Posts

Showing posts from February, 2023

समूह की बैठक निपुण और प्रेरक बच्चे हुए सम्मानित

Image
एससआरजी ने दीवार पत्रिका का किया विमोचन ब्यूरो राजकिशोर पोरवाल फफूंँद, औरैया। विद्यालय स्तर पर माँ समूह की बैठक और प्रशिक्षण में माताओं को पोषण योजना के विषय विस्तृत जानकारी दी गयी और फरवरी माह में नये एक दर्जन निपुण बच्चों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। विकासखण्ड भाग्यनगर के प्राथमिक विद्यालय जैतपुर-फफूँद में  आयोजित माँ समूह के प्रशिक्षण में उपस्थित हुए एसआरजी सुभाष रंजन द्विवेदी ने उपस्थित माताओं के समक्ष उनके निपुण बच्चों को प्रमाणपत्र, कापी, पेन के साथ मिष्ठान खिलाकर प्रोत्साहित किया।        सम्मानित होने वाले बच्चों में समरीन, अश्वनी, केशव, फरहान, खुशी, निखिल, आफरीन, अभिषेक, पीयूष, अखिलेश और अयाज शामिल रहे। विद्यालय स्तर पर विगत आठ फरवरी को आधा सैकड़ा निपुण बच्चे सम्मानित हो चुके हैं। इसी के साथ मीना मंच बालिका टीम द्वारा तैयार फरवरी माह के अंक की  दीवार पत्रिका का विमोचन करते हुए एसआरजी ने कहा प्राथमिक स्तर पर जब बच्चे आज इतना बेहतर कर रहे हैं तो सुनिश्चित ही अाने वाला कल और बेहतर होगा। ये सब विद्यालय के शिक्षकों के सकारात्मक प्रयास का ही परिणाम है। उन्होंने माता अभिभावको

कोतवाली में होली के पर्व पर शांति सुरक्षा के मद्देनजर हुई बैठक

Image
मेंल मिलाप भाईचारे का त्यौहार होली सभी हिल मिलकर मनाएं- एसडीएम* ब्यूरो राजकिशोर पोरवाल बिधूना,औरैया। होली व सबए रात पर शांति एवं सुरक्षा के मद्देनजर  बिधूना कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई जिसमें उप जिलाधिकारी व सीओ ने सभी से मेल मिलाप व आपसी भाईचारे के त्योहारों को हिल मिलकर हंसी खुशी मनाने का आवाहन करते हुए कहा कि यदि शराब पीकर होली पर किसी ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया तो उपद्रवियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।    इस मौके पर उप जिलाधिकारी लवगीत कौर ने कहा कि सभी पर्व हमें आपसी प्रेम सौहार्द वह भाईचारे का संदेश देते हैं ऐसे में सभी को चाहिए कि वह एक दूसरे के त्योहारों का सम्मान करते हुए प्रेम सौहार्द के माहौल में हिल मिलकर त्योहार मनाएं। इस मौके पर सीओ महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि होली पर नशे के सेवन से सभी को बचना चाहिए और त्यौहार पर शराब के नशे में किसी ने यदि उपद्रव करने या माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया तो उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। होली खेलते समय एक दूसरे की भावनाओं का ध्यान रखें साथ ही रंग खेलने वालों के साथ जबरदस्ती ना करें वहीं धूल मिट्टी कंक

जयपुरिया स्कूल में दो दिवसीय खेल दिवस का हुआ आयोजन

Image
ब्यूरो राजकिशोर पोरवाल फफूंँद,औरैया। जयपुरिया स्कूल में खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन जिसमें प्रथम दिवस पर नर्सरी से पांचवीं तक के बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया प्रधानाचार्य डॉ पंकज शर्मा व उप प्रबंधक विनीत यादव ने मशाल व फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ कियाा। खेल प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ  अपने-अपने खेलों में  सहभागिता ली जिसमें उल्टी पुल्टी रेस ,सेक रेस आदि खेलों में सहभागिता रही जो कि विद्यालय की तरफ से  प्रतिभागी  छात्रों को प्रतिभा के अनुसार प्रथम, द्वितीय, तृतीय चयनित छात्रों को मेडल शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया जिसमें विद्यालय प्रबंधन के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

से हो बंद खदानो की निगरानी

Image
मध्य प्रदेश उमरिया *इस वक्त की बड़ी खबर कोल माइंस से ड्रोन  इंडियन पब्लिक उमरिया से फैज मोहम्मद की रिपोर्ट कलेक्टर ने दिये निर्देश, पुरानी कालरियों से अवैध उत्खनन रोकने बनी रणनीति उमरिया जोहिला क्षेत्र मे बंद पड़ी पुरानी कोयले की खदानों से अवैध उत्खनन करना अपराध के सांथ एक खतरनाक कार्य है। हाल ही मे शहडोल तथा अन्य जिलों मे इस तरह की गतिविधियों के दौरान कई भीषण हादसे हुए हैं, जिनमे अनेक लोगों को अपनी जान से हांथ धोना पड़ा है। ऐसे मे जरूरी है कि इस पर सख्ती से रोक लगाई जाय। उक्त आशय के निर्देश कलेक्टर डॉ. केडी त्रिपाठी ने गत दिवस एक बैठक मे अधिकारियों को दिये हैं। कलेक्टर ने कहा कि कोयले के अवैध उत्खनन को रोकने तथा इनसे होने वाली मानवीय दुर्घटनाओं से बचने हेतु एसईसीएल, जिला व पुलिस प्रशासन एवं खनिज विभाग संयुक्त रूप से प्रभावी कार्यवाही संचालित करें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा, वनमण्डलाधिकारी मोहित सूद, जीएम जोहिला, संभागीय अधिकारी खनिज, जिला खनिज अधिकारी, एसडीओपी जितेंद्र जाट, नायब तहसीलदार पंकज नयन तिवारी, नगर निरीक्षक नौरोजाबाद, उमरिया, पाली तथा एसईसीएल के मैनेजर, सब एरिया

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर हुआ विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

Image
बेहतरीन साइंस मॉडल बनाकर बच्चों ने दिखाई अपनी अनोखी प्रतिभा ब्यूरो राजकिशोर पोरवाल दिबियापुर/औरैया शहर के विष्णुपुरी दिबियापुर स्थित संत विवेकानन्द पब्लिक हाई स्कूल कैंपस में आज राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर स्कूली छात्रों द्वारा  विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में पधारे विवेकानन्द ग्रामोद्योग महाविद्यालय के प्राचार्य डा० इकरार अहमद विशिष्ट अतिथि रहे श्री कृष्ण सरोज महाविद्यालय के प्राचार्य डा० अनिल तिवारी सहित पर्यावरणविद एवम वन्यजीव विशेषज्ञ सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी एवम विद्यालय के चेयरमैन श्री शिवपाल सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया । विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के चलित व अचलिति बेहतरीन साइंस मॉडल प्रस्तुत किए जिन्हे देखकर निर्णायक मण्डल ने मुक्त कंठ से बच्चों के अथक प्रयास की सराहना करते हुए उन्हें अपना आशीर्वाद दिया। विज्ञान प्रदर्शनी में मुख्य आकर्षण का केन्द्र रेलवे लोकोमोटिव इंजन,स्मार्ट सिटी एवम वायर लैस चार्जर रहा। अन्य आकर्षक साइंस मॉडल्स में जल चक्र,आर्मी सेफ्टी अलार्म,एयर गन,न

