भैरमपुर, मोतीपुर ,मांझा आदि गाँवो में पूर्व प्रत्याशी मोहम्मद क़य्यूम ने जनसंपर्क किया

कमाल अंसारी, निघासन खीरी


जनपद लखीमपुर खीरी तहसील निघासन के कस्बा सिंगाही के अंतर्गत भैरमपुर मोतीपुर मांझा आदि गांव में पूर्व प्रत्याशी मोहम्मद क़य्यूम ने लोगो से मिलकर जनसंपर्क किया विधानसभा की जनता मोहम्मद क़य्यूम को पूरा समर्थन मिल रहा है और पूर्व प्रत्याशी मोहम्मद क़य्यूम ने लोगो से वादा लिया किया कि हम आप लोगो के साथ  दिन हो चाहे रात हो हम आपके साथ खड़े रहेंगे  ओर अबकी बार मिशन 2022 में आप लोगो का सहयोग रहा तो अखिलेश यादव जी की सरकार बन रही है । माननीय अखिलेश यादव जी की जीत हम सब की जीत समाजवादी पेंसन योजनाओ के लाभ ,विधवा पेंसन योजना का लाभ आदि सभी प्रकार का लाभ आपलोगो को मिलेगा । पूर्व प्रत्याशी मोहम्मद क़य्यूम ने मोतीपुर , भैरमपुर मांझा आदि गाँवो में जनसंपर्क कियाओर सम्मनित लोगो से मिले संदीप पाल,रनजीत चौहान, दीवान पाल ,सेवक राम बाबू, राम नरेश यादव, जगदीश चौहान, शरद प्रसाद, चौहान तोताराम पाल ,मतलूम हुसैन प्रभारी  आदि लोगो से मिले और पार्टी की बारे में चर्चा की इस दौरान पूर्व प्रत्याशी मोहम्मद क़य्यूम ,विषेस आमंत्रित सदस्य रिज़वान अहमद, गुड्डू उर्फ आज़म, मेराज गोरी ,क़य्यूम अली समाजसेवी आदि लोगो उपास्थि रहे ।

Comments

Popular posts from this blog