हेपेटाइटिस- बी टीकाकरण एन जी ओ न्यू लोकप्रिय जनकल्याण आगरा द्वारा संपन्न

लोकेशन बिरसिंहपुर, रिपोर्टर राजीव चक्रवर्ती

 


अपरहान्य 12:00 बजे से डॉ दीपक सिंह जी के मार्गदर्शन डॉ फार्मासिस्ट शुभम मिश्रा के साथ  वार्ड नंबर 8 में आंगनवाड़ी केंद्र पुष्पा त्रिपाठी की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कई हितग्राही जैसे बूटी बाई प्रजापति राजीव चक्रवर्ती एवं अन्य लाभार्थीगण आकर टीकाकरण को सफल बनाया।

डॉ दीपक सिंह जी द्वारा बताया गया कि हेपेटाइटिस बी आने वाली कई बीमारियों से निजात दिलाएगा जिसमें से आजकल पीलिया का संक्रमण एवं लीवर से होने वाली कई गंभीर बीमारियों से मुक्ति एवं निवारण हेतु यह कार्यक्रम हमारी एनजीओ द्वारा सीएमएचओ सतना के आदेशानुसार पर किया जा रहा है और हमें इस कार्यक्रम में काफी सफलता और सभी नगर वासियों का साथ मिल रहा है इसका उद्देश्य है।


 *टीकाकरण कराओ

                   परिवार बचाओ*

Comments

Popular posts from this blog