गन्ना किसानों के खातो में नहीं पहुंचे 63 करोड ! एक माह से धरना दे रहा है किसान शक्ति संगठन
रिपोर्टर नवीन गिरी
गन्ना समिति में धरना देते किसान
गोला गोकर्णनाथ (खीरी) सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड में किसान शक्ति संगठन के पदाधिकारी और किसान गन्ना भुगतान की मांग को लेकर एक माह से धरने पर बैठे हुए हैं गुरुवार को 63 करोड़ रुपए किसानों के खातों में पहुंचना था किंतु नहीं पहुंचा है जिससे किसानों में रोष व्याप्त है।
किसान शक्ति संगठन के अध्यक्ष श्री कृष्ण वर्मा ने कहा कि बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड के चेयरमैन कुशाग्र बजाज और वरिष्ठ अधिकारियों की मांग पर बजाज पावर प्लांट ललितपुर के उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड पर बिजली के बकाया 2361.20 करोड रुपए से बजाज की चीनी मिलों का गन्ना भुगतान करने के लिए 27 दिसंबर 2021को गन्ना आपूर्ति एवं खरीद विनियमन अधिनियम 1953 में संशोधन की राजाज्ञा जारी की गई थी। 31 दिसंबर को गन्ना आयुक्त कार्यालय से शासनादेश जारी कर सभी क्षेत्रीय गन्ना उपायुक्त और जिला गन्ना अधिकारियों को गन्ना भुगतान कराने के लिए कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया किंतु जिला गन्ना अधिकारी बृजेश कुमार पटेल की ढीलढाल से कार्यवाही में देरी हुई।
शासन स्तर पर भी 1000 करोड़ रुपए पांच पांच सौ करोड़ रुपए दो किस्तों में देने की बात हुई किंतु 371 करोड़ रुपए ही दिए गए जिसमें 63 करोड़ रुपए बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड गोला को मिले 50 करोड़ रुपए प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने अपने विधानसभा क्षेत्र थानाभवन बजाज चीनी मिल के गन्ना भुगतान के लिए सुरक्षित करा लिए।
किसान नेता ने कहा है कि जब उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के माध्यम से ही गन्ना किसानों को भुगतान मिलना है तो सरकार और अधिकारी देरी क्यों कर रहे हैं यदि पावर कारपोरेशन पर बजाज पावर प्लांट ललितपुर की कुल बकाया राशि का भुगतान हो जाए तो बजाज ग्रुप की सभी चीनी मिलों का पिछले पेराई सत्र का तो पूर्ण भुगतान हो ही जाएगा, नवीन पेराई सत्र का भी काफी भुगतान हो सकता है, किंतु सरकार और अधिकारी किसानों का गन्ना भुगतान नहीं करवा रहे हैं जिससे गन्ना किसानों के सब्र का बांध टूट रहा है।
धरने पर गुरुवार को पटेल श्री कृष्ण वर्मा, सियाराम वर्मा, रविंद्र कुमार, परमेश्वर दीन, सुरेंद्र कुमार अग्निहोत्री, राजेंद्र प्रसाद, भारत लाल, सालिकराम वर्मा मौजूद रहे
Comments
Post a Comment