उमरार का संरक्षण... जिला प्रशासन के लिए चुनौती बने भूमाफिया

Image
नही हो सकी कोई कार्यवाही* इंडिया रिपब्लिक न्यूज़ चैनल से फैज मोहम्मद की रिपोर्ट उमरिया उमरिया जिला मुख्यालय से होकर गुजरने वाली उमरार नदी वैसे तो अपने अस्तित्व को खो चुकी है, जिसके संवर्धन के लिए जिला प्रशासन वर्ष 1998 से प्रयास रत है, परंतु समय के बदलते परिवेश में आबादी का बढ़ना और भूमाफिया का नदी की भूमि पर दखल देना उमरार के लिए आज खतरा बन बैठा है॥ ऐसा नही है कि समय समय पर जिला प्रशासन ने कार्यवाही नही की, लेकिन नदी की भूमि से अतिक्रमण को हटा पाने में सभी नाकाम रहे, नतीजतन यह हुआ कि आज नदी नाली का रुप ले चुकी है और अब नेता और जिला प्रशासन सहित जिम्मेदार अधिकारी उमरार को सफाई का पैजामा पहनाकर उसके पुनर्जन्म का ढोल पीट रहे हैं और भूमाफिया जिला प्रशासन के लिए चुनौती बनते जा रहे हैं॥  *राजस्व विभाग की अहम भूमिका* उमरार नदी पर भूमाफिया के काले साये को लेकर पूर्व विधायक व कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय सिंह ने जमकर विरोध किया, लेकिन उसका असर जिला प्रशासन पर एक तिनका बराबर भी नही पड़ा॥ उमरिया की लाइफ लाइन कहे जाने वाली उमरार नदी के उद्गम स्थल से लेकर महानदी के संगम तट तक नदी के रकबे पर भूमाफिया ने

जिलाधिकारी ने बोर्ड परीक्षाओं का लिया जायजा

Image
विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण कर परखी हकीकत ब्यूरो राजकिशोर पोरवाल औरैया। जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने यूपी बोर्ड की चल रही परीक्षाओं का जायजा लेने के लिए वैदिक इंटर कॉलेज दिबियापुर तथा गुरुकुल पब्लिक एजुकेशन सेंटर ककोर स्थित विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि परीक्षा कार्य में जिसकी जहां ड्यूटी है वह पूरी जिम्मेदारी के साथ अपनी ड्यूटी का संपादन करें, यदि इसमें किसी प्रकार की कोई शिथिलता/अनियमितता मिलती है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न कक्षों को देखा तथा सीसीटीवी कंट्रोल रूम का भी बारीकी से अवलोकन कर कक्ष वार संचालित प्रक्रिया भी देखी।       जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान वैदिक इंटर कॉलेज में परिषदीय शिक्षिका ऊषा राजपूत तथा विद्यालय के शिक्षक बृजेश को ड्यूटी के दौरान कुर्सी पर बैठा पाया, जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की और आगाह किया कि ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की शिथिलता न बढ़ती जाए, सौंपी गई जिम्मेदारी को पूर्ण सजगता के साथ निभाए। यदि इसमें पुनः पुनरावृति पाई जाती है तो क

डीएम ने बैठक में विलंब से आने पर दी चेतावनी

Image
राजकिशोर पोरवाल, मुख्यालय/औरैया। जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने ककोर स्थित सभागार में उ०प्र० रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान कोष योजनान्तर्गत दी जाने वाली सहायता राशि के संबंध में आयोजित बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी आशुतोष सिंह को देरी से बैठक आयोजित कराने पर आगाह करते हुए निर्देशित किया की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित बैठकों को निर्धारित समय से कराना सुनिश्चित करें यदि इसमें देरी की जाएगी तो कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित होगी।         बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि समीक्षा के लिए तैयार की जानी वाली बुकलेट में प्रकरण पूर्ण रूप से सु-स्पष्ट अंकित किए जाएं, जिससे समीक्षा हर स्तर पर की जा सके। उन्होंने कार्यालय में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर संविदा कर्मी उमाशंकर की कार्यप्रणाली पर रोष व्यक्त करते हुए चेतावनी दी कि यदि भविष्य में बुकलेट विवरण में कॉपी-पेस्ट अंकित किया हुआ पाया गया तो यह मानते हुए कि आपको कंप्यूटर टंकण की जानकारी नहीं है अथवा आप द्वारा रुचि नहीं ली जा रही है, एक पक्षीय कार्रवाई करते हुए सेवा से हटा दिया जाएगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, मुख्य चिकित्

विशाल भंडारे के साथ श्री राम कथा का आज होगा समापन

Image
इंडिया रिपब्लिक न्यूज़ चैनल* *उमरिया से फैज मोहम्मद की रिपोर्ट उमरिया जिले के नौरोज़ाबाद तहसील अंतर्गत भागवत पुराण समिति 5 नंबर चौराहा के द्वारा आयोजित श्रीराम कथा का समापन कल विशाल भंडारे के साथ संपन्न होगा. गौरतलब है कि  श्रीराम कथा की शुरुआत  ऐतिहासिक कलश यात्रा के साथ 17 फरवरी 2023 को हुई थी. छत्तीसगढ़ कवर्धा आई श्रीराम कथा वाचक विद्या दुबे के द्वारा नव दिवसीय श्रीराम कथा मे मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के  अलग-अलग चरित्रों का वर्णन किया गया. कथावाचक विद्या दुबे के द्वारा पांच नंबर स्थित दुर्गा प्रांगण में चल रही नव दिवसीय  श्रीराम कथा मे मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के अलग-अलग चरित्रों का वर्णन उपस्थित राम भक्तों सुनाया गया, कथावाचक  परम पूज्य विद्या दुबे के द्वारा अलग-अलग दिनों में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के अलग-अलग  चरित्रों का वर्णन किया गया. जैसे  सती चरित्र की कथा. नारद मोह की कथा. भगवान श्रीराम के जन्म की कथा भगवान श्रीराम के बाल लीला की कथा भगवान श्रीराम और जानकी माता के विवाह की कथा. भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और जानकी माता के  वनवास की कथा. वानर राज सुग्रीव के राजा बनने की कथा.

