गोला में सहकारी गन्ना विकास समिति 22 दिसंबर से किसान शक्ति  संगठन के जिला अध्यक्ष धरने पर बेठे है गन्ना का सम्पूर्ण भुगतान न हुआ तो 16 जनवरी को  नया कार्यक्रम करने की दी चेतावनी


गोला गोकरननाथ खीरी सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड गोला खीरी मे किसान शक्ति संगठन के जिला अध्यक्ष पटेल  श्री कृष्ण वर्मा ने कहा कि हम लोग 22 तारीख से शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन कर रहे हैं जिसमें 31 दिसंबर को गन्ना अधिकारी आए और बताया कि 15 जनवरी तक गन्ना का  पूर्ण भुगतान  कर दिया जाएगा आज  हम लोग  23 दिन से बैठे हुए हैं नाही कोई अधिकारी बात करने के लिए आया है और ना ही अभी तक गन्ने का भुगतान हुआ है जिला अध्यक्ष ने  समस्त देशवासियों एवं किसान भाइयों और  पत्रकार बंधुओं को मकर सक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए कहां की अगर 15 तारीख तक गन्ना भुगतान नहीं हुआ तो 16 जनवरी को हम लोग कुछ नया कार्यक्रम करेंगे जिसमें ना ही कोई सरकारी नुकसान होगा और ना ही कोई चीनी कंपनी को नुकसान होगा सिर्फ अधिकारियों को परेशान करने का कार्यक्रम होगा जिसमें मुख्य रुप से रविंद्र वर्मा , संतोष कुमार , शिवदयाल वर्मा, राधेश्याम , परमेश्वर दीन , राजेंद्र प्रसाद , राहुल वर्मा , मनोज वर्मा , सुरजन लाल ,  अगेंद्र वर्मा सहित आदि लोग मौजूद थे


रिपोर्टर  प्रबल गिरि उर्फ नवीन

Comments

Popular posts from this blog