा लखनऊ संवाददाता अब्दुल रहीम आपको बता दें जहां उत्तर प्रदेश में चुनाव को मद्देनजर रखते हुए आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू है वहीं पर लखनऊ में कानून व्यवस्था चुस्त है शहर में हर संवेदनशील जगहों पर चेकिंग चल रही है वहीं पर ट्रैफिक पुलिस भी पीछे नहीं है दुबग्गा चौराहे पर दुबग्गा ट्राफिक प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार पांडे अपनी पूरी टीम के साथ चौराहे पर सक्रिय दिखाई दिए वही बिना हेलमेट और तीन सवारी वाली गाड़ियों के चालान कर लोगों कानून व्यवस्था को बनाए रखने की अपील की।

प्राथमिक विद्यालय महुआपाटन में किया गया टीकाकरण

ब्यूरो चीफ देवरिया* *भोला यादव विकास* देवरिया जनपद के तरकुलवा विकास खण्ड अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी अमित कुमार के नेतृत्व में आज ग्राम सभा महुआपाटन के प्राथमिक विद्यालय मे टीकाकरण किया गया। एनम सीमा यादव ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है। इसके लिए लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है। आज स्वास्थ्य विभाग टीम के द्वारा समय लगभग 2 बजे तक 18 + के उपर 40 लोगों का कोविशिल्ड,एवं कोवैक्सीन, का टीकाकरण किया गया। एनम सीमा यादव ने कहा कि कोरोना टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। वैक्सीन के प्रति जो अफवाहें फैलाई जा रही हैं, वह पूरी तरह से निराधार हैं। इस टीकाकरण मे इस टीकाकरण में एनम सीमा यादव, ग्राम विकास अधिकारी रवि श्रीवास्तव,पंचायत सहायक अमॄता कुमारी, साहिना खातून, सौरभ जायसवाल,कौशर जहां, आशा गीता देवी, ऊषा देवी आंगनबाड़ी,ऊषा देवी, सुनीता देवी सफाईकर्मी राजकुमार, हरेंद्र, रामनरेश, हरेंद्र ड्यूटी पर मौजूद रहे।

काकोरी पुलिस को चेकिंग के दौरान मिले कार में ढाई लाख रुप

Image
लोकेशन...  जेहटा  काकोरी लखनऊ संवाददाता अब्दुल रहीम आजाद  आपको बता दें आदर्श चुनाव आचार संहिता नजर में रखते हुए लखनऊ के कई चौराहों पर गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी इसी चेकिंग के दौरान FST प्रभारी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार हमराह उपनिरीक्षक श्री अभिमन्यु कुमार सिंह की टीम के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तभी समय तकरीबन 12:00 बजे लखनऊ की तरफ से आ रही गाड़ी suv300up32Lw6664 को रो कर चेक किया तो गाड़ी में चला रहे वाहन स्वामी ने अपना नाम हिमांशु कुमार पुत्र श्री प्रमोद कुमार निवासी क्यों अपार्टमेंट निकट पीजीआई थाना लखनऊ बताया गया पुलिस ने ढाई लाख रुपए कब्जे में लेकर उचित कार्रवाई की गई.. गिरफ्तार करने वाली टीम में 1 प्रभारी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार FST 2 उप निरीक्षक श्री अभिमन्यु कुमार कोतवाली काकोरी लखनऊ 3 कांस्टेबल अजय कुमार 4 कांस्टेबल सलीम 5 हेड कांस्टेबल कोसो राम मौजूद रहे

झारखण्डी भाषा संघर्ष समिति की बैठक संपन्न।

रिपोर्टर- रवि सिंह, लोकेशन---बंदखारो(सरिया पूर्वी) झारखंड भाषा संघर्ष समिति के द्वारा आयोजित एक दिवसीय बैठक आज उच्च विद्यालय बंदखारो कि प्रांगण में संपन्न हुई। बताते चलें झारखंड सरकार द्वारा मगही भोजपुरी और अंगिका भाषा को क्षेत्रीय भाषा में शामिल करने के खिलाफ आवाज बुलंद करने को लेकर छात्र-छात्राओं एवं बुद्धिजीवी व्यक्तियों द्वारा अपनी माटी अपनी भाषा की पहचान बनाए रखने को लेकर आंदोलनरत  है, धनबाद और बोकारो जिला से प्रारंभ हुआ यह आंदोलन अब गिरिडीह जिला के सुदूर पूर्व क्षेत्र तक फैल चुका है, लोगों का कहना है वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार अपनी भाषा अपनी माटी को लेकर, बचाने को कह कर सत्ता में आई और आज हमारी मूल भाषा को दरकिनार करते हुए भोजपुरी अंगिका और मगही क्षेत्रीय भाषा में शामिल कर दिया। जबकि यह भाषा मात्र 1-2 जिला में बोली जाती है । वर्तमान सत्ताधारी सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करने की जरूरत, हैं। जिससे हमारी अस्मिता  बनी रहे और हमारा पहचान हमारी संस्कृति को नया आयाम मिले। इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि राज्य सरकार हमारी बातों को मान लेती है तो बेहतर नहीं तो हम लोग आंदोलन करने पर विवश हो

रीवा पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने 10 हजार का इनाम किया घोषित

Image
बम की अफवाह फैलाने व बम जैसी बस्तु रखकर लोगो  को परेशान करने वाले के सम्बंध में किसी भी प्रकार की सूचना या जानकारी देने के लिए जारी किया गया हेल्पलाइन नम्बर, लोगो को परेशान होने या न घबराने की करी अपील बोले एसपी आप सब के सहयोग से हम जल्द ही तलास निकालेगे ऐसे असमाजिक तत्वों को, आम लोगो से अपील कहि भी किसी भी प्रकार के संदिग्ध ब्यक्ति वाहन या सामग्री दिखने पर तत्काल पुलिस के इन नम्बरो में सूचित करें, मुखबिर का नाम और पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी,  70491 22399 9479691777

मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में पूर्व पार्षद स्वर्गीय श्री धीरेंद्र सिंह तोमर की स्मृति में निशुल्क नेत्र शिविर पारदी मोहल्ला सामुदायिक भवन वार्ड क्रमांक 34 स्वामी विवेकानंद मंडल में लगाया गया ।।

 ग्वालियर मध्यप्रदेश, ग्वालियर ब्यूरो रवि प्रकाश शर्मा शिविर में आए हुए 30 हितग्राहियों का कल निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाएगा शिविर का उद्घाटन पूर्व ग्रह मंत्री मध्य प्रदेश शासन माननीय  नारायण सिंह कुशवाह ,भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती नीलमा शिंदे ,पूर्व सभापति लालजी जादौन ,स्वामी विवेकानंद मंडल के अध्यक्ष  मनोज मुटाटकर ,क्षेत्रीय पार्षद ज्योति रवि तोमर  महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गीता मेवाफरोश  पूर्व मंडल अध्यक्ष तिलकराज वेरी  की उपस्थिति में पूर्व पार्षद स्वर्गीय श्री धीरेंद्र सिंह तोमर  के पुत्र एवं पुत्रवधू श्रीमती चेतना जितेंद्र सिंह तोमर के द्वारा क्षेत्र में कैंप का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का संचालन  आकाश श्रीवास्तव  एवं दीपक राठौर  ने किया इसमें भाजपा के पदाधिकारी जंग बहादुर सिंह तोमर एवं रामदास मोदी  जो कि पूर्व पार्षद  के बाल सखा है एवं पूर्व पार्षद  के अन्य पुत्र एवं पुत्रवधू श्रीमती ममता अरविंद सिंह तोमर  के साथ उनके नाती विकास तोमर जी भी उपस्थित थे कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के रूप में सतीश खटीक 

खरगोन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा शुक्रवार को खरगोन के दौरे पर पहुँचे