मंत्रालय वल्लभ भवन कायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा शिविर का आयोजन

Image
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की सहयोगी संस्था कायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव स्वस्थ भारत अभियान डेंगू मलेरिया की रोकथाम हेतु एक दिवसीय नि,शुल्क स्वास्थ्य शिविर मंत्रालय वल्लभ भवन मैं किया गया, मुख्य अतिथि विश्वास कुमार भाटेले जी, भूतपूर्व मुख्य सुरक्षा अधिकारी/सहायक पुलिस आयुक्त सुरक्षा मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल श्री अविनाश शर्मा, जी मुख्य सुरक्षा अधिकारी सहायक पुलिस आयुक्त (सुरक्षा) मंत्रालय वल्लभ भवन निरीक्षक श्री मनीष शुक्ला जी,  उप निरीक्षक श्री इंदर सिंह, चौहान जी प्रधान आरक्षक  श्री विपिन यादव जी प्रधान आरक्षक श्री राहुल शर्मा जी आरक्षक श्री वीरेंद्र शर्मा जी श्री सचिन भार्गव जी समस्त मंत्रालय स्टॉप वल्लभ भवन भोपाल एवं मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला समन्वयक श्रीमती कोकिला चतुर्वेदी श्री हरिराम अहिरवार श्री अखिलेश दुबे जिला मलेरिया अधिकारी मलेरिया इंस्पेक्टर साजिद अली के मार्गदर्शन में कैंप का आयोजन किया गया, सीपीआर की ट्रेनिंग एल एन सी टी के डॉक्टरों द्वारा डॉ आशीष सरावगी, डॉक्टर सोहेल डॉ यश मिश्रा सीपीआर की ट्रेनिंग दी गई जनरल चेकअप कैरियर इंस्टिट्यूट

महुआ संग्रहण पर ब्रिटेन कम्पनी और वन विभाग के बीच हुआ करार

आगजनी में कमी और वन्य प्राणियों की सुरक्षा के साथ संग्राहक भी होंगे आर्थिक मजबूत इंडिया रिपब्लिक न्यूज़ चैनल से फैज मोहम्मद की रिपोर्ट उमरिया वन विभाग और ब्रिटेन कम्पनी ओ फारेस्ट के बीच शनिवार को  एमओयू में दस्तखत कर महुवा खरीदी-बिक्री पर करार किया गया है,अब जिले का महुआ सात समंदर पार भी जिले का नाम रौशन करेगा।वन मंडला अधिकारी एवं जिला लघु वन उपज संघ के प्रबंध संचालक मोहित सूद ने बताया कि शासन द्वारा तय की गई एक जिला-एक उत्पाद नीति के तहत उमरिया जिले के लिए महुआ फूल चयनित किया गया है। इसे संग्रहित कर ब्रिटेन कम्पनी ओ फारेस्ट को विक्रय किया जाएगा,इसका सीधा लाभ जिले के सैकड़ो संग्राहकों को होगा।ऑर्गेनिक सर्टिफाइड महुआ संग्राहकों से 110 प्रति किलो की दर से क्रय किया जाएगा,विक्रय राशि संग्राहकों के सीधे खाते में जायेगा,जिससे संग्राहकों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी वही वन क्षेत्रों में आगजनी जैसी दूसरी घटनाओं पर भी अंकुश लग सकेगा।डीएफओ मोहित सूद ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि विभागीय स्तर पर संग्राहकों से 100 टन ऑर्गेनिक महुआ की खरीदी का लक्ष्य रखा गया है।प्रेस वार्ता के दौरान डीएफओ मोहित

थाना बिधूना पुलिस ने अवैध शराब की बनाने बाली फैक्ट्री का किया खुलासा

Image
थाना बिधूना पुलिस ने अवैध शराब की बनाने बाली फैक्ट्री का किया खुलासा  राजकिशोर पोरवाल, बिधूना/औरैया   परिवहन, निष्कर्षण व बिक्री के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 01 नफर अभियुक्त को मय अपमिश्रित शराब व अपमिश्रण करने वाले पदार्थ एवं उपकरणों के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की-* घटना का संक्षिप्त विवरण-* पुलिस अधीक्षक महोदया जनपद औरैया श्रीमती चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद औरैया निर्देशन में अवैध शराब के परिवहन, निष्कर्षण व बिक्री के विरूद्ध चालये जा रहे अभियान के क्रम में व क्षेत्राधिकारी बिधूना के निकट पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक श्री राम सहाय पटेल के नेतृत्व में थाना बिधूना पुलिस टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर  मोहर सिंह के मकान के पीछे ग्राम कीरतपुर से अभि0 अरविन्द पुत्र मान सिंह निवासी कीरतपुर थाना विधूना जनपद औरैया को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 10 लीटर अपमिश्रित देशी शराब, 500 ग्राम यूरिया, शऱाब बनाने के उपकरण बरामद किये गये तथा 200 लीटर लहन नष्ट किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना बिधूना पर मु0अ0सं0 79/23 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व

पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को धर दबोचा

पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव तथा अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र नाथ चौधरी के निर्देशन में अपराध वा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान को दृष्टिगत रखते हुए थानाध्यक्ष छावनी दुर्गेश कुमार पाण्डेय ने एक बिहार के एक तस्कर को किया गिरफ्तार SO छावनी दुर्गेश पाण्डेय ने 850 ग्राम अवैध गांजे के साथ 25 वर्षीय बिहार प्रांत में स्थित समस्तीपुर जिले के तस्कर को दबोचा पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर टोल प्लाजा स्थित वन प्रभाग पौधशाला के पास से अभियुक्त को किया गिरफ्तार पुलिस ने थाना छावनी में NDPS का अभियोग पंजीकृत करते हुए किया न्यायालय रवाना गिरफ़्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष  छावनी दुर्गेश कुमार पाण्डेय SI सुरेश कुशवाहा मुख्य आरक्षी कृष्णानन्द तिवारी सामिल रहे जोनल हेड चन्द्रकान्त पाण्डेय की खास रिपोर्ट

फंदे में झूलकर युवक की गई जान*

Image
चंदिया थाना अंतर्गत ग्राम पथरहठा निवासी शिवनारायण पिता स्व कृष्णपाल सिंह रघुवंशी उम्र 35 वर्ष ने अपने कमरे में आतमघाती कदम उठाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है।किन कारणों से युवक ने आतमघाती कदम उठाया है,फिलहाल साफ नही है,हालांकि घटना के बाद सम्बंधित चंदिया पुलिस मौके पर पहुंची है और ज़रूरी कार्यवाही कर शव कब्जे में ली है।शुक्रवार की देर रात हुई इस घटना से पूरा परिवार शोकाकुल है,वही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।बताया जाता है कि मृतक परिवार घटना के एक दिन पूर्व विवाह आयोजन में शामिल होने सतना गया था,उधर से आने के बाद मृतक ने आतमघाती कदम उठाया है।मृतक युवक अपनी पत्नी और बच्चों समेत अपनी माँ के साथ घटना स्थल अपने मकान में रहता था।

