_गणतंत्र दिवस के मौके पर कोविड-19 के दिशा निर्देशानुसार बड़े उत्साह के साथ मनाया गया पर्व
लोकेशन _डभौरा, संवाददाता _राकेश दुबे
डभौरा थाना प्रभारी शिवांगी जी गर्ग द्वारा किया गया ध्वजारोहण
जिसमें एसआई साकेत जी यस आई यस पी तिवारी एसआई विरेंद्र वर्मा एवं समस्त पुलिस स्टाप के मौजूदगी मे ग्राम रक्षा समिति अध्यक्ष थाना अनुभाग डभौरा वैभव कुमार केशरवानी की पूरी रक्षा समिति की टीम उपस्थित रहीं जिसमें प्रमुख रुप से विष्णु कांत दुबे कंचन सिंह आदित्य अहिरवार ज्ञान चंद गुप्ता संतोष वर्मा बसंत लाल कोल दिनेश प्रजापति मुरलीधर साहू प्रदीप द्विवेदी एवं महिला सक्रिय कार्यकर्ता उषा रानी विमला पंचवटी निशा गीता एवं समस्त नगर रक्षा समिति के सदस्य उपस्थित रहे कार्यक्रम मे अध्यक्ष वैभव केसरवानी द्वारा सर्वप्रथम भारत देश नायक महात्मा गांधी को माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करने के पश्चात सभी क्षेत्र वासियों गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी तत्पश्चात श्री अध्यक्ष ने रक्षा समिति एक्ट 1999 के तहत कई तरह की महत्वाकांक्षी योजना का जिक्र करते हुए कहां की करोना कोविड-19 में हमारे कई जवान सेवा करते हुए शहीद हुए हैं उनको भी शहीद का दर्जा दिया जाए एवं रक्षा समिति सैनिकों को बीमा बैच नंबर शस्त्र लाइसेंस ड्यूटी के दौरान रक्षा समिति के सैनिकों को पुलिस की तरह लोक सेवा के तौर पर सभी अधिकार के हनन को वापस लेने हेतु प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री श्री चौहान जी महोदय जी का ध्यान आकर्षित कराते हुए एवं मध्य प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारी आदरणीय डीजीपी साहब को भी रक्षा समिति के अधिकारियों को लेकर बहुत मार्मिक संवेदना के साथ अपने उद्बोधन में सभी तरह के बात रखते हुए अपने रीवा जिला टीम के रक्षा समिति महिला पुरुष सैनिकों को अथक प्रयास मेहनत लगन को देखते हुए सभी जवान साथियों को उत्कृष्ट कार्य करने पर बधाई एवं निरंतर विश्वास के साथ देश सेवा सहयोग हेतु आभार व्यक्त किए
Comments
Post a Comment