S D कोचिंग सेंटर के अध्यापक द्वारा बहुत ही हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस

ब्यूरो चीफ देवरिया, विकास कुमार भोला


देवरिया । बुधवार को 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्राम सभा तरकुलवा टोला मदारीपटी  मे S D कोचिंग सेंटर के नन्हे मुन्ने छोटे एवं बड़ों के द्वारा बहुत ही  हर्षोल्लास से झंडारोहण कर   गणतंत्र दिवस मनाया गया । जिसके मुख्य अतिथि डाक्टर रामप्यारे सिह एवं विशिष्ट कोटेदार शिवकुमार ने झंडारोहण किया । झंडारोहण पश्चात सभी द्वारा राष्ट्रगान गाया गया । मुख्य अतिथि ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुये राष्ट्र की सेवा तन, मन, धन से करते हुये भारतीय तिरंगे का सम्मान करने का संकल्प दिलाया, उन्होंने कहा इस तिरंगे के लिये सैकड़ों क्रांतिकारियों ने अपना बलिदान दे दिया, इसलिये इस भारतीय तिरंगे का सम्मान हम सभी को, हर वर्ग के लोंगों को करना चाहिये क्योंकिं तिरंगा जाति पाति या भेदभाव करना नही सिखाता । 

इस दौरान कार्यक्रम आयोजक सद्दाम सर, उदयभान सर, आरपी सर,नितिश सिंह मंटू सिंह,दीपक सर, अशोक गुप्ता सोनू सर, सुमन मैडम,सुधा मैडम,शालिनी मैडम, एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog