नुक्कड़ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

रुद्र नारायन तिवारी इंडिया रिपब्लिक न्यूज़ चैनल


श्रावस्ती:- जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा प्रकाश के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी स्वीप ईशान प्रताप सिंह की अगुवाई में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत सेमरी चौराहे पर बेसिक शिक्षा विभाग के जिला समन्वयक अजीत उपाध्याय एवं श्रावस्ती कल्चरल पार्टी संचालक शाहिद रज़ा ने नुक्कड़ जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमे गीतों एवं रोचक तथ्यों के माध्यम से आम लोगों को जागरूक किया गया। गीतों एवं रोचक प्रसंगों के माध्यम से ऐसे लोग जो मतदान की अर्हता रखते हैं, उन्हें 27 फरवरी 2022 को घर से बाहर निकलकर मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान करने के लिए जागरूक किया गया एवं मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई।

        नुक्कड़ कार्यक्रम में शाहिद रजा ने गीत गाया, 27 फरवरी के दिना न भुलायो, डारे का वोटवा जरूर जायो, दादा जायो दीदी जायो, ननदी जायो भैया जायो, गीत से वहीं पर खड़े श्रोतागण झूम उठे।

       इस अवसर पर सेमरी बाजार के मतदातागणों का जनसैलाब उपस्थित रहा।

Comments

Popular posts from this blog