चोरों के हौसले बुलंद याकूबपुर गैस गोदाम में सिलेंडर चोरी।
लोकेशन _याकूबपुर, संवाददाता संतोष कुमार पांडे
उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के याकूबपुर कस्बा में याकूबपुर इण्डेन ग्रामीण वितरक गोदाम में 468 सिलेंडर चोरी। चौकीदार मनोज पुत्र लालाराम ने बताया की रात्रि को लगभग 468 सिलेंडर चोरी हो गए जिनमें 258 सिलेंडर भरे हुए थे 210 सिलेंडर खाली थे चोरों ने चोरी पीछे की बाउंड्री को तोड़ कर सिलेंडरों की चोरी की चोरों ने गोदाम के गेट की कुंडी काटकर सिलेंडर चोरी की घटना को अंजाम दिया।
Comments
Post a Comment