3 दिन से घायल अवस्था में पड़ा बछड़ा जिम्मेदार बने अनजान
निघासन के ब्लॉक के पीछे काफी दिनों से घायल अवस्था में बछड़ा पड़ा हुआ हैं। जिम्मेदार अधिकारी भी सो रहे चैन की नींद जबकि ब्लॉक के पीछे ही कुछ दूरी पर घायल अवस्था में पड़े बछड़े पर जिम्मेदार अधिकारियों की नजर नहीं पड़ रही।इससे साफ पता लगाया जा सकता हैं। कि किस तरह जिम्मेदार लोग गोवंश की देखरेख कर रहे हैं। वही योगी सरकार भी गोवंश की रक्षा व देखरेख के लिए लाखों रुपए खर्च कर रहे है।जो लोगों को गोवंश की रक्षा की करने के लिए लगाए गए हैं।3 दिन से घायल अवस्था में पड़े बछड़े की तस्वीर आने के बाद सारी पोल खोलकर रख दी
गोवंश की रक्षा के लिए सरकार द्वारा रुपए खर्च किए जा रहे हैं उस पर केवल कुछ लोग हाथ साफ कर रहे हैं और नहीं दे रहे गोवंश पर ध्यान ब्लॉक के पीछे काफी दिनों से घायल अवस्था में पड़े बछड़े की तस्वीर सामने आने बाद इन लोगो द्वारा गोवंश की रक्षा व देखभाल की सारी पोल खोल के रख दी है।आखिर कब तक चलेगा ऐसा।
यूपी हेड संदीप शाक्य
Nice 👍👍
ReplyDelete