प्राथमिक विद्यालय महुआपाटन में किया गया टीकाकरण
ब्यूरो चीफ देवरिया*
*भोला यादव विकास*
देवरिया जनपद के तरकुलवा विकास खण्ड अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी अमित कुमार के नेतृत्व में आज ग्राम सभा महुआपाटन के प्राथमिक विद्यालय मे टीकाकरण किया गया। एनम सीमा यादव ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है। इसके लिए लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है। आज स्वास्थ्य विभाग टीम के द्वारा समय लगभग 2 बजे तक 18 + के उपर 40 लोगों का कोविशिल्ड,एवं कोवैक्सीन, का टीकाकरण किया गया। एनम सीमा यादव ने कहा कि कोरोना टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। वैक्सीन के प्रति जो अफवाहें फैलाई जा रही हैं, वह पूरी तरह से निराधार हैं। इस टीकाकरण मे इस टीकाकरण में एनम सीमा यादव, ग्राम विकास अधिकारी रवि श्रीवास्तव,पंचायत सहायक अमॄता कुमारी, साहिना खातून, सौरभ जायसवाल,कौशर जहां, आशा गीता देवी, ऊषा देवी आंगनबाड़ी,ऊषा देवी, सुनीता देवी सफाईकर्मी राजकुमार, हरेंद्र, रामनरेश, हरेंद्र ड्यूटी पर मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment