वार्ड नंबर 05 में कोविड 19 वैक्सीनेशन का कैम्प का आयोजित किया गया
वार्ड नंबर 01 ,02 ,03,04,05,06 एंड वार्ड नंबर 07 में वैक्सीनेशन का कैम्प लगाया गया
कमाल अंसारी की खास रिपोर्ट, सिंगाही खीरी
जनपद लाखीमपुर खीरी तहसील निघासन के कस्बा सिंगाही में वार्ड नंबर 05 सभासद प्रतिनिधि राहुल गुप्ता के वहां वैक्सीनेशन का कैम्प लगाया गया जहां वार्ड वासी आकर वैक्सीन लगवाए । आपको बता दें कि वार्ड नंबर 05 के सभासद प्रतिनिधि राहुल गुप्ता ने लोगो तक संदेश पहुंचाया की आज दिन बुधवार को वैक्सीन लगाई जा रही है और सभी लोग आकर वैक्सीन लगवाए । वार्ड वासी आकर वैक्सीन लगवा कर गए ।इसी क्रम में वार्ड नंबर 05 में 170 डोजो का वैक्सीनेशन किया गया जिसमें कोविशिल्ड व कोवक्सीन दोनों प्रकार की वैक्सीन लगई गयी । आपको बता दे कि कस्बा सिंगाही में वार्ड नंबर 01 ,वार्ड नंबर 02 ,03 ,04,05,06 एंड वार्ड नंबर 07 में भी इसी प्रकार वैक्सीन लगाई गई जिसमें सभी वार्ड वासी लोगो ने मिलकर वैक्सीन लगवाई ।
वार्ड नंबर 05 में वैक्सीन लगाने वाली टीम जूनियर फार्मासिस्ट अभिषेक शर्मा ,जूनियर फार्मासिस्ट इरशाद अली ,जूनियर फार्मासिस्ट असहाब अंसारी , ओर वार्ड नंबर 01 से लेकर वार्ड नंबर 07 तक वैक्सीनेशन किया गया । जिसमें सभी स्टॉफ़ ने मिलकर वैक्सीनेशन किया ।
Comments
Post a Comment