खरगोन/मध्यप्रदेश, रिपोर्टर/रविन्द्र परमार   सुबह शहर पहुचने पर शर्मा ने कुंदा तट स्थित श्री सिद्धि विनायक मन्दिर पहुचे। यहां उन्होंने भगवान गणेश का पूजन अर्चन कर आशिर्वाद लिया। शर्मा ने पूजन के बाद भाजपा संगठन द्वारा चलाये जा रहे बूथ विस्तारक योजना का सुभारम्भ किया। शर्मा ने बताया भाजपा सकारात्मक सोच के साथ कार्यकर्ताओं के बल पर जमीनी स्तर पर काम करने वाली पार्टी है। वर्तमान में समूचे प्रदेश में चलाए जा रहे बूथ विस्तारक योजना के तहत प्रत्येक बूथ को सुद्रण ओर मजबूत करने के लिये पदाधिकारी, मंत्री, मुख्यमंत्री अपने अपने बूथों पर समय दे रहे है। यह पहला मौका ओर पहली पार्टी है जो बूथों की डिजिटलीकरण कर रही है। शर्मा ने गोगावां जनपद के ग्राम दयालपुरा के बूथ क्रमांक 231 में बूथ विस्तारक का कार्य किया। पदम् भूषण सम्मान पर कहा कि अब सिफारिश पर नही योग्यता के आधार पर सम्मान दिया जाता है। शर्मा ने कहा गणतंत्र दिवस पर मोदीजी ने ऐसे योग्य लोग जिन्होंने अभावों में रहकर फुटपाथ पर जीवन बिताया लेकिन उनकी योग्यता को परखा ओर पर उन्हें पद्मभूषण जैसा देश का सर्वोच्च सम्मान दिया गया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के
Image
रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार, लोकायुक्त ने की कार्यवाही लोकेशन मैहर मध्य प्रदेश  रिपोर्ट तेज प्रताप कचेर   लोकायुक्त टीम ने मैहर में पलौहा हल्का पटवारी महादेव महावासी को 2000 की रिश्वत लेते मैहर ओवर ब्रिज के नीचे किया ट्रैप किया गया पटवारी द्वारा जमीन के सीमांकन के लिए मांगी गई थी रिश्वत जिस पर उमेश द्विवेदी ने द्वारा लोकायुक्त में शिकायत की गई थी। रीवा लोकायुक्त के द्वारा आज सुबह 15 सदस्य टीम मैहर पहुंची मैहर पहुंचकर दो हजार की रिश्वत मांगने वाले पटवारी महादेव 89 के घर में दबिश दी और दो हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पटवारी को धर दबोचा पटवारी द्वारा विगत 6 माह पूर्व से 5000 की रिश्वत शिकायतकर्ता उमेश द्विवेदी से मांगी जा रही थी जिस पर बारगेनिंग करते हुए 2000 में बात बनी दो हजार की रिश्वत देते हुए लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को गिरफ्तार किया उमेश द्विवेदी द्वारा बताए गए की 6 माह पूर्व आवेदन लगाया था कि उनकी जमीन का सीमांकन किया जाए जिसके एवज में पटवारी द्वारा 5000 की रिश्वत मांगी गई थी इस संबंध में फरियादी ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन सतना कलेक्टर मैहर एसडीएम से इसकी शिकायत पूर्व में की

भाजपा ने जारी की 91 प्रत्याशियों की सूची,देखिये आपके यहाँ से कौन होगा उम्मीदवार।

Image
 

भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सौभाग्य केसरी का किया गया स्वागत

Image
लोकेशन बिरसिंहपुर, रिपोर्टर राजीव चक्रवर्ती आज दिनांक 28/01/ 2022 को  शुभम शुक्ला पगार  और सुनील शुक्ला की अगुवाई में सतना युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष का सतना में किया गया अभिवादन जिसमें बिरसिंहपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष परशुराम गुप्ता रामसेवक त्रिपाठी पिंटू शुक्ला बालेंद्र शुक्ला एवं और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बता दें कि सौभाग्य केसरी  जिनको जिला भाजपा युवा मोर्चा का जिला अध्यक्ष बनाया गया है जब वह भोपाल से लौटे तो उनका भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोर शोर से स्वागत समारोह का आयोजन किया और उन्हें बधाई दी।

लखनऊ में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर कोरोना योध्दा विशिष्ट सेवा सम्मान समारोह हुआ सम्पन्न

Image
आज गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर यदुवंशी कल्याण ट्रस्ट के द्वारा  स्काई लाइन प्लाजा सुशांत गोल्फ़ सिटी लखनऊ कोरोना योध्दा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कोरोना काल के समय में अपना बहुमूल्य योगदान देने वाले डाक्टर्स, पुलिस, पत्रकार और समाजसेवी लोगो कोरोना योध्दा सर्टिफिकेट व कैलेंडर देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रथ रहे! *प्रभाकर यादव की रिपोर्ट*

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिरसिंहपुर ने न्यू बस स्टैंड रामलीला मैदान पर किया ध्वजारोहण

Image
लोकेशन बिरसिंहपुर, रिपोर्टर राजीव चक्रवर्ती दिनांक 26/01/ 2022 को समय प्रातः 8:00 बजे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सतना के नगर मंत्री शिवेंद्र चतुर्वेदी जी ने किया ध्वजारोहण एवं एबीवीपी टीम के सभी सदस्य राहुल सोनी, धीरेंद्र गुप्ता ,आयुष सिंह, संजय माली, अतुल सेन, अमित द्विवेदी, निखिल सेन, अजय रजक, शिवांशु त्रिपाठी, संजय द्विवेदी, अनिल प्रजापति, हिमांशु तिवारी  बिरसिंहपुर के सभी सदस्य मौजूद रहे। साथ ही सभापुर थाना की पुलिस गण   एएसआई सरोज रावत, संजय यादव, प्रिंस गर्ग, अमानत खान, मंगल सिंह ,विनीत मौर्य आदि कई लोग इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उपस्थित हुए। जिला नगर मंत्री शिवेंद्र चतुर्वेदी ने ध्वजारोहण कर अपने वक्तव्य में सभी को यह बताया कि हमारा लक्ष्य है जहां ध्वजारोहण कभी नहीं हुआ उस प्रांगण पर हम ने ध्वजारोहण किया है और हमें एबीवीपी के माध्यम से सभी छात्रों को उनके हक और अधिकार के लिए इस संगठन का मजबूत होना जरूरी है जिससे कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के माध्यम से हम अपनी आवाज को अपने बच्चों की जरूरतों के लिए सरकार से लड़ सके और शिक्षा व्यवस्था में या खेल-कूद व्यवस्था में एवं अस

चोरों के हौसले बुलंद याकूबपुर गैस गोदाम में सिलेंडर चोरी।

लोकेशन _याकूबपुर, संवाददाता संतोष कुमार पांडे उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के याकूबपुर कस्बा में याकूबपुर इण्डेन ग्रामीण वितरक गोदाम में 468 सिलेंडर चोरी। चौकीदार मनोज पुत्र लालाराम ने बताया की रात्रि को लगभग 468 सिलेंडर चोरी हो गए जिनमें 258 सिलेंडर भरे हुए थे 210 सिलेंडर खाली थे चोरों ने चोरी पीछे की बाउंड्री को तोड़ कर सिलेंडरों की चोरी की चोरों ने गोदाम के गेट की कुंडी काटकर सिलेंडर चोरी की घटना को अंजाम दिया।

हेपेटाइटिस- बी टीकाकरण एन जी ओ न्यू लोकप्रिय जनकल्याण आगरा द्वारा संपन्न

Image
लोकेशन बिरसिंहपुर, रिपोर्टर राजीव चक्रवर्ती   अपरहान्य 12:00 बजे से डॉ दीपक सिंह जी के मार्गदर्शन डॉ फार्मासिस्ट शुभम मिश्रा के साथ  वार्ड नंबर 8 में आंगनवाड़ी केंद्र पुष्पा त्रिपाठी की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कई हितग्राही जैसे बूटी बाई प्रजापति राजीव चक्रवर्ती एवं अन्य लाभार्थीगण आकर टीकाकरण को सफल बनाया। डॉ दीपक सिंह जी द्वारा बताया गया कि हेपेटाइटिस बी आने वाली कई बीमारियों से निजात दिलाएगा जिसमें से आजकल पीलिया का संक्रमण एवं लीवर से होने वाली कई गंभीर बीमारियों से मुक्ति एवं निवारण हेतु यह कार्यक्रम हमारी एनजीओ द्वारा सीएमएचओ सतना के आदेशानुसार पर किया जा रहा है और हमें इस कार्यक्रम में काफी सफलता और सभी नगर वासियों का साथ मिल रहा है इसका उद्देश्य है।  *टीकाकरण कराओ                    परिवार बचाओ*