सक्रिय पलिस ने चार अंतरराज्यीय चोरों को दबोचा

  जिला:बस्ती: पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव तथा अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र नाथ चौधरी के निर्देशन में अपराध वा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में  थाना कप्तानगंज पुलिस ने चार अन्तर्राज्यीय चोरों को चोरी की योजना बनाते हुए किया गिरफ्तार उनके कब्जे से एक तमन्चा एक जिन्दा कारतूस तथा चोरी करने के औजार किया बरामद  थानाध्यक्ष कप्तानगंज रोहित कुमार उपाध्याय ने अपने पुलिस टीम के साथ थाना नगर से सम्बन्धित अभियुक्तगण महेश सिंह पुत्र राजकुमार सिंह जितेन्द्र चौहान पुत्र विशोक चौहान जिशान अल्वी पुत्र नन्हे अल्वी प्रदीप कुमार पुत्र रामऔतार को प्राथमिक विद्यालय कप्तानगंज थाना क्षेत्र जसईपुर से किया गिरफ्तार पुलिस ने अभियुक्तो के कब्जे से दो आला नकब एक टी आकारनुमा औजार एक तमन्चा एक जिन्दा कारतुस 315 बोर किया बरामद  गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कप्तानगंज रोहित कुमार उपाध्याय, उप निरीक्षक जावेद खान उप निरीक्षक जयशंकर, मुख्य आरक्षी धर्मदेव मुख्य आरक्षी रणविजय सिंह शामिल रहे जोनल हेड चन्द्रकान्त पाण्डेय की खास रिपोर्ट

कानून व्यवस्था को लेकर कप्तान ने फोर्स के साथ किया पैदल गस्त

Image
ब्यूरो राजकिशोर पोरवाल औरैया। पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम द्वारा जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने के दृष्टिगत भारी पुलिस बल के साथ थाना अछल्दा क्षेत्र में पड़ने वाले मुख्य चौराहों, बाजार तथा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गस्त करते हुए लोगों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना गया। इसके साथ ही सुरक्षा का एहसास दिलाया गया। पुलिस कप्तान द्वारा थाना प्रभारी अछल्दा को कानून व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। पैदल गस्त के दौरान संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेंकिंग की गयी। इस दौरान अन्य अधिकारी/कर्म0गण मौके पर शामिल रहें।
Image
          बिजली विभाग नहीं सुन रहा ग्रामीणों की फरियाद बदायूं सलारपुर ब्लाक के ग्राम इमलिया में 20 दिनों से बिजली गुल सालारपुर ब्लाक के ग्राम इमलिया में 20 दिनों से बिजली गुल है ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग का कोई कर्मचारी ना फोन उठाने को तैयार है और ना ही समस्या सुनने को और कोई भी ग्रामवासी इस समस्या को लेकर बिजली हाइडिल कुंवर गांव  पहुंचते हैं तो उन्हें सिर्फ आश्वासन देकर वहां से भगा दिया जाता है लेकिन समस्या का समाधान कोई नहीं करता  इसके चलते ग्रामीण बहुत बेहद परेशान है ग्रामीणों ने बताया कि हमारी फसल को भी भारी नुकसान हो रहा है और आटा भी बनवाने  उन गांव में जाना पड़ रहा है जहां  कुंवर गांव बिजली हैंडल से ही नजदीकी गांव में बिजली पहुंच रही है  इस समस्या को लेकर ग्राम इमलिया का हर व्यक्ति परेशान है गांव की पूरी केबल लाइन पूरी तरह से खराब है और जहां तार को रोकने के लिए खंबे की जरूरत होती है वहां लकड़ी का इस्तेमाल हो रहा है  और ग्रामीणों का कहना है कि जो बिजली ट्रांसफॉर्म ग्राम इमलिया में रखा है उससे ग्राम इमलिया में बिजली की पूर्ति नहीं हो पा रही है कई बार इसको लेकर के शिकायत भी
Image
 रमसा छात्रावास व्याप्त है भ्रष्टाचार लवकुश ने की शिकायत तो राजबहादुर ने लगाया सूचना का अधिकार मामला रमसा बालिका (9-12वी) छात्रावास टिकरी का का है जहाँ की वार्डन सविता सिंह प्राथ० शि० है। जहां लवकुश मिश्रा ग्राम परासी में CM हेल्प लाइन में शिकायत कर भ्रष्टाचार की जांच करने का अनुरोध किया गया है। शिकायत में कहा गया है कि वार्डन कभी कभार छात्रावास में निवास करती है अन्यथा अपने गृह ग्राम मझौली से आया जाया करती है फर्जी छात्राओं की हाजिरी भरकर कर राशि डकार रही हैं छात्राओं को पर्याप्त भोजन एवं सामग्री नही मिल रही है। छात्राओं पर भारी दबाव बनाया जाता है। बिना मीटिंग बैठक के ही फर्जी बिल के सहारे राशि डकारी जा रही है। सामग्री कुछ भी नहीं है। इधर 50-60 लाख की हेरा फेरी की खबर जैसे ही लोगों की जवान पर आई तो राजबहादुर सिंह ग्राम टिकरी ने 2018 से आज तक की जानकारी आय-व्यय की जानकारी पाने हेतु सूचना के अधिकार का उपयोग कर दिया गया। अब आगे देखना होगा की भ्रष्ट्राचार की जांच हो पाती है कि लोकायुक्त का सहारा लेना पड़ेगा।
Image
  हाटेश्वर नाथ हाटा में उमड़ा जनसैलाब 2023 का शक्ति परीक्षण ?खरी खरी 🖊️ मिथिलेश त्रिपाठी🖊️ 2023 चुनावी वर्ष है नेता अब जनता के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं इसी तारतम्य में‌ प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार मऊगंज विधायक भी अब पूरे विधानसभा में विकास यात्रा निकाल कर अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहे हैं ,वहीं पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना भी महाशिवरात्रि के अवसर पर हाटेश्वर नाथ हाटा में विशाल भंडारे का आयोजन कर जनसमूह ‌दिखाकर अपने पक्ष में माहौल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं, लेकिन सबसे बड़ी और विचारणीय बात, की जनता विकास यात्रा और विशाल भंडारे से कितनी प्रभावित होगी, या फिर है‌ यह आने वाला वक्त ही बताएगा,  क्षेत्रीय मुद्दे और जनता की समस्याओं से जनप्रतिनिधि अब तक कितने संवेदनशील है यह अब तो जनता जनार्दन को तय करना है, तो आइए पहले बात करते हैं बीते 4 साल में वर्तमान विधायक ने मऊगंज को क्या कुछ दिया इसका सीधा असर विकास यात्रा पर दिख रहा है शासकीय कर्मचारियों के ऊपर दबाव बनाकर विकास यात्रा को सफल बनाने के लिए भीड़ एकत्रित करवा रहे हैं , अभी हाल ही में भारतीय जनता पार्टी के जिला मं
Image
 यू एम पाॅवर प्रोजेक्ट परियोजना से प्रभावित किसानो ने किया धरना-प्रदर्शन यू एम पावर परियोजना निदेशक पर किसानो को गुमराह करने का लगाया आरोप   कुछ किसानो को बुलाकर दिबियापुर मे की बैठक बहुत से किसानो को नही दी सूचना बैठक मे नाराज दिखाई दिए किसान। ब्यूरो राजकिशोर पोरवाल दिबियापुर/औरैया  सालो से लंबित पडी जिले की यू एम पावर परियोजना निदेशक आर बी सिंह द्वारा कल नारायणी मंडपम दिबियापुर मे कुछ किसानो के साथ बैठक कर अमरीकन कम्पनी के अरबो रूपये निवेश कर औधोगिक पार्क बिकसित करने की घोषणा के साथ उच्च न्यायालय इलाहाबाद मे बिचाधीन पी आई एल को सहमति के आधार पर वापस लेने की समाचार पत्रो मे छपी खबरो से हुई जानकारी के बाद परियोजना से प्रभावित गांव जमौली सेहुद हरतौली नौगांवा ढिकियापुर कंचौसी गांव के दो दर्जन से अधिक किसान प्लान्ट के नजदीक जमौली ब्रह्मदेव मंदिर जूनियर हा ई स्कूल परिसर मे बैठक कर मंगलवार दिबियापुर मे हुई बैठक की उन्हे सूचना न देने और सूखमपुर गांव के कुछ किसानो को बुलाकर बैठक आयोजित कर केवल यह बताने का प्रयास किया है कि वह विदेश से बडा निवेश ला रहे है यह घोषणा उनकी न ई नही है इस

