काकोरी पुलिस को चेकिंग के दौरान मिले कार में ढाई लाख रुप
लोकेशन... जेहटा काकोरी लखनऊ
संवाददाता अब्दुल रहीम आजाद
आपको बता दें आदर्श चुनाव आचार संहिता नजर में रखते हुए लखनऊ के कई चौराहों पर गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी इसी चेकिंग के दौरान FST प्रभारी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार हमराह उपनिरीक्षक श्री अभिमन्यु कुमार सिंह की टीम के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तभी समय तकरीबन 12:00 बजे लखनऊ की तरफ से आ रही गाड़ी suv300up32Lw6664 को रो कर चेक किया तो गाड़ी में चला रहे वाहन स्वामी ने अपना नाम हिमांशु कुमार पुत्र श्री प्रमोद कुमार निवासी क्यों अपार्टमेंट निकट पीजीआई थाना लखनऊ बताया गया पुलिस ने ढाई लाख रुपए कब्जे में लेकर उचित कार्रवाई की गई..
गिरफ्तार करने वाली टीम में
1 प्रभारी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार FST
2 उप निरीक्षक श्री अभिमन्यु कुमार कोतवाली काकोरी लखनऊ
3 कांस्टेबल अजय कुमार
4 कांस्टेबल सलीम
5 हेड कांस्टेबल कोसो राम मौजूद रहे
Comments
Post a Comment