चोरी की बढ़ती वारदातों को लेकर एसडीओपी को दिया गया मांग पत्र

रीवां__मऊगंज 



बीते एक माह से मऊगंज थाना अंतर्गत चोरी की  दर्जनों घटनाएं हुई है वर्तमान थाना प्रभारी की उदासीनता के चलते एक भी चोरी की घटनाओं का खुलासा  तो दूर चोरी की घटना में पीड़ितों द्वारा कई दिनों तक थाने के चक्कर लगाने के बाद भी एफ आई आर दर्ज नहीं की गई  चोरी के संबंध में पीड़ितों द्वारा लिखित आवेदन भी स्वीकार नहीं किए गए वहीं बिना घटनास्थल पहुंचे जांच किए ही चोरी के सामानों की खरीदी बिक्री की रसीद जी एस सटी सहित दस्तावेज मांगने के बहाने आवेदन ही स्वीकार नहीं किए जाते जबकि पूर्व थाना प्रभारी के रहते कस्बे में चोरी की घटनाओं एवं बाधित यातायात में कमी आई थी  वर्तमान थाना प्रभारी एवं पुलिस की ढुलमुल कार्यवाही के चलते चोरों के हौसले बुलंद हैं वहीं आम जनता पुलिस का सहयोग न मिलने से भयभीत है पीड़ितों एवं आम जनता द्वारा थाना प्रभारी को फोन लगाए जाने पर फोन नहीं उठाया जाता चोरी की सूचना देने के बाद भी पुलिस घटनास्थल पर तत्काल जाना भी उचित नहीं समझती वही पीड़ितों ने एसडीओपी मऊगंज  शैलेन्द्र शर्मा पर भरोसा जताते हुए  मांग पत्र देकर चोरी के संबंध में एफ आई आर दर्ज कर जांच पर कार्रवाई की मांग की  है पीड़ितों की तरफ से चोरी के संबंध में दिए गए आवेदन पर थाने में पदस्थ मुंशी द्वारा अभद्र तरीके से गोल मटोल जवाब देकर चले जाने को कह दिया जाता है विगत कई महीनों से थाना प्रभारी की देखरेख में पुलसिंग व्यवस्था ठीक नहीं चल रही है आम जनमानस का पुलिस पर से भरोसा दिनों दिन घटता जा रहा है जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को इस ओर ध्यान देने की सख्त जरूरत है ।चोरी के संबंध में जानकारी मिली है गश्त बढ़ा दी गई है जल्द कार्रवाई कर खुलासा किया जाएगा।

शैलेन्द्र शर्मा, एसडीओपी मऊगंज

Comments

Popular posts from this blog