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

Image
लोकेशन - मछरेहटा - सीतापुर, रिपोर्ट - जिला क्राइम रिपोर्टर रजनीश मिश्र  स्थानीय संतराम सावित्री देवी इण्टरकालेज गामाबाग मे 73वे गणतंत्र दिवस पर शानदार कार्यक्रम आयोजित हुआ । छात्रों अध्यापकों और अभिभावकों की उपस्थिति मे कालेज के प्रधानाचार्य एस पी सिंह ने ध्वजारोहण किया । सरस्वती वंदना के बाद कक्षा बारह की छात्रा चांदनी मौर्य ने राष्ट्रगीत पर अपने सुंदर नृत्य से दर्शकों का मन मोह लिया । मेरा देश रंगीला गाने पर रोशनी तिवारी और अदिति पाण्डेय ने नृत्य करके दर्शकों की तालियां बटोरी । इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक रामकृष्ण भार्गव , विधायक प्रतिनिधि और समाजसेवी रामगोपाल अवस्थी पूर्व जिला पंचायत सदस्य गम्पू सिंह नेवादा कला के प्रधान रामचंद्र संजीव कुमार सुशील शुक्ला सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे । विधायक रामकृष्ण भार्गव ने छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया ।

वन विभाग उप परिक्षेत्र बिरसिंहपुर में फहराया गया तिरंगा

लोकेशन बिरसिंहपुर, रिपोर्टर राजीव चक्रवर्ती आज दिनांक 26 एक 2022 को समय प्रातः 8:00 बजे गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में वन उपपरिक्षेत्र प्रांगण पर वन विभाग के परिक्षेत्र सहायक बिरसिंहपुर बृज किशोर पांडे जी द्वारा तिरंगे झंडे को सलामी देते हुए सभी गणों सहित संविधान के 73वें वर्षगांठ पर ध्वजारोहण किया गया और अपने बीट गानों को वन विभाग परी क्षेत्र का ध्यान रखने एवं जंगल की अमूल धरोहर की रक्षा करने का भी शपथ दिलाया गया ध्वजारोहण में उपस्थित सभी बीट गार्ड जैसे योगेंद्र प्रताप मिश्रा बीट गार्ड बिरसिंहपुर, सुरेश कुमार बुनकर बीट गार्ड हरदी, योगेंद्र सिंह बघेल बीट गार्ड छतहरी, उत्तम प्रजापति बीट गार्डन अमुआ  , सतीश साकेत बीट गार्ड धारकुंडी ,बाल्मिक कॉल बीट गार्ड प्रतापपुर उमेश कुमार मिश्रा एवं  धीरेंद्र पांडे वन कर्मी उपस्थित रहे।

_गणतंत्र दिवस के मौके पर कोविड-19 के दिशा निर्देशानुसार बड़े उत्साह के साथ मनाया गया पर्व

 लोकेशन _डभौरा, संवाददाता _राकेश दुबे   डभौरा थाना प्रभारी शिवांगी जी गर्ग  द्वारा किया गया ध्वजारोहण   जिसमें एसआई साकेत जी  यस आई यस पी तिवारी एसआई   विरेंद्र वर्मा एवं समस्त  पुलिस स्टाप के मौजूदगी मे ग्राम रक्षा समिति अध्यक्ष थाना अनुभाग डभौरा वैभव कुमार केशरवानी की पूरी रक्षा समिति की टीम उपस्थित रहीं जिसमें प्रमुख रुप से विष्णु कांत दुबे कंचन सिंह आदित्य अहिरवार ज्ञान चंद गुप्ता संतोष वर्मा बसंत लाल कोल दिनेश प्रजापति मुरलीधर साहू प्रदीप द्विवेदी एवं महिला सक्रिय कार्यकर्ता उषा रानी विमला पंचवटी निशा गीता एवं समस्त नगर रक्षा समिति के सदस्य उपस्थित रहे कार्यक्रम मे अध्यक्ष वैभव केसरवानी द्वारा सर्वप्रथम भारत देश नायक महात्मा गांधी को माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करने के पश्चात सभी क्षेत्र वासियों गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी तत्पश्चात श्री अध्यक्ष ने रक्षा समिति एक्ट 1999 के तहत कई तरह की महत्वाकांक्षी योजना का जिक्र करते हुए कहां की करोना कोविड-19 में हमारे कई जवान सेवा करते हुए शहीद हुए हैं उनको भी शहीद का दर्जा दिया जाए एवं रक्षा समिति सैनिकों को बीमा बैच नंबर शस्त्र ला

S D कोचिंग सेंटर के अध्यापक द्वारा बहुत ही हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस

ब्यूरो चीफ देवरिया, विकास कुमार भोला देवरिया । बुधवार को 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्राम सभा तरकुलवा टोला मदारीपटी  मे S D कोचिंग सेंटर के नन्हे मुन्ने छोटे एवं बड़ों के द्वारा बहुत ही  हर्षोल्लास से झंडारोहण कर   गणतंत्र दिवस मनाया गया । जिसके मुख्य अतिथि डाक्टर रामप्यारे सिह एवं विशिष्ट कोटेदार शिवकुमार ने झंडारोहण किया । झंडारोहण पश्चात सभी द्वारा राष्ट्रगान गाया गया । मुख्य अतिथि ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुये राष्ट्र की सेवा तन, मन, धन से करते हुये भारतीय तिरंगे का सम्मान करने का संकल्प दिलाया, उन्होंने कहा इस तिरंगे के लिये सैकड़ों क्रांतिकारियों ने अपना बलिदान दे दिया, इसलिये इस भारतीय तिरंगे का सम्मान हम सभी को, हर वर्ग के लोंगों को करना चाहिये क्योंकिं तिरंगा जाति पाति या भेदभाव करना नही सिखाता ।  इस दौरान कार्यक्रम आयोजक सद्दाम सर, उदयभान सर, आरपी सर,नितिश सिंह मंटू सिंह,दीपक सर, अशोक गुप्ता सोनू सर, सुमन मैडम,सुधा मैडम,शालिनी मैडम, एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शाहपुर द्वारा किया गया ध्वजारोहण

मिथिलेश त्रिपाठी संभागीय ब्यूरो 73 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शाहपुर के अध्यक्ष श्री पुष्पेंद्र तिवारी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री रामबहोर उरमालिया एवं विशिष्ट अतिथि श्री सुखी नंद मिश्रा श्री घनश्याम सिंह एवं आईटी सेल एवं सोशल मीडिया विधानसभा सेमरिया अध्यक्ष ओंकारेश्वर शुक्ला ने ध्वजारोहण कर ध्वज को सलामी देते हुए मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मा. कमलनाथ जी के संदेश का वाचन किया। एव ग्रामीण जिला अध्यक्ष श्री त्रियुगी नारायण शुक्ला भगत जी के मार्गदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शाहपुर के अध्यक्ष श्री पुष्पेंद्र तिवारी जिला महामंत्री श्री राम बहोर उरमालिया, जिला महामंत्री श्री संजय सिंह,जिला महामंत्री श्री डॉक्टर अखिलेश कुमार द्विवेदी,श्री विनीत पांडे ब्लॉक उपाध्यक्ष,जिला किसान महासचिव आदित्य त्रिपाठी, एवं श्री रतन सोनी मंडलम अध्यक्ष बीड़ा,श्री सुखी नंद मिश्रा, श्री घनश्याम सिंह, श्री राजेश शुक्ला, श्री राजेंद्र सिंह,श्री निशांत तिवारी,श्री गरुण पांडे,श्री दुबे जी ब्लॉक उपाध्यक्ष श्री ऋषभ द

समाजसेवी किसान नेता धर्म जय सिंह के एकादशाह कार्यक्रम में उमड़ा सैलाब ,दी गई शोक श्रद्धांजलि

मऊगंज के प्रतिष्ठित एवं जाने-माने अधिवक्ता प्रदीप सिंह के छोटे भाई धर्म जय सिंह के निधन के उपरांत दिनांक 24 तारीख को एकादशाह कार्यक्रम में नेताओं सहित  क्षेत्रीय लोगों का उमड़ा जनसैलाब दी गई श्रद्धांजलि मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम जी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षा मंजूलता तिवारी जी ,के साथ-साथ कई नामी-गिरामी हस्तियां रही मौजूद,  वही समाजसेवियों, किसान नेताओं ,मऊगंज एडवोकेट संघ, मऊगंज के पत्रकारो के साथ-साथ हजारों की संख्या में क्षेत्रीय लोग रहे मौजूद, उक्त कार्यक्रम में मौजूद लोगों द्वारा धर्मजय सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर मृत आत्मा को शांति ,एवं परिवार के लोगो को यह वज्रपात सहन करने की प्रार्थना की गई ज्ञात हो कि प्रतिष्ठित किसान   धर्मजय सिंह देश के साथ-साथ विदेश में भी गुलाब की खेती के लिए मशहूर थे, जहां ग्रामीणों की माने तो उनका कहना था कि धर्म जय सिंह परिवार के साथ साथ पूरे गांव की जिम्मेदारी उठाने में कभी पीछे नहीं रहे ,उनका सपना गांव में एक मॉडल स्कूल, और एक अस्पताल का सपना अधूरा रह गया !

सावित्री मिश्रा जी ब्राह्मण महासभा की महिला प्रकोष्ठ जिला संगठन प्रभारी नियुक्त

Image
राजीव द्विवेदी, सतना मध्यप्रदेश अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा जिला इकाई सतना के द्वारा बहन सावित्री मिश्रा जी को महिला प्रकोष्ठ जिला संगठन प्रभारी पद से किया गया सुशोभित मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष पं राजेश दुबे सतना जिला अध्यक्ष पं.रोहित पांडे महिला प्रकोष्ठ शहर संगठन प्रभारी बहन कल्पना दुबे पं.जयशंकर प्रसाद दुबे नीतू शुक्ला शुभांजलि पांडे जिला अध्यक्ष अभिलाषा मिश्रा युवा जिलाध्यक्ष प्रीति तिवारी आरती गर्ग आदि सभी ने बहन सावित्री मिश्राजी को नारियल श्रीफल भेंट कर पुष्प वर्षा कर शुभकामनाएं दीया,

गन्ना भुकतान के बाद गन्ना किसानों ने 32 वे दिन समाप्त किया धरना!

Image
 रिपोर्टर नवीन गिरी अध्यक्ष बोले गन्ना भुगतान न होने तक गांव गांव चलेगा आंदोलन गोला गोकर्णनाथ (खीरी)। सहकारी गन्ना विकास समिति मे किसान शक्ति संगठन के बैनर तले गन्ना भुगतान की मांग को लेकर चल रहा धरना कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण 32वें दिन समाप्त हो गया अब भुगतान की मांग को लेकर गांव गांव आंदोलन चलेगा।    किसान शक्ति संगठन के अध्यक्ष पटेल श्री कृष्ण वर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर अब काफी तेज हो गई है इसलिए किसानों  के स्वास्थ्य रक्षा के लिए उनके संगठन और किसानों ने सहकारी गन्ना विकास समिति में चल रहा धरना स्थगित करने का निर्णय लिया है , लेकिन पिछले पेराई सत्र और इस पेराई सत्र का भुगतान न होने तक गांव गांव आंदोलन चलेगा।    पटेल श्री कृष्ण वर्मा ने भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक रमाशंकर राम पर किसानों को एसक्रो अकाउंट में धनराशि न आने की बात कहकर गुमराह करने का आरोप लगा कर कार्यवाही की मांग की है जबकि एसक्रो अकाउंट से ही रात्रि में63 करोड़ 29 लाख 35 हजार रुपए नेफ्ट से गन्ना किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर किए गए हैं। गन्ना आयुक्त कार्यालय और बजाज हिंदुस्तान के नोएड

लता मंगेशकर के निधन की खबरें अफवाह,ना करें इनपर विश्वास

Image
स्वर कोकिला लता मंगेशकर के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद लता मंगेशकर को मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था।उनके करोड़ों फैंस उनकी बेहतरी की दुआ कर रहे है लता मंगेशकर के प्रवक्ता ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी देखभाल कर रही है इसी बीच लगातार उनके निधन की झूठी खबरें फैलाई जा रही है। आज शनिवार को डॉक्टर ने उनका हेल्थ अपडेट देते हुए कहा कि उनकी हालत में थोड़ा सुधार देखा गया है। लता मंगेशकर को 08 जनवरी को कोविड पॉजिटिव पा ई गई थी । इधर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी कुछ देर पूर्व ट्वीट करके कहा कि लता दीदी के निधन के बारे में अफवाहें ना फैलाएं उनके स्वास्थ्य अच्छे होने के संकेत मिल रहे है और जल्द ही वह घर लौटेंगी हमें उन अफवाहों पर ध्यान न देकर उनके बेहतर स्वस्थ के लिए प्रार्थना करनी चाहिए।

गन्ना किसानों के खातो में नहीं पहुंचे 63 करोड ! एक माह से धरना दे रहा है किसान शक्ति संगठन

Image
 रिपोर्टर नवीन गिरी गन्ना समिति में धरना देते किसान गोला गोकर्णनाथ (खीरी) सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड में किसान शक्ति संगठन के पदाधिकारी और किसान गन्ना भुगतान की मांग को लेकर एक माह से धरने पर बैठे हुए हैं गुरुवार को 63 करोड़ रुपए किसानों के खातों में पहुंचना था किंतु नहीं पहुंचा है जिससे किसानों में रोष व्याप्त है।    किसान शक्ति संगठन के अध्यक्ष श्री कृष्ण वर्मा ने कहा कि बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड के चेयरमैन कुशाग्र बजाज और वरिष्ठ अधिकारियों की मांग पर बजाज पावर प्लांट ललितपुर के उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड पर बिजली के बकाया 2361.20 करोड रुपए से बजाज की चीनी मिलों का गन्ना भुगतान करने के लिए 27 दिसंबर 2021को गन्ना आपूर्ति एवं खरीद विनियमन अधिनियम 1953 में संशोधन की राजाज्ञा जारी की गई थी। 31 दिसंबर को गन्ना आयुक्त कार्यालय से शासनादेश जारी कर सभी क्षेत्रीय गन्ना उपायुक्त और जिला गन्ना अधिकारियों को गन्ना भुगतान कराने के लिए कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया किंतु जिला गन्ना अधिकारी बृजेश कुमार पटेल की ढीलढाल से कार्यवाही में देरी हुई।        शासन स्तर पर भी 1000 करो

नुक्कड़ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Image
रुद्र नारायन तिवारी इंडिया रिपब्लिक न्यूज़ चैनल श्रावस्ती:- जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा प्रकाश के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी स्वीप ईशान प्रताप सिंह की अगुवाई में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत सेमरी चौराहे पर बेसिक शिक्षा विभाग के जिला समन्वयक अजीत उपाध्याय एवं श्रावस्ती कल्चरल पार्टी संचालक शाहिद रज़ा ने नुक्कड़ जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमे गीतों एवं रोचक तथ्यों के माध्यम से आम लोगों को जागरूक किया गया। गीतों एवं रोचक प्रसंगों के माध्यम से ऐसे लोग जो मतदान की अर्हता रखते हैं, उन्हें 27 फरवरी 2022 को घर से बाहर निकलकर मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान करने के लिए जागरूक किया गया एवं मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई।         नुक्कड़ कार्यक्रम में शाहिद रजा ने गीत गाया, 27 फरवरी के दिना न भुलायो, डारे का वोटवा जरूर जायो, दादा जायो दीदी जायो, ननदी जायो भैया जायो, गीत से वहीं पर खड़े श्रोतागण झूम उठे।        इस अवसर पर सेमरी बाजार के मतदातागणों का जनसैलाब उपस्थित रहा।

थाना इकौना पर ग्राम प्रहरियों के साथ की गोष्ठी

Image
रुद्र नारायन तिवारी इंडिया रिपब्लिक न्यूज़ चैनल थाना इकौना में उप जिलाधिकारी इकौना  आर0पी0चौधरी व पुलिस उपाधीक्षक इकौना एम0पी0 शर्मा द्वारा थाना इकौना में नियुक्त ग्राम प्रहरियों की गोष्ठी की गई। गोष्ठी के दौरान पुलिस उपाधीक्षक द्वारा सर्वप्रथम उपस्थित सभी ग्राम प्रभारियों से कुशलक्षेम जाना तथा उनकी समस्याओं आदि के बारे में जानकारी लेते हुए निराकरण हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।  तत्पश्चात सभी को विधानसभा चुनाव 2022 के बारे में जानकारी दी गई।   पुलिस उपाधीक्षक इकौना द्वारा सभी को बताया गया कि आप लोग पुलिस विभाग के अभिन्न अंग है। आगामी दिनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिसमें गांव स्तर पर बहुत सारी समस्याएं उत्पन्न होती हैं। जिनको आप लोग सतर्क रहकर तत्काल संबंधित थाने पर सूचित करें। सभी लोग अपने पास थाना प्रभारी, बीट पुलिस अधिकारी सहित उच्चाधिकारीगणों के मोबाइल नंबर अपनी डायरी व मोबाइल में अवश्य फीड करे, जिससे कोई समस्या हो तो तत्काल फोन कर अपने अधिकारियों को समय से अवगत कराया जा सके। अपने दायित्वों व कर्तव्यों का सही से निर्वहन करते हुए कार्य क्षेत्र में सतर्क नजर रखते ह

वार्ड नंबर 05 में कोविड 19 वैक्सीनेशन का कैम्प का आयोजित किया गया

Image
वार्ड नंबर 01 ,02 ,03,04,05,06 एंड वार्ड नंबर 07 में वैक्सीनेशन का कैम्प लगाया गया कमाल अंसारी की खास रिपोर्ट, सिंगाही खीरी जनपद लाखीमपुर खीरी तहसील निघासन के कस्बा सिंगाही में वार्ड नंबर 05 सभासद प्रतिनिधि राहुल गुप्ता के वहां वैक्सीनेशन का कैम्प लगाया गया जहां वार्ड वासी आकर वैक्सीन लगवाए । आपको बता दें कि वार्ड नंबर 05 के सभासद प्रतिनिधि राहुल गुप्ता ने लोगो तक संदेश पहुंचाया की आज दिन बुधवार को वैक्सीन लगाई जा रही है और सभी लोग आकर वैक्सीन लगवाए । वार्ड वासी आकर वैक्सीन लगवा कर  गए ।इसी क्रम में वार्ड नंबर 05 में 170 डोजो का वैक्सीनेशन किया गया जिसमें कोविशिल्ड व कोवक्सीन दोनों प्रकार की वैक्सीन लगई गयी । आपको बता दे कि कस्बा सिंगाही में वार्ड नंबर 01 ,वार्ड नंबर 02 ,03 ,04,05,06 एंड वार्ड नंबर 07 में भी इसी प्रकार वैक्सीन लगाई गई जिसमें सभी वार्ड वासी लोगो ने मिलकर वैक्सीन लगवाई । वार्ड नंबर 05 में वैक्सीन लगाने वाली टीम जूनियर फार्मासिस्ट अभिषेक शर्मा ,जूनियर फार्मासिस्ट इरशाद अली ,जूनियर फार्मासिस्ट असहाब अंसारी , ओर वार्ड नंबर 01 से लेकर वार्ड नंबर 07 तक वैक्सीनेशन किया गया । ज

भैरमपुर, मोतीपुर ,मांझा आदि गाँवो में पूर्व प्रत्याशी मोहम्मद क़य्यूम ने जनसंपर्क किया

Image
कमाल अंसारी, निघासन खीरी जनपद लखीमपुर खीरी तहसील निघासन के कस्बा सिंगाही के अंतर्गत भैरमपुर मोतीपुर मांझा आदि गांव में पूर्व प्रत्याशी मोहम्मद क़य्यूम ने लोगो से मिलकर जनसंपर्क किया विधानसभा की जनता मोहम्मद क़य्यूम को पूरा समर्थन मिल रहा है और पूर्व प्रत्याशी मोहम्मद क़य्यूम ने लोगो से वादा लिया किया कि हम आप लोगो के साथ  दिन हो चाहे रात हो हम आपके साथ खड़े रहेंगे  ओर अबकी बार मिशन 2022 में आप लोगो का सहयोग रहा तो अखिलेश यादव जी की सरकार बन रही है । माननीय अखिलेश यादव जी की जीत हम सब की जीत समाजवादी पेंसन योजनाओ के लाभ ,विधवा पेंसन योजना का लाभ आदि सभी प्रकार का लाभ आपलोगो को मिलेगा । पूर्व प्रत्याशी मोहम्मद क़य्यूम ने मोतीपुर , भैरमपुर मांझा आदि गाँवो में जनसंपर्क कियाओर सम्मनित लोगो से मिले संदीप पाल,रनजीत चौहान, दीवान पाल ,सेवक राम बाबू, राम नरेश यादव, जगदीश चौहान, शरद प्रसाद, चौहान तोताराम पाल ,मतलूम हुसैन प्रभारी  आदि लोगो से मिले और पार्टी की बारे में चर्चा की इस दौरान पूर्व प्रत्याशी मोहम्मद क़य्यूम ,विषेस आमंत्रित सदस्य रिज़वान अहमद, गुड्डू उर्फ आज़म, मेराज गोरी ,क़य्यूम अली समाजसेवी आद

नवजात शिशु को प्लास्टिक में बंद करके कुड़ी पर फेंका!

इंडिया रिपब्लिक से जिला प्रभारी इमरान खान की रिपोर्ट कलयुगी मां ने नवजात शिशु को प्लास्टिक की पॉलिथीन में बंद कर कुड़ी पर फेंक दिया! जहां कुत्तों ने नवजात को नोच कर शत विषत कर दिया !  दरअसल आपको बता दें कि पूरा मामला बढ़ापुर के मोहल्ला ठाकुरान मछली बाजार के करीब का है ! जहां पर एक नवजात शिशु को कल यू गी मां ने पन्नी में बंद कर कुड़ी पर फेंक दिया ! जिसको कुत्तों ने पन्नी फाड़ कर नवजात के  स व को सत विषत कर दिया ! आमजन के अनुसार लगभग 7 या 8 माह का गर्भावस्था नवजात शिशु बताया जा रहा है! अचानक कुड़ी पर पहुंचे कुछ बच्चों ने कुत्तों को नवजात का सव को नो चते देखकर स्थानीय लोगों को खबर की जिससे वहां पर आसपास के कुछ लोग जमा हो गए !और बढ़ापुर पुलिस को सूचित कर दिया गया! सूचना पर थाना प्रभारी अनुज कुमार तोमर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स व को कपड़े में लपेट कर अपने साथ थाने ले गए और पंचनामा भरकर पुलिस ने नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया !गौरतलब है कि लगभग 9-10 माह पूर्व भी इसी जगह के आसपास एक नवजात को फेंका गया था! जिसको आसपास के लोगों ने जिंदा उठाकर पुलिस को सूचना की थी तब भी प
Image
जिलाधिकारी ने पोलिंग बूथों/मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण जिलाधिकारी ने आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के दिए निर्देश निर्वाचन के कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता स्वीकार नही होगी-जिलाधिकारी संवाददाता-राम आसरे प्रयागराज  जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार खत्री ने बुधवार को करछना, मेजा सहित कई पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पोलिंग बूथों पर मूलभूत सुविधाएं यथा पानी, बिजली, शौचालय एवं दिव्यांगजनों के लिए रैम्प आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सर्व प्रथम श्री बृजमंगल सिंह इण्टर कालेज करछना में व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा जो भी कमियां है, उसे तत्काल दुरूस्त कराये जाने के लिए कहा है। तत्पश्चात राजकीय बालिका इण्टर कालेज करछना, प्राथमिक विद्यालय वेन्दौ करछना, माॅडल प्राथमिक विद्यालय टिकुरी उरूवा, बद्रीनाथ तिवारी इण्टर कालेज मेजा रोड, पीएस तेदुआ कला मेजा प्रयागराज सहित कई पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सम्बंधित उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर बिज
Image
.जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्कूल/कालेजों के प्रबन्धकगणों के साथ बैठक सम्पन्न निर्वाचन कार्यों में लापरवाही या उदासीनता कत्तई क्षम्य नहीं होगा-जिलाधिकारी संवाददाता राम आसरे, प्रयागराज  निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए बुधवार को संगम सभागार में स्कूलों के प्रबन्धकों एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी को निर्वाचन कार्यों में सहयोग प्रदान करने को कहा तथा जिन कालेजों में जो भी बसे व अन्य वाहन है, आवश्यकतानुसार उसे निर्वाचन से सम्बद्ध किया जायेगा। उन्होंने सभी आरटीओ, एआरटीओ को निर्देशित किया है कि इसकी सूची बनाकर तैयार रखे तथा सबसे वार्ता कर सुनिश्चित कर ले। इसमें कोई लापरवाही या उदासीनता कत्तई क्षम्य नहीं होगा। इस अवसर पर उप निर्वाचन अधिकारी हर्षदेव पाण्डेय, समस्त एआरटीओ एवं कालेज के प्रबन्धकगण उपस्थित रहे।

श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी जी, पुण्यतिथि पर कोटि कोटि नमन

Image
राजीव द्विवेदी, रीवा मध्यप्रदेश श्रीयुत श्रीनिवास तिवारीजी (श्रीनिवास तिवारीजी का जन्म 17 सितंबर 1926 को रीवा राज्य के एक गाँव शाहपुर में मंगलदीन तिवारीजी और कौशल्या देवी के यहाँ हुआ था। वह रीवा जिले के एक गाँव तिवनी के मूल निवासी थे। तिवारीजी एक स्वतंत्रता सेनानी और एक स्वतंत्रता सेनानी थे। वकील जिन्होंने हिंदी में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री और दरबार कॉलेज, रीवा से एलएलबी के साथ स्नातक किया - तिवारीजी की मृत्यु 19 जनवरी 2018 को 91 वर्ष की आयु में हुई) रीवा, मध्य प्रदेश, भारत के एक राजनेता थे। मध्य प्रदेश राज्य की राजनीति में उनका लंबा करियर रहा। वह मध्य प्रदेश विधान सभा के छह बार सदस्य रहे। अपने अधिकांश राजनीतिक जीवन के लिए, वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य थे, और अपने युवा दिनों में सोशलिस्ट पार्टी और संयुक्ता सोशलिस्ट पार्टी में थे। उन्होंने 1952 और 1956 के बीच विंध्य प्रदेश विधान सभा के सदस्य के रूप में भी कार्य किया, इससे पहले कि यह मध्य प्रदेश में विलय हो गया। उन्होंने विलय का कड़ा विरोध किया और अपने राजनीतिक जीवन के दौरान विंध्य प्रदेश क्षेत्र को मध्य प्रदेश से अलग करने की

महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज में कोरोना टीकाकरण का हुआ आयोजन।

सुरसा/हरदोई:- ब्लाक सुरसा ग्राम सभा लालपालपुर स्थित कनेहटा गांव में महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज में वैक्सीनेशन कैंप का हुआ आयोजन। वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन स्कूल प्रबंधक महेंद्र पाल सिंह के आदेशानुसार किया गया। टीकाकरण कैंप में आए हुए सभी छात्र-छात्राओं व अध्यापकों ने बड़े ही जोश और उल्लास के साथ टीकाकरण करवाया और सभी को वैक्सीनेशन करवाने के लिए प्रेरित भी किया। महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज के अध्यापक आशुतोष सिंह ने बताया कि टीकाकरण 81 छात्र छात्राओं ने करवाया और सभी छात्र-छात्राओं में बड़ा जोश और उल्लास देखा गया। अध्यापक आशुतोष सिंह ने सभी देशवासियों से अपील की जल्द से जल्द सभी लोग वैक्सीनेशन करवा ले अभी हमें कोरोना की तीसरी लहर से भी लड़ाई लड़नी है। वैक्सीन अवश्य लगवाएं। टीकाकरण करने वाली टीम श्रीमती कमलेश कुमारी, रुचि देवी, सुनील कुमार, इन सभी ने अपनी जिम्मेदारियों का अच्छे से निर्वहन किया। इस अवसर पर श्रीमती लक्ष्मी सिंह, अभिषेक सिंह, आशुतोष सिंह, सौरभ श्रीवास्तव, बालेंद्र सिंह, प्रधानाचार्य सुनील श्रीवास्तव, पुष्पा त्रिवेदी, आदि उपस्थित रहे। इंडिया रिपब्लिक न्यूज के लिए हरदोई से जिला संवा

यूपी में सियासी पारी के उतार-चढ़ाव के साथ सर्दी का भी पारा लुढ़कता जा रहा है

महाराजगंज उत्तर प्रदेश इंडिया रिपब्लिक क्राइम रिपोर्टर संजय राज  की रिपोर्ट यूपी में चुनाव के साथ-साथ मौसम भी अपना मिजाज बदल रहा है यूपी का पारा इस सत्र के निचले स्तर तक पहुंचा गया  जिस मैं पूरे यूपी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं एक तरफ क्रोना अपना पैर पसार रहा है दूसरी तरफ यूपी का चुनाव की तैयारियां प्रशासन की चिंता का विषय बनता जा रहा है यहां  पर हल्की सर्द हवाओं ने पूरे प्रदेश में ठंड बढ़ा दिया सफर करना भी दुर्लभ हो गया है इस साल का ठंडक अपने निचले स्तर तक पहुंच गया है मौसम विभाग की बात माने तो अभी ठंडक बढ़ने के आसार दिखाई देते पढ़ रहे हैं  इस बार ऐसा महसूस हो रहा था कि ठंडक नहीं पड़ेगी लेकिन मौसम ने अपना मिजाज बदला और हल्की-हल्की हवाओं के साथ पूरे पूर्वांचल मैं ठंड का कहर बढ़ा दिया और कड़ाके की ठंड पूरे पूर्वांचल में दिखाई पड़ रही है मानो ऐसे में जनप्रतिनिधि व शासन प्रशासन के द्वारा कोई भी अलाव और कंबल जैसी व्यवस्थाएं नहीं की गई हैं जिसमें फुटपाथ पर रहने वाले व्यक्तियों  यात्रा करने वाले सवारी को काफी दिक्कतें हो रही हैं इससे आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है अलग-अलग जगहों की तस्वीरें आप

अज्ञात महिला का सर कुचला शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

Image
रिपोर्ट मो.आसिफ* औंछा/मैनपुरी:- उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी में उस समय सनसनी फैल गई जब  एक महिला का सर कुचला शव मिला सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी के लिए भेज दिया शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है  घटना औंछा थाना क्षेत्र की है मैनपुरी से एटा मार्ग पर नगला हार से कुछ ही दूरी पर बने प्रतीक्षालय के पास सड़क किनारे खाई में एक अज्ञात महिला उम्र लगभग 30 वर्ष का शव मिलने से सनसनी फैल गई सूचना मिलते ही औंछा पुलिस मौके पर पहुँच गई तथा अज्ञात शव की शिनाख्त करने में जुट गई खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है पुलिस ने शव को मोर्चरी के लिए मैनपुरी भेज दिया

27 वें दिन चला किसान शक्ति संगठन का धरनास, सहकारी गन्ना समिति ने धरना देकर किसान

Image
 रिपोर्टर नवीन गिरी, गोला गोकर्णनाथ ( खीरी)।  सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड में किसान शक्ति संगठन का बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड से पिछले और इस पेराई सत्र के गन्ना भुगतान की मांग को लेकर चल रहा किसानों का धरना 27 वें दिन भी चलता रहा। संगठन के अध्यक्ष पटेल श्री कृष्ण वर्मा ने कहा कि उनका धरना पिछले और इस पेराई सत्र के गन्ना भुगतान को लेकर चल रहा है जो गन्ना भुगतान लेने के बाद ही समाप्त होगा किंतु बजाज चीनी मिल बंद नहीं होगी। कहा कि कुछ किसान नेता निजी स्वार्थवश बजाज चीनी मिल बंद करवाना चाहते हैं किंतु कोई गन्ना किसान इस समय चीनी मिल बंद नहीं करने के पक्ष में नहीं है।  किसान नेता ने कहा कि जब उन्होंने सहकारी गन्ना विकास समिति में बजाज चीनी मिल अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों की वायदा खिलाफी के विरुद्ध धरना शुरू किया था तो वही किसान नेता चीनी मिल के पक्ष में खड़े थे अब जब गन्ना किसानों ने उनको कटघरे में खड़ा किया तो वह चीनी मिल बंद कराने का प्रयास कर रहे हैं किंतु चीनी मिल किसी भी स्थिति में बंद नहीं होने दी जाएगी। कहा कि उन्होंने हमेशा किसानों को भुगतान दिलाने के लिए संघर्ष किया ह

कुशवाहा संघ ने साहित्यकार दया प्रकाश सिन्हा का पुतला फुका।

सरिया, रिपोर्टर-रवि सिंह कुशवाहा संघ प्रखंड इकाई सरिया के द्वारा सम्राट अशोक के खिलाफ दया प्रकाश सिन्हा के आपत्तिजनक टिप्पणी के विरुद्ध पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित की गई जिसमें बतौर मुख्य अतिथि गांडेय विधानसभा के पूर्व विधायक प्रो जय प्रकाश वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में कांग्रेस नेता श्री बासुदेव वर्मा, राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित एवं सरिया प्रमुख रामपति प्रसाद एवं सांसद प्रतिनिधि श्री मनोज महतो उपस्थित थे  ! पुतला दहन कार्यक्रम सरिया अस्पताल से रैली  के शक्ल में निकलकर विवेकानंद चौक पहुंची तथा दया प्रकाश सिन्हा के द्वारा दिए गए आपत्तिजनक टिप्पणी के विरुद्ध में मुख्य अतिथि प्रो जय प्रकाश वर्मा ने कहा की दया प्रकाश सिन्हा जो एक लेखक और साहित्यकार है उनके द्वारा चक्रवर्ती सम्राट अशोक को एक क्रूर शासक औरगजेब से तुलना करना मानसिक दिवालियापन का परिचायक है ऐसे लेखक को रांची काके हॉस्पिटल (पागल खाना हॉस्पिटल )में भर्ती कराने की जरूरत है तथा इन्हे दिए गए पदम् श्री आवार्ड को सरकार वापस लें क्योंकि सम्राट अशोक के शासनकाल को स्वर्ण काल कहा जाता है उस समय की GDP  पूरी दुनिया का 33% था ! सम्

माली में फंसे झारखण्ड के 33 मज़दूर,सोशल मीडिया के ज़रिये वतन वापसी की गुहार

Image
बगोदर, रिपोर्टर-रवि सिंह गिरिडीह जिला और हजारीबाग से ताल्लुक रखने वाले 33 मजदूरों ने साउथ अफ्रीका के माली से अपने वतन वापसी की गुहार लगाई हैं।सोशल मीडिया के माध्यम से सभी मजदूरों ने भारत सरकार व झारखंड सरकार के नाम त्राहिमाम संदेश भेजा है।कंपनी की ओर से पिछले तीन महीने का वेतन नहीं मिलने से दाने-दाने के लिए मोहताज हैं।बता दें,कि यह कोई पहला मौका नही है जब दलालों के चक्कर में पड़कर गरीब तबक़े के लोग विदेशों में फसे  हैं।पूर्व में भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं। इस मामले में भी ब्रोकर इन मजदूरों को ज्यादा पैसे कमाने का लालच देकर साउथ अफ्रीका के माली पहुँचा दिया।लेकिन जब वहाँ काफी कम मेहनताने पर काम कराया जाने लगा तो मजदूर अपने को ठगे से महसूस करने लगे,और वतन  वापसी की गुहार लगा रहें हैं।वहीं प्रवासी मजदूरों के हित में कार्य करने वाले समाजसेवी सिकन्दर अली ने कहा कि यह पहला मौका नहीं है जब दलालों के चक्कर में पड़ कर गरीब तबक़े के लोग विदेशों में फंस जाते हैं और पूर्व में भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिसमें दलाल द्वारा मजदूरों को ज्यादा रुपए कमाने का लालच देकर विदेशो में भेज देते हैं और वे विदेश

सद् भावना एवं कौमी एकता प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष रीवा ग्रामीण राजू सिंह सेंगर के आवास पर भेट

Image
प्रवास पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष भगत पूर्व विधायक डॉक्टर आई एम पी वर्मा _सांसद देवराज सिंह पटेल आगामी प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री आगमन बैठक की तैयारी  जिला कांग्रेस कमेटी रीवा ग्रामीण अध्यक्ष त्रियुगीनारायण शुक्ला भगत मऊगंज के तीन बार रह चुके पूर्व विधायक डॉक्टर आई एम पी वर्मा एवं पूर्व सांसद देवराज सिंह पटेल कांग्रेस के सदस्यता अभियान को लेकर मऊगंज के प्रवास पर पहुंचे सदस्यता अभियान कार्यक्रम के पश्चात जिला कांग्रेस कमेटी रीवा ग्रामीण सद् भावना एवं कौमी एकता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राजू सिंह सेंगर के आवास पर  सौजन्य भेंट कांग्रेस के सिपाहियों को मजबूत करने को लेकर चर्चा की गई साथ में महिला सेवादल रीवा ग्रामीण अध्यक्ष  अरुणा तिवारी सद् भावना प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष कृष्णदास चौरसिया  जिला महामंत्री महेंद्र पटेल  उपस्थित रहे
Image
 रिपोर्टर नवीन गिरी 16 जनवरी के आंदोलन के लिए किसानों ने सजाई ट्रैक्टर ट्रालियां  आंदोलन होगा पर बंद नहीं होगी चीनी मिल  ट्रैक्टर ट्राली के साथ खड़े किसान शक्ति संगठन के पदाधिकारी गोला गोकर्णनाथ (खीरी)। गन्ना भुगतान की मांग को लेकर किसान शक्ति संगठन का धरना 25 वे दिन भी जारी रहा किसानों ने अपनी ट्रैक्टर ट्राली पर झंडे लगाकर 16 जनवरी के आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी है। किसान शक्ति संगठन के अध्यक्ष पटेल श्री कृष्ण वर्मा ने कहा है कि उनका आंदोलन शांतिपूर्ण होगा और किसी भी परिस्थिति में बजाज चीनी मिल बंद नहीं होगी । पटेल श्री कृष्ण वर्मा ने कहा कि किसानों के हमदर्द चौधरी चरण सिंह ने जनता पार्टी की सरकार में 30 दिसंबर 1978 को चीनी उपक्रम प्रबंधक ग्रहण अधिनियम 1978 संसद के दोनों सदनों में पारित करवाया था जिसमें चीनी मिल न चलाने पर सरकार को चीनी मिल अधिग्रहण कर चलाने का अधिकार दिया गया था किंतु नरेंद्र मोदी सरकार ने 15 मार्च वर्ष 2015 में संसद के बजट सत्र में 27 दिनों के साथ यह बिल भी वापस ले लिया अब सरकार के पास चीनी मिल अधिग्रहित कर चलाने के लिए कोई भी अधिकार नहीं है। किसान नेता ने कहा कि जो

श्री राम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी ने स्कॉलरशिप प्रोग्राम का किया आयोजन

