गन्ना भुकतान के बाद गन्ना किसानों ने 32 वे दिन समाप्त किया धरना!

 रिपोर्टर नवीन गिरी

अध्यक्ष बोले गन्ना भुगतान न होने तक गांव गांव चलेगा आंदोलन

गोला गोकर्णनाथ (खीरी)। सहकारी गन्ना विकास समिति मे किसान शक्ति संगठन के बैनर तले गन्ना भुगतान की मांग को लेकर चल रहा धरना कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण 32वें दिन समाप्त हो गया अब भुगतान की मांग को लेकर गांव गांव आंदोलन चलेगा।

 



 किसान शक्ति संगठन के अध्यक्ष पटेल श्री कृष्ण वर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर अब काफी तेज हो गई है इसलिए किसानों  के स्वास्थ्य रक्षा के लिए उनके संगठन और किसानों ने सहकारी गन्ना विकास समिति में चल रहा धरना स्थगित करने का निर्णय लिया है , लेकिन पिछले पेराई सत्र और इस पेराई सत्र का भुगतान न होने तक गांव गांव आंदोलन चलेगा।

   पटेल श्री कृष्ण वर्मा ने भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक रमाशंकर राम पर किसानों को एसक्रो अकाउंट में धनराशि न आने की बात कहकर गुमराह करने का आरोप लगा कर कार्यवाही की मांग की है जबकि एसक्रो अकाउंट से ही रात्रि में63 करोड़ 29 लाख 35 हजार रुपए नेफ्ट से गन्ना किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर किए गए हैं। गन्ना आयुक्त कार्यालय और बजाज हिंदुस्तान के नोएडा कारपोरेट ऑफिस के वरिष्ठ अधिकारी एबी सिंह ने बताया है कि दो फरवरी को बजाज ग्रुप की 14 चीनी मिलों के गन्ना किसानों के एसक्रो अकाउंट में  500 करोड़ रुपए सरकार द्वारा भेजे जाएंगे ।किसान नेता पटेल श्री कृष्ण वर्मा ने सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों से अपील की है कि गन्ना किसानों का जल्द भुगतान करवाया जाए सरकार अब भुगतान से परेशान किसानों के धैर्य की और परीक्षा न ले ।

शनिवार को धरने पर श्री कृष्ण वर्मा, परमेश्वर दीन, राहुल वर्मा, शिवदयाल वर्मा, सालिकराम वर्मा ,भारत लाल, रविंद्र कुमार, सियाराम ,सर्वेश कुमार वर्मा, जय सिंह यादव, जीवनलाल  मनोज कुमार सहित काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog