दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

युवा खिलाड़ियों ने दिखाया अपना जौहर


कछौना (हरदोई) । कस्बा स्थित जूनियर हाई स्कूल मैदान पर ब्लॉक स्तर की दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज मंगलवार को हुआ। ब्लॉक क्षेत्र के युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने आयोजित विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर अपने खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

नेहरू युवा केन्द्र के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ क्षेत्र के जाने-माने समाजसेवी डॉक्टर वर्मा ने फीता काटकर किया। प्रतियोगिता के पहले ही दिन मैदान दर्शकों से खचाखच भरा रहा  


मैदान पर सीनियर और जूनियर वर्ग की दौड़, कबड्डी लंबीकूद, ऊंचीकूद, वॉलीबॉल आदि प्रतियोगिताओं के मुकाबले हुए। कबड्डी का पहला मुकाबला सुजानपुर और कछौना की टीम के बीच खेला गया जिसमें सुजानपुर की टीम ने कछौना की टीम को 23 अंकों के भारी अंतर से हराया। वही कबड्डी के एक अन्य कड़े मुकाबले में बालामऊ की टीम ने कमालपुर को हराकर जीत दर्ज की। वालीबाल प्रतियोगिता का पहला मैच रेलवे स्टेशन और कलौली की टीमों के बीच खेला गया जिसमें रेलवे स्टेशन की टीम ने एकतरफा जीत दर्ज की। बालामऊ और गाजू की टीमों के बीच खेले गए मुकाबले में बालामऊ की टीम विजयी रही। प्रतियोगिता के दौरान कस्बे के युवा भाजपा नेता पंकज शुक्ला ने भी मौके पर पहुंचकर खेलों को जीवन का अहम हिस्सा बताते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। मुख्य अतिथि डॉ नृपेंद्र वर्मा ने इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन से क्षेत्र में एथलेटिक्स गेमों को बढ़ावा मिलने की बात कहते हुए प्रतियोगिता के आयोजन में मुख्य भूमिका निभा रहे नफीस अली एवं अंकित कुमार का आभार व्यक्त किया।

*तहसील रिपोर्ट मोहम्मद शान की खबर रिपोर्ट इंडिया रिपब्लिक  के लिए*

Comments

Popular posts from this blog