Image
छतरपुर : श्री राम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी लवकुश नगर में स्कॉलरशिप प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय बच्चों ने हिस्सा लिया कार्यक्रम के दौरान श्री राम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर प्रतीक मिश्रा ने बच्चो को प्रशस्ति पत्र एवम पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया वही श्री राम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर अतुलेश मिश्रा एवं कैसियर यज्ञदत्त तिवारी मौजूद रहे।।
Image
  भाजपा जिला महामंत्री ने किया लाभार्थियों से जनसम्पर्क  लोकेशन शाहबाद हरदोई रिपोर्टर अमित त्रिपाठी हरदोई खबर विस्तार से  भाजपा संगठन के निर्देश पर आज प्रदेश भर में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा  बूथ पर लाभार्थी सम्पर्क अभियान चलाया गया इसी क्रम में भाजपा जिला महामंत्री सत्येन्द्र राजपूत ने आज शाहाबाद विधानसभा के बूथ नंबर 99 व 100 पर लाभार्थियों से सम्पर्क किया अपने सम्पर्क अभियान में उन्होंने भाजपा सरकार में योजनाओं का लाभ पाने वाले लोगों को रोली अक्षत का तिलक लगा उनसे 2022 के चुनाव में भाजपा के लिये आशीर्वाद मांगा। अपने सम्पर्क अभियान में उन्होनें लाभार्थियों को केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलायी गई योजनाओं के बारे बताया तथा उत्तर प्रदेश के चहुमुखी विकास के लिये भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुये कहा कि समाज की अंतिम पंक्ति में खडें हर व्यक्ति को समाज की मुख्य धारा में लाने का नाम ही भारतीय जनता पार्टी है। सम्पर्क अभियान में उनके साथ भाजपा युवा मोर्चे के अध्यक्ष दौलतराम राठौर उपाध्यक्ष अजहर नबाज तथा भाजपा बूथ अध्यक्ष अरविन्द गौतम मौजूद रहे।
  गोला में सहकारी गन्ना विकास समिति 22 दिसंबर से किसान शक्ति  संगठन के जिला अध्यक्ष धरने पर बेठे है गन्ना का सम्पूर्ण भुगतान न हुआ तो 16 जनवरी को  नया कार्यक्रम करने की दी चेतावनी गोला गोकरननाथ खीरी सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड गोला खीरी मे किसान शक्ति संगठन के जिला अध्यक्ष पटेल  श्री कृष्ण वर्मा ने कहा कि हम लोग 22 तारीख से शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन कर रहे हैं जिसमें 31 दिसंबर को गन्ना अधिकारी आए और बताया कि 15 जनवरी तक गन्ना का  पूर्ण भुगतान  कर दिया जाएगा आज  हम लोग  23 दिन से बैठे हुए हैं नाही कोई अधिकारी बात करने के लिए आया है और ना ही अभी तक गन्ने का भुगतान हुआ है जिला अध्यक्ष ने  समस्त देशवासियों एवं किसान भाइयों और  पत्रकार बंधुओं को मकर सक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए कहां की अगर 15 तारीख तक गन्ना भुगतान नहीं हुआ तो 16 जनवरी को हम लोग कुछ नया कार्यक्रम करेंगे जिसमें ना ही कोई सरकारी नुकसान होगा और ना ही कोई चीनी कंपनी को नुकसान होगा सिर्फ अधिकारियों को परेशान करने का कार्यक्रम होगा जिसमें मुख्य रुप से रविंद्र वर्मा , संतोष कुमार , शिवदयाल वर्मा, राधेश्याम , परमेश्वर दीन ,
Image
 चोरी की बढ़ती वारदातों को लेकर एसडीओपी को दिया गया मांग पत्र रीवां__मऊगंज  बीते एक माह से मऊगंज थाना अंतर्गत चोरी की  दर्जनों घटनाएं हुई है वर्तमान थाना प्रभारी की उदासीनता के चलते एक भी चोरी की घटनाओं का खुलासा  तो दूर चोरी की घटना में पीड़ितों द्वारा कई दिनों तक थाने के चक्कर लगाने के बाद भी एफ आई आर दर्ज नहीं की गई  चोरी के संबंध में पीड़ितों द्वारा लिखित आवेदन भी स्वीकार नहीं किए गए वहीं बिना घटनास्थल पहुंचे जांच किए ही चोरी के सामानों की खरीदी बिक्री की रसीद जी एस सटी सहित दस्तावेज मांगने के बहाने आवेदन ही स्वीकार नहीं किए जाते जबकि पूर्व थाना प्रभारी के रहते कस्बे में चोरी की घटनाओं एवं बाधित यातायात में कमी आई थी  वर्तमान थाना प्रभारी एवं पुलिस की ढुलमुल कार्यवाही के चलते चोरों के हौसले बुलंद हैं वहीं आम जनता पुलिस का सहयोग न मिलने से भयभीत है पीड़ितों एवं आम जनता द्वारा थाना प्रभारी को फोन लगाए जाने पर फोन नहीं उठाया जाता चोरी की सूचना देने के बाद भी पुलिस घटनास्थल पर तत्काल जाना भी उचित नहीं समझती वही पीड़ितों ने एसडीओपी मऊगंज  शैलेन्द्र शर्मा पर भरोसा जताते हुए  मांग पत्र दे

दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

Image
युवा खिलाड़ियों ने दिखाया अपना जौहर कछौना (हरदोई) । कस्बा स्थित जूनियर हाई स्कूल मैदान पर ब्लॉक स्तर की दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज मंगलवार को हुआ। ब्लॉक क्षेत्र के युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने आयोजित विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर अपने खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। नेहरू युवा केन्द्र के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ क्षेत्र के जाने-माने समाजसेवी डॉक्टर वर्मा ने फीता काटकर किया। प्रतियोगिता के पहले ही दिन मैदान दर्शकों से खचाखच भरा रहा   मैदान पर सीनियर और जूनियर वर्ग की दौड़, कबड्डी लंबीकूद, ऊंचीकूद, वॉलीबॉल आदि प्रतियोगिताओं के मुकाबले हुए। कबड्डी का पहला मुकाबला सुजानपुर और कछौना की टीम के बीच खेला गया जिसमें सुजानपुर की टीम ने कछौना की टीम को 23 अंकों के भारी अंतर से हराया। वही कबड्डी के एक अन्य कड़े मुकाबले में बालामऊ की टीम ने कमालपुर को हराकर जीत दर्ज की। वालीबाल प्रतियोगिता का पहला मैच रेलवे स्टेशन और कलौली की टीमों के बीच खेला गया जिसमें रेलवे स्टेशन की टीम ने एकतरफा जीत दर्ज की। बालामऊ और गाजू की टीमों के बीच खेले गए मुकाब

3 दिन से घायल अवस्था में पड़ा बछड़ा जिम्मेदार बने अनजान

निघासन के ब्लॉक के पीछे काफी दिनों से घायल अवस्था में बछड़ा पड़ा हुआ हैं। जिम्मेदार अधिकारी  भी सो रहे चैन की नींद जबकि ब्लॉक के पीछे ही कुछ दूरी पर  घायल अवस्था में पड़े बछड़े पर जिम्मेदार अधिकारियों की नजर नहीं पड़ रही।इससे साफ पता लगाया जा सकता हैं। कि किस तरह जिम्मेदार लोग गोवंश की देखरेख कर रहे हैं। वही योगी सरकार भी गोवंश की रक्षा व देखरेख के  लिए लाखों रुपए खर्च कर रहे है।जो लोगों को गोवंश की रक्षा की  करने के लिए लगाए गए हैं।3 दिन से घायल अवस्था में पड़े बछड़े की तस्वीर आने के बाद सारी पोल खोलकर रख दी गोवंश की रक्षा के लिए सरकार द्वारा रुपए खर्च किए जा रहे हैं उस पर केवल कुछ लोग हाथ साफ कर रहे हैं और नहीं दे रहे गोवंश पर ध्यान ब्लॉक के पीछे काफी दिनों से घायल अवस्था में पड़े बछड़े की तस्वीर सामने आने बाद इन लोगो द्वारा गोवंश की रक्षा व देखभाल की सारी पोल खोल के रख दी है।आखिर कब तक चलेगा ऐसा। यूपी हेड संदीप शाक्य

राजधानी लखनऊ में आचार संहिता लागू रात्रि 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक रहेगा रात्रि कर्फ्यू

Image
प्रदेश में आचार्य संहिता लगते हैं पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है कमिश्नर डीके ठाकुर के दिशा निर्देश के चलते हैं लखनऊ के सभी थानों को आदेशित किया गया है कि जितने भी लाइसेंस धारी असला हैं सब को जप्त किया जाए गरीब मजदूर  और  कमजोर को परेशान ना किया जाए यदि कोई दबंगई करते दिखाई पड़े तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो बताया यह भी जा रहा है की लखनऊ में अभी तकरीबन 40 एसीपी को प्रमोट करने के बाद उनको डिप्टी एसपी नियुक्त किया गया है चुनाव को देखते हुए सभी थानों की पुलिस सतर्क है मास्क और सोशल के बीच ठाकुरगंज थाना अंतर्गत भूहर चौकी प्रभारी निरीक्षक परवेज और उनकी टीम द्वारा देखा गया की जहां पर रोड के किनारे जितने भी होल्डिंग और बैनर लगे थे उन सबको हटा दिया गया है। रिपोर्ट अब्दुल रहीम आज़ाद