27 वें दिन चला किसान शक्ति संगठन का धरनास, सहकारी गन्ना समिति ने धरना देकर किसान

 रिपोर्टर नवीन गिरी, गोला गोकर्णनाथ ( खीरी)। 


सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड में किसान शक्ति संगठन का बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड से पिछले और इस पेराई सत्र के गन्ना भुगतान की मांग को लेकर चल रहा किसानों का धरना 27 वें दिन भी चलता रहा।

संगठन के अध्यक्ष पटेल श्री कृष्ण वर्मा ने कहा कि उनका धरना पिछले और इस पेराई सत्र के गन्ना भुगतान को लेकर चल रहा है जो गन्ना भुगतान लेने के बाद ही समाप्त होगा किंतु बजाज चीनी मिल बंद नहीं होगी। कहा कि कुछ किसान नेता निजी स्वार्थवश बजाज चीनी मिल बंद करवाना चाहते हैं किंतु कोई गन्ना किसान इस समय चीनी मिल बंद नहीं करने के पक्ष में नहीं है। 

किसान नेता ने कहा कि जब उन्होंने सहकारी गन्ना विकास समिति में बजाज चीनी मिल अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों की वायदा खिलाफी के विरुद्ध धरना शुरू किया था तो वही किसान नेता चीनी मिल के पक्ष में खड़े थे अब जब गन्ना किसानों ने उनको कटघरे में खड़ा किया तो वह चीनी मिल बंद कराने का प्रयास कर रहे हैं किंतु चीनी मिल किसी भी स्थिति में बंद नहीं होने दी जाएगी। कहा कि उन्होंने हमेशा किसानों को भुगतान दिलाने के लिए संघर्ष किया है और इसके लिए अपनी जान की बाजी लगाकर दो बार मोबाइल टावर पर चढ़कर किसानों का भुगतान दिलाया है।

धरने पर रामनिवास शुक्ला कृष्ण कुमार यादव मुशीर अहमद संतोष सिंह श्याम किशोर वर्मा मौजूद रहे

Comments

Popular posts from this blog