थाना इकौना पर ग्राम प्रहरियों के साथ की गोष्ठी

रुद्र नारायन तिवारी इंडिया रिपब्लिक न्यूज़ चैनल


थाना इकौना में उप जिलाधिकारी इकौना  आर0पी0चौधरी व पुलिस उपाधीक्षक इकौना एम0पी0 शर्मा द्वारा थाना इकौना में नियुक्त ग्राम प्रहरियों की गोष्ठी की गई।

गोष्ठी के दौरान पुलिस उपाधीक्षक द्वारा सर्वप्रथम उपस्थित सभी ग्राम प्रभारियों से कुशलक्षेम जाना तथा उनकी समस्याओं आदि के बारे में जानकारी लेते हुए निराकरण हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

 तत्पश्चात सभी को विधानसभा चुनाव 2022 के बारे में जानकारी दी गई।

  पुलिस उपाधीक्षक इकौना द्वारा सभी को बताया गया कि आप लोग पुलिस विभाग के अभिन्न अंग है। आगामी दिनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिसमें गांव स्तर पर बहुत सारी समस्याएं उत्पन्न होती हैं। जिनको आप लोग सतर्क रहकर तत्काल संबंधित थाने पर सूचित करें। सभी लोग अपने पास थाना प्रभारी, बीट पुलिस अधिकारी सहित उच्चाधिकारीगणों के मोबाइल नंबर अपनी डायरी व मोबाइल में अवश्य फीड करे, जिससे कोई समस्या हो तो तत्काल फोन कर अपने अधिकारियों को समय से अवगत कराया जा सके। अपने दायित्वों व कर्तव्यों का सही से निर्वहन करते हुए कार्य क्षेत्र में सतर्क नजर रखते हुए अवैध शराब बनाने व क्षेत्र में माहौल खराब करने वाले अराजक तत्वों पर नजर रखने तथा यदि कोई व्यक्ति ऐसा करता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को देने हेतु बताया गया।

इस दौरान प्रभारी निरीक्षक  संतोष कुमार तिवारी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog