ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शाहपुर द्वारा किया गया ध्वजारोहण

मिथिलेश त्रिपाठी संभागीय ब्यूरो

73 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शाहपुर के अध्यक्ष श्री पुष्पेंद्र तिवारी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री रामबहोर उरमालिया एवं विशिष्ट अतिथि श्री सुखी नंद मिश्रा श्री घनश्याम सिंह एवं आईटी सेल एवं सोशल मीडिया विधानसभा सेमरिया अध्यक्ष ओंकारेश्वर शुक्ला ने ध्वजारोहण कर ध्वज को सलामी देते हुए मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मा. कमलनाथ जी के संदेश का वाचन किया। एव ग्रामीण जिला अध्यक्ष श्री त्रियुगी नारायण शुक्ला भगत जी के मार्गदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शाहपुर के अध्यक्ष श्री पुष्पेंद्र तिवारी जिला महामंत्री श्री राम बहोर उरमालिया, जिला महामंत्री श्री संजय सिंह,जिला महामंत्री श्री डॉक्टर अखिलेश कुमार द्विवेदी,श्री विनीत पांडे ब्लॉक उपाध्यक्ष,जिला किसान महासचिव आदित्य त्रिपाठी, एवं श्री रतन सोनी मंडलम अध्यक्ष बीड़ा,श्री सुखी नंद मिश्रा, श्री घनश्याम सिंह, श्री राजेश शुक्ला, श्री राजेंद्र सिंह,श्री निशांत तिवारी,श्री गरुण पांडे,श्री दुबे जी ब्लॉक उपाध्यक्ष श्री ऋषभ द्विवेदी, श्री सुरपाल नामदेव,श्री शर्मा जी, श्री ददनप्रसाद विश्वकर्मा,  ब्लॉक उपाध्यक्ष श्री रिशु तिवारी, श्री उपेंद्र सोनी के नेतृत्व में 3 बार से लगातार जनपद सदस्य रहे पूर्व जनपद सदस्य श्री रामचंद्र साकेत जी को 26 जनवरी के पावन पर्व पर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई गई इस दौरान कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी , मोर्चा संगठन पदाधिकारी, प्रकोष्ठ विभागों के पदाधिकारी व आमजन उपस्थित रहे।

अध्यक्ष आईटी सेल एवं सोशल मीडिया विधानसभा क्षेत्र सेमरिया ओंकारेश्वर शुक्ला

Comments

Popular posts from this blog