प्राचार्य ने कहा की पुलवामा हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए कोई शासकीय आदेश हमारे पास नहीं है*

लोकेशन उमरिया मध्य प्रदेश रिपोर्ट इंडिया रिपब्लिक से फैज मोहम्मद की रिपोर्ट नवीन शासकीय नौरोज़ाबाद महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा की पुलवामा हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए कोई शासकीय आदेश हमारे पास नहीं है*   .                              नौरोज़ाबाद // पूरा देश  बाबा हमले में शहीद हुए  जवानों को श्रद्धांजलि दे रहा है आज ही के दिन 14 फरवरी 2019 को आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद एक आतंकी ने  सीपीआर एफ के काफिले में  विस्फोटक ले जा रहे काफिले एक वाहन को टक्कर मार दी. इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. यह हमला आज ही के दिन 14 फ़रवरी को करीब 3:00 बजे दिन में हुआ था. नवीन शासकीय महाविद्यालय नरोजाबाद के  छात्र छात्राओं कॉलेज के कमरे में शहीद जवानों के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर  तथा मोमबत्ती जलाकर  श्रद्धांजलि दे रहे थे. उसी बीच महाविद्यालय के प्राचार्य  कमरे में आ गए. और छात्र और छात्राओं से बोलने लगे आप लोग मेरे बिना परमिशन के  कैसे हैं कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं . इस कार्यक्रम का कोई भी शासकीय आदेश हमारे पास नहीं है  प्राचार्य  ने उपस्थित छात्र छात्राओं को  खूब खरी-खोटी
Image
मध्य प्रदेश उमरिया इंडिया रिपब्लिक न्यूज़ चैनल फैज मोहम्मद की खास रिपोर्ट कोतवाली थाना अंतर्गत शहपुरा मार्ग पर सड़क हादसे में इंद्रभान पिता मंगल सिंह गोंड उम्र 40 वर्ष निवासी डोगरगवा के मौत की खबर है,वही बाइक में दूसरे सवार सुखसेन सिंह गम्भीर बताए जा रहे है,जिन्हें घटना के बाद 108 की मदद से जिला अस्पताल लाया जा रहा है।बुधवार की दोपहर करीब 1 बजे हुए इस सड़क हादसे को लेकर बताया जाता है कि ये दोनों बाइक सवार उमरिया से ग्रह ग्राम डोंगरगवा जा रहे थे,तभी शहपुरा मार्ग स्थित कुर बाबा के करींब विपरीत मार्ग से आ रहे अनियंत्रित चार पहिया वाहन ने ठोकर मार दी,जिस घटना में इंद्रभान सिंह की मौके पर ही मृत्यु हो गई वही सुखसेन गम्भीर रूप से घायल बताए जा रहे है।सूत्रों की माने तो हादसा कारित कर अज्ञात चार पहिया वाहन मौके से भाग गया है।

नगर पालिक निगम चिरमिरी का एक और नया कारनामा

Image
लोकेशन  चिरिमिरी एमसीबी, मनीष सिंह स्टेट हेड,  छत्तीसगढ़ आपको जानकर यह हैरानी होगी कि नगर पालिक निगम चिरमिरी के द्वारा जबरन अवैध तरीके से स्वच्छता यूजर चार्ज के नाम पर जो अपने नए मकान का कर पटाने आते है या जिनके वार्ड में कभी सफाई के नाम पर कोई कर्मचारी घूमने भी नही गया उनसे यूजर चार्ज लिया जाता है ऐसा एक मामला चित्ताझोर पोड़ी  वार्ड नंबर 1से आया है  यहां रिंकी प्रजापति जो की लगभग एक वर्ष पुर्व अपना एक मकान जो इंटर और मिट्टी के गारे से दो कमरे का बनाई है जिसका संपत्ति कर वह जमा करने गए लेकिन उससे वहां पर यूजर चार्ज के नाम से ₹720 ले लिया गया जो उसे अनुचित लगा और इस पर उसने वहां के अधिकारी श्रीवास्तव जी से इस बारे में चर्चा की तो उन्होंने कहा कि तुम्हें यह चार्ज लगेगा ही चाहे कोई तुम्हारे यहां सफाई करने आए और चाहे ना आए यह तो तुम्हें देना ही पड़ेगा  इस बारे में जब वार्ड के पार्षद से जब हमने इस बारे में चर्चा की तो उन्होंने साफ तौर पर बताया कि उनके वार्ड क्रमांक एक  में स्वच्छता कर्मी कभी नहीं जाते हैं ना वहां पर किसी प्रकार की साफ-सफाई की योजना चलती है बावजूद इसके वार्ड वासियों से किसी

