रीवा पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने 10 हजार का इनाम किया घोषित
बम की अफवाह फैलाने व बम जैसी बस्तु रखकर लोगो को परेशान करने वाले के सम्बंध में किसी भी प्रकार की सूचना या जानकारी देने के लिए जारी किया गया हेल्पलाइन नम्बर, लोगो को परेशान होने या न घबराने की करी अपील बोले एसपी आप सब के सहयोग से हम जल्द ही तलास निकालेगे ऐसे असमाजिक तत्वों को, आम लोगो से अपील कहि भी किसी भी प्रकार के संदिग्ध ब्यक्ति वाहन या सामग्री दिखने पर तत्काल पुलिस के इन नम्बरो में सूचित करें, मुखबिर का नाम और पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी, 70491 22399
9479691777
Comments
Post a Comment