रिपोर्टर नवीन गिरी
16 जनवरी के आंदोलन के लिए किसानों ने सजाई ट्रैक्टर ट्रालियां
आंदोलन होगा पर बंद नहीं होगी चीनी मिल
ट्रैक्टर ट्राली के साथ खड़े किसान शक्ति संगठन के पदाधिकारी
गोला गोकर्णनाथ (खीरी)। गन्ना भुगतान की मांग को लेकर किसान शक्ति संगठन का धरना 25 वे दिन भी जारी रहा किसानों ने अपनी ट्रैक्टर ट्राली पर झंडे लगाकर 16 जनवरी के आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी है।
किसान शक्ति संगठन के अध्यक्ष पटेल श्री कृष्ण वर्मा ने कहा है कि उनका आंदोलन शांतिपूर्ण होगा और किसी भी परिस्थिति में बजाज चीनी मिल बंद नहीं होगी ।
पटेल श्री कृष्ण वर्मा ने कहा कि किसानों के हमदर्द चौधरी चरण सिंह ने जनता पार्टी की सरकार में 30 दिसंबर 1978 को चीनी उपक्रम प्रबंधक ग्रहण अधिनियम 1978 संसद के दोनों सदनों में पारित करवाया था जिसमें चीनी मिल न चलाने पर सरकार को चीनी मिल अधिग्रहण कर चलाने का अधिकार दिया गया था किंतु नरेंद्र मोदी सरकार ने 15 मार्च वर्ष 2015 में संसद के बजट सत्र में 27 दिनों के साथ यह बिल भी वापस ले लिया अब सरकार के पास चीनी मिल अधिग्रहित कर चलाने के लिए कोई भी अधिकार नहीं है।
किसान नेता ने कहा कि जो किसान नेता अब तक गन्ना भुगतान के बदले चीनी की मांग कर रहे थे हुआ है अब चीनी मिल बंद करवाना चाहते हैं क्योंकि उन्होंने क्रेशर और कोल्हू मालिकों से सौदेबाजी कर ली है ।किसान चीनी मिल चलाने के पक्ष में है उसे सिर्फ भुगतान चाहिए चीनी नहीं उनका आंदोलन गन्ना भुगतान करवाने के बाद ही समाप्त होगा किंतु चीनी मिल बंद नहीं होने देंगे।
Nice 👍👍
ReplyDelete