आज ही के दिन पुलवामा में आतंकी हमले से देश का सीना हुआ था छलनी,

Image
फैज मोहम्मद उमरिया रिपोर्टर* जानें 14 फरवरी का इतिहास देश-दुनिया के इतिहास में 14 फरवरी की तारीख काफी अहम है। आज ही के दिन पुलवामा में आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में सीआरपीएफ के 39 जवान शहीद हो गए थे। वहीं, 14 फरवरी को ही वेलेंटाइन डे भी मनाया जाता है। आज ही के दिन बीजेपी नेता और मोदी सरकार में विदेश मंत्री रही सुषमा स्वराज का जन्म हुआ था। 14 फरवरी का दिन इतिहास में जम्मू कश्मीर की एक दुखद घटना के साथ दर्ज है। घटना भले चार साल पुरानी है, लेकिन उसके जख्म आज तक हरे हैं, जब आतंकवादियों ने इस दिन को देश के सुरक्षाकर्मियों पर कायराना हमले के लिए चुना। राज्य के पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी थी। इसमें कम से कम 39 जवान शहीद हो गए। साथ ही कई गंभीर रूप से घायल हुए थे। यह दिन इतिहास में एक और वजह से भी दर्ज है। दरअसल 14 फरवरी को वैलेंटाइंस डे के तौर पर मनाया जाता है

संपेरा विधायक, जनता को रिझाने के लिए गले में सांप डालकर बीन बजाते घूम रहे एमएलए

Image
 संपेरा विधायक, जनता को रिझाने के लिए गले में सांप डालकर बीन बजाते घूम रहे एमएलए राजीव द्विवेदी रीवा. मध्यप्रदेश में राज्य की भाजपा सरकार की गांव-गांव पहुंच रही विकास यात्रा में नेता-अफसरों के कई रंग नजर आ रहे हैं। पन्ना में कलेक्टर संजय मिश्रा के बयान से गरमाई सूबे की सियासत अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि अब रीवा जिले के त्योंथर विधायक ने एक अलग ही हवा दे दी। भाजपा विधायक श्यामलाल द्विवेदी जनता को रिझाने के लिए गले में सांप डालकर बीन बजाते घूम रहे हैं. उनका एक ऐसा वीडियो भी वायरल हुआ है। भाजपा विधायक श्यामलाल द्विवेदी जनता को रिझाने गले में सांप डालकर बीन बजा रहे- त्योंथर के भाजपा विधायक श्यामलाल द्विवेदी जनता को रिझाने गले में सांप डालकर बीन बजा रहे हैं. उनका एक वीडियो वायरल हुआ हैं जिसमें वे संपेरा के रूप में नजर आ रहे हैं। यह वीडियो पटहट गांव का बताया जा रहा है। समर्थकों की मांग पर विधायक ने गले में सांप डलवाने के बाद बीन बजाना शुरू कर दिया- दरअसल, विधायक श्यामलाल द्विवेदी प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में जनता को बता रहे थे। इस दौरान एक संपेरा वहां पहुंच गया। विधायक ने उससे पेशे के

12 फरवरी 2023 दिन रविवार को उमरिया जिले के रहठा ग्राम पंचायत में "किसान संगोष्ठी एवं प्रशिक्षण" कार्यक्रम का आयोजन

Image
*मध्य प्रदेश उमरिया  फैज मोहम्मद इंडिया रिपब्लिक न्यूज़ चैनल उमरिया से घुलघुली* उमरिया जिले की ग्राम पंचायत रहठा में दिनांक 12 फरवरी 2023 दिन रविवार को माध्यमिक शाला परिसर में *किसान संगोष्ठी एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम* का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्र के वरिष्ठ कृषक, समाज सेवी श्री अर्जुन सिंह धुर्वे ने की।      कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन, मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण, तिलक नारियल आदि से पूजन  अर्चन के साथ किया गया।     क्षेत्रीय कृषक सुरेश झारिया ने अपने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जानकारी दी उन्होंने बताया की क्षेत्र में ना सिंचाई के साधन है, ना  ही सही मिट्टी है, रेतीली पथरीली, जमीन है, जिसके कारण हम किसान भाई उतनी फसल नहीं ले पाते हैं, उन्होंने कहा कि डिंडोरी जिले में बिलगड़ा बांध बना है यदि वहां का पानी हमारे यहां नहर द्वारा आ जाए तो हमारे 25 -30 गांव में सिंचाई का साधन बन सकता है,, हमारे यहां के किसान मजदूर बाहर मजदूरी करने जाते हैं। इससे पलायन रुकेगा।    जिला पंचायत सदस्य ओंकार सिंह, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सावित्री सिंह ने भी अपनी क्षेत्र क

नगर की प्रदर्शनी को लगवाने के लिए ज़ोर शोर से उठी मांग

Image
नगर के सभ्रांत लोगो व समाज सेवियों ने फफूंँद प्रदर्शनी लगवाने के लिए अधिशाषी अधिकारी फफूंद को दिया ज्ञापन ब्यूरो राजकिशोर पोरवाल फफूंँद,औरैया।शुक्रवार को नगर फफूंँद के कुछ सभ्रांत समाज सेवियों ने अधिशाषी अधिकारी फफूंँद को एक ज्ञापन दिया जिसमें कस्बे में प्रत्येक वर्ष लगने वाली हज़रत पीर बुखारी व महंत सहजानंद की याद में कृषि प्रदर्शनी लगवाने को कहा गया है।        कृषि प्रदर्शनी जो कि लगभग 50 वर्षो से लगती चली आ रही है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से वैश्विक महामारी कोरोना के कारण नहीं लग सकी और क्यों कि कस्बा व क्षेत्रीय जनता के मनोरंजन का एक मात्र साधन कस्बे में लगने वाली हज़रत पीर बुखारी व महंत सहजानंद की याद में लगने वाली कृषि प्रदर्शनी है। फफूंँद नगर में लगने वाली कृषि प्रदर्शनी में लगने वाली दुकानों से लोग अपनी जरूरत का सामान खरीदते हैं तो वही बच्चो के मनोरंजन के लिए झूले और सर्कस लगते हैं। कुछ सास्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा स्थानीय कवि सम्मेलन और अखिल भारतीय मुशायरा जैसे बहुत से कार्यक्रम आयोजित होते हैं।

शिक्षकों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण देकर खेल विधा से जोड़ा गया

Image
 *प्रदेश उमरिया*   फैज मोहम्मद उमरिया रिपोर्टर*,9340132853  विद्यार्थियों को खेल विधा से जोड़ने ट्राइबल विभाग ने 8 हायर सेकंडरी,13 हाई स्कूल एवम 75 माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया है।इस दौरान सभी विद्यालयों से एक एक शिक्षक को चयनित कर प्रशिक्षण में शामिल किया गया था।प्रशिक्षण में दूर दराज से आये शिक्षकों को प्रशिक्षक जिला खेल प्रभारी रामकुशल पांडेय,राविन्द्र तिवारी पीटीआई,रुजदा बेगम पीटीआई,इनयतुल्लाह खान पीटीआई,सचिन तिवारी पीटीआई,पुष्पेंद्र चतुर्वेदी पीटीआई,अरविंद शर्मा पीटीआई,रेनू सिंह पीटीआई,ऋतिका सिंह पीटीआई शामिल रहे।तीन दिवसीय प्रशिक्षण में मुख्य रूप से एथलेटिक्स, क्रिकेट,हाकी, खोखो,कबड्डी,बालीबाल,फुटबाल,बैटमिंटन,शतरंज खेलों को लेकर प्रशिक्षण दिया गया।इस दौरान मुख्यालय स्थित रानी दुर्गावती भवन में सैद्धांतिक एवम प्रायोगिक कक्षाएं भी ली गई,जिसमे विभिन्न खेल विधाओं सम्बन्ध में बताया गया।जिला खेल प्रभारी रामकुशल पांडेय ने बताया कि आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग मप्र शासन के आदेशानुसार,कलेक्टर केडी त्रिपाठी के निर्देशन एवम सहायक आयुक्त भरत सिंह राजपूत के कुशल मार

प्राथमिक स्कूल में दर्जन भर से अधिक विद्यालयीन छात्र उल्टी और सर दर्द से परेशान

Image
इंडिया इंडिया रिपब्लिक न्यूज़ चैनल से* मध्य प्रदेश उमरिया  मानपुर अंतर्गत ग्राम सेजवाही में प्राथमिक स्कूल में दर्जन भर से अधिक विद्यालयीन छात्र उल्टी और सर दर्द से परेशान हो गए है।जिसके बाद सभी बच्चों को 108 की मदद से मानपुर अस्पताल लाया गया है।स्थानीय लोगो की माने तो बच्चे हाथीपांव नामक बीमारी से बचने एल्बेंडाजोल की टेबलेट खाये थे,जिसके बाद करींब 16 बच्चे बीमार हुए है।सभी बीमार बच्चों का मानपुर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।इस पूरे मामले में आधिकारिक रूप में अचानक बच्चों के बीमार होने की वजह फिलहाल सामने नही आई है।

जननी से हुआ हादसा,बाइक चालक की मौत,दूसरा गम्भीर*

Image
मध्य प्रदेश उमरिया उमरिया से फैज मोहम्मद की खास रिपोर्ट* जननी से हुए हादसे में एक युवक की मौत हो गई है,वही बाइक में सवार दूसरा घायल बताया जा रहा है,जिसे मानपुर अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर शहडोल रेफर किया गया है।घटना को लेकर बताया जाता है कि घटना मानपुर स्थित मुख्य मार्ग पर मौजूद बेयर हाउस के करींब गुरुवार शुक्रवार की दरमियानी रात 1 बजे की है।सूत्रों की माने तो जननी एक्सप्रेस ग्राम छपडौर से जच्चा और बच्चा लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर आ रही थी,इसी दौरान जैसे ही मानपुर-बल्होड मार्ग स्थित बेयर हाउस के करींब पहुंची,वैसे ही अचानक विपरीत दिशा से बाइक आ गई,जिन कारणों से जननी और बाइक की ज़ोरदार भिड़ंत हुई है,जिसमे मौके पर ही अजय पिता मुन्ना सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी लखनोटी की मृत्यु हो गई वही बाईक सहसवार नीरज पिता दलबीर सिंह उम्र 23 वर्ष गम्भीर रूप से चोटिल हुआ है,जिसे तत्काल मानपुर अस्पताल लाया गया,जहां प्राथमिक उपचार कर शहडोल रेफर किया गया है।घटना को लेकर यह भी बताया जाता है कि बेयर हाउस के करींब धान से भरा ट्रक खड़ा था,जिस वजह से बाइक सवार अनियंत्रित हुए और बाद में जननी से जोरदार ठोक

मां शारदा प्रांगण में बांधवगढ़ विधायक शिव नारायण सिंह की उपस्थिति में बाजार हाट का हुआ शुभारंभ

Image
नौरोज़ाबाद // बांधवगढ़  इंडिया रिपब्लिक न्यूज़ चैनल से फैज मोहम्मद की खास रिपोर्ट ब्यूरो रिपोर्ट उमरिया* विधायक शिव नारायण सिंह की उपस्थिति में  मां शारदा मंदिर प्रांगण मैं  हाट बाजार का हुआ शुभारंभ. कार्यक्रम की शुरुआत  मुख्य अतिथि के द्वारा  मां शारदा  एवं   हनुमान ज़ी महाराज की पूजा अर्चना कर की गई . तत्पश्चात  फीता काटकर  हाट बाजार का शुभारंभ  किया गया .  एवं बांधवगढ़ विधायक शिव नारायण सिंह के द्वारा  साप्ताहिक हाट बाजार  मैं दुकान लगाने आए दुकानदारों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया.  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बांधवगढ़ विधायक ने अपने उद्बोधन में कहा कि मां शारदा सेवा समिति  के द्वारा मंदिर प्रांगण में  बाजार लगाने का  ऐतिहासिक निर्णय  है मैं मां शारदा सेवा समिति के  सभी पदाधिकारियों का  दिल की गहराई से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं साथ ही यह भी कहा  की मां शारदा मंदिर प्रांगण में  दुकानदार यहां अपनी दुकान लगाकर  अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करेंगे  और आत्मनिर्भर बनेंगे . अभी तक क्षेत्रवासियों को  बाजार करने के लिए  यहां से 10 किलोमीटर दूर  नरोजाबाद जाना पड़ता था . अब आज दिनांक से  शारदा म

अधेड़ व्यक्ति का शव मिला जांच में जुटी पुलिस*

अधेड़ व्यक्ति का शव मिला जांच में जुटी पुलिस लोकेशन/ कोल्हुई बाजार संवाददाता विनोद वर्मा महराजगंज जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे गोरखपुर तिराहे पर गंभीर हालत में मिला एक अज्ञात अधेड़, सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोल्हुई पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से अज्ञात अधेड़ को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लक्ष्मीपुर पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने अज्ञात अधेड़ को मृत घोषित कर दिया है। समाचार लिखें जानें तक अज्ञात अधेड़ का शिनाख्त नहीं हो पाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है l     इस सम्बंध में एस ओ महेंद्र यादव ने बताया की पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, शिनाख्त के लिए महराजगंज मुर्चरी हाउस रखा जाएगा

अब सर्वसमाज की बहनो को मिलेगा एक हजार रूपये प्रतिमाह : शिवनारायण सिंह

Image
इंडिया रिपब्लिक न्यूज़ चैनल *फैज मोहम्मद उमरिया रिपोर्टर*  उमरिया // भारत के प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री  के आव्हान पर सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास यात्रा  ग्राम पंचायत खालेकठई पहुंची.यात्रा का स्वागत ग्रामीणों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ यात्रा निकालकर किया. विकास यात्रा  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि,बांधवगढ़ विधायक  शिवनारायण सिंह द्वारा मां सरस्वती माता,के तैल चित्र पर माल्यार्पण दीपप्रज्वलित कर कन्या पूजन करने के पश्चात ग्राम मझगवां मे नल जल योजना निर्माण कार्य लागत 84.85 लाख एवं ग्राम टिकुरा कठई मे लागत 38.99 लाख एवं कस्टम हायरिंग सेंटर का शिलान्यास एवं  भूमिपूजन के कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. कई पात्र हितग्राहियों के विभिन्न योजनाओं के लाभ प्रमाण पत्र वितरण किया .मंचीय कार्यक्रम मे  विधायक अपने उद्बोधन में कहा की  देश और प्रदेश  दोनों जगहों पर  भारतीय जनता पार्टी की सरकार विराजमान है  तथा सरकार के द्वारा कई हितग्राही मूलक योजना चलाई जा रही है  जिसका लाभ  सीधे  जनता को मिल रहा है कार्यक्रम में मौजूद बांधवगढ़ विधायक  शिव नारायण सिंह ने कहा की हमारी सरकार के द्वारा कई हितग्राही मूल

