रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार, लोकायुक्त ने की कार्यवाही

लोकेशन मैहर मध्य प्रदेश 

रिपोर्ट तेज प्रताप कचेर 

 लोकायुक्त टीम ने मैहर में पलौहा हल्का पटवारी महादेव महावासी को 2000 की रिश्वत लेते मैहर ओवर ब्रिज के नीचे किया ट्रैप किया गया पटवारी द्वारा जमीन के सीमांकन के लिए मांगी गई थी रिश्वत जिस पर उमेश द्विवेदी ने द्वारा लोकायुक्त में शिकायत की गई थी। रीवा लोकायुक्त के द्वारा आज सुबह 15 सदस्य टीम मैहर पहुंची मैहर पहुंचकर दो हजार की रिश्वत मांगने वाले पटवारी महादेव 89 के घर में दबिश दी और दो हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पटवारी को धर दबोचा पटवारी द्वारा विगत 6 माह पूर्व से 5000 की रिश्वत शिकायतकर्ता उमेश द्विवेदी से मांगी जा रही थी जिस पर बारगेनिंग करते हुए 2000 में बात बनी दो हजार की रिश्वत देते हुए लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को गिरफ्तार किया उमेश द्विवेदी द्वारा बताए गए की 6 माह पूर्व आवेदन लगाया था कि उनकी जमीन का सीमांकन किया जाए जिसके एवज में पटवारी द्वारा 5000 की रिश्वत मांगी गई थी इस संबंध में फरियादी ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन सतना कलेक्टर मैहर एसडीएम से इसकी शिकायत पूर्व में की थी जिसमें किसी प्रकार की कार्रवाई होते ना देख फरियादी ने लोकायुक्त में जाने का फैसला किया जिसके फल स्वरुप रीवा लोकायुक्त में मैहर में दबिश देकर पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

Comments

Popular posts from this blog