नवजात शिशु को प्लास्टिक में बंद करके कुड़ी पर फेंका!

इंडिया रिपब्लिक से जिला प्रभारी इमरान खान की रिपोर्ट


कलयुगी मां ने नवजात शिशु को प्लास्टिक की पॉलिथीन में बंद कर कुड़ी पर फेंक दिया! जहां कुत्तों ने नवजात को नोच कर शत विषत कर दिया !

 दरअसल आपको बता दें कि पूरा मामला बढ़ापुर के मोहल्ला ठाकुरान मछली बाजार के करीब का है ! जहां पर एक नवजात शिशु को कल यू गी मां ने पन्नी में बंद कर कुड़ी पर फेंक दिया ! जिसको कुत्तों ने पन्नी फाड़ कर नवजात के  स व को सत विषत कर दिया ! आमजन के अनुसार लगभग 7 या 8 माह का गर्भावस्था नवजात शिशु बताया जा रहा है! अचानक कुड़ी पर पहुंचे कुछ बच्चों ने कुत्तों को नवजात का सव को नो चते देखकर स्थानीय लोगों को खबर की जिससे वहां पर आसपास के कुछ लोग जमा हो गए !और बढ़ापुर पुलिस को सूचित कर दिया गया! सूचना पर थाना प्रभारी अनुज कुमार तोमर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स व को कपड़े में लपेट कर अपने साथ थाने ले गए और पंचनामा भरकर पुलिस ने नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया !गौरतलब है कि लगभग 9-10 माह पूर्व भी इसी जगह के आसपास एक नवजात को फेंका गया था! जिसको आसपास के लोगों ने जिंदा उठाकर पुलिस को सूचना की थी तब भी पुलिस ने नवजात शिशु को बाल संग्रह हॉल बरेली भिजवाया गया था!

Comments

Popular posts from this blog