धौराहरा मार्ग पर कांति देवी इंटर के पास भयानक एक्सीडेंट हुआ तीन लोगों की मौत*

Image
लोकेशन रमिया बेहड रिपोर्टर सुशील कुमार जायसवाल दिनांक 08.02.2023 को थाना धौरहरा क्षेत्रान्तर्गत ढखेरवा धौरहरा मार्ग पर कांति देवी इंटर कॉलेज के पास रोहित जायसवाल (उम्र 30 वर्ष) पुत्र मेवालाल निवासी रिछोना थाना लहरपुर जनपद सीतापुर , सुनील जायसवाल (उम्र-24 वर्ष) पुत्र श्याम नारायण व संजय जायसवाल पुत्र सुन्दर लाल  निवासीगण टेंगनहा थाना धौरहरा जनपद खीरी की मोटरसाइकिल (UP 31 BM 0255) व नीरज चौहान  (उम्र-35 वर्ष) पुत्र मनोहर निवासी भटपुरवा थाना खमरिया जनपद खीरी व राजेश (उम्र-35 वर्ष) पुत्र  दयाराम निवासी नरैना बाबा कस्बा व थाना धौरहरा जनपद खीरी की मोटरसाइकिल (UP 31 AE 5402) की आपस में टक्कर हो गई है। जिसमें रोहित जायसवाल, नीरज चौहान व राजेश उपरोक्त की मृत्यु हो गई है।  सूचना पर थाना धौरहरा पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी रमियाबेहड़ भेजा गया है व मृतकों के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार पोस्टमार्टम परीक्षण हेतु भेजा जा गया है।  जिलाधिकारी खीरी महेन्द्र बहादुर सिंह व पुलिस अधीक्षक खीरी गणेस प्रसाद साहा द्वारा दिनांक 08.02.2023 को थाना धौरहरा क्षेत्रांतर्गत हु

भारतीय जनता पार्टी मण्डल कार्य समिति

 लोकेशन - पीलीभीत,  तहसील रिपोर्टर - रूपक वर्मा  भारतीय जनता पार्टी मण्डल कार्य समिति मण्डल जहानाबाद,दिनांक 6फरवरी-2023 को,मण्डल अध्यक्ष जय जय राम राजपूत जी की अध्यक्षता में तहसील अमरिया के ग्राम- नवादा श्यामपुर में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ - पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जी,श्याम प्रसाद मुखर्जी जी के चित्रों पर फूल माला अर्पित कर दीपप्रज्वलन कर किया गया ।मण्डल कार्य समिति में वक्ता के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री मंगली प्रसाद वर्मा,संजीव मोहन अग्रवाल जी ने कार्य कर्ता पदाधिकारियों को संबोधित किया। और कार्यक्रम का संचालन गुरु प्रसाद लोधी जी,लालता प्रसाद मौर्य जी ने किया।पेंशन योजना,मुद्रा योजना जैसे विभिन्न कार्य का प्रस्ताव विवेक गुप्ता जी ने पढ़ा एवं प्रस्ताव का अनुमोदन छत्रपाल गौतम जी ने किया। कार्यक्रम का समापन मण्डल अध्यक्ष जय जय राम राजपूत जी ने किया। इस शुभ अवसर पर-मoउपाध्यक्षअवदेश शर्मा,भगवा विवेक जी,शिशिर कंजिलाल जी,मoमन्त्री हेमेंद्र लोधी,नंद किशोर सैनी जी,सेक्टर संयोजक भरत राम राजपूत,कांता प्रसाद मौर्य जी,कालीचरन वर्मा,आई टी प्रभारी वीरपाल राजपूत एवं बूथ अध्यक

बाबू रस्तोगी ने ग्रहकर और जलकर की गलत तरीके से उगाही को रोकने के लिए उठाई आवाज

लोकेशन बिजनौर इंडिया रिपब्लिक न्यूज़ चैनल से इमरान खान की रिपोर्ट धामपुर नगर पालिका परिषद धामपुर के अंतर्गत आम जनमानस की ग्रहकर और जलकर की रशीद  नगरपालिका धामपुर द्वारा काटी जा रही है जिसमे लचीलापन साफ़ दिखाई दे रहा अगर किसी व्यक्ति द्वारा दो वर्ष पहले मकान बनाया गया है तो उसके नाम पर दस साल का बिल निकालकर दिया जा रहा है और   वेहद शर्मनाक और नींदनीय है जिसको बिलकुल भी सहन नहीं किया जाएगा और जिसके लिए बाबू रस्तोगी द्वारा उग्र आंदोलन भी किया जाएगा बाबू रस्तोगी के साथ निम्न लोग उपस्थित रहे योगेश रस्तोगी वीरेन्द्र रस्तोगी  आखिल सिद्दीकी विशाल सिद्दीकी साजिद खान आसिफ़ अंसारी राजा राईन हेमराज सैनी मुकुल गुप्ता सुमित गोस्वामी अमित जोशी मयूर रिजवान आदर्श चौहान शाजेब आलम शाबाज अंसारी

राजधानी लखनऊ चिनहट मटियारी चौराहा काफी लगा रहा जाम शहर के जाम

राजधानी लखनऊ  चिनहट मटियारी चौराहा रिपोर्ट अमर सिंह  राजधानी लखनऊ चिनहट मटियारी चौराहा काफी लगा रहा जाम शहर के जाम की समस्या बढ़ती जा रही है कई बार जाम लगा अतिक्रमण और ई रिक्शा चालकों की मनमानी चलती आ रही है और दूसरी  सड़कों पर खड़े के वाहनों और ठेला सड़कों पर लगी दुकानें आदि समस्या बढ़ती जा रही हैं राहगीर हुए काफी परेशान

सचिव पटवारी का एक और कारनामा शासकीय भूमि में बनवा दिए प्रधानमंत्री आवास

Image
मामला भुमका पंचायत के ग्राम परासी का है जहां पटवारी पुष्पराज सिंह एवं सचिव महेन्द्र शुक्ला द्वारा शासकीय भूमि खसरा नं. 360 में प्रधानमंत्री आवास बनवा दिया गया। मजे की बात तो यह है निर्माण कार्य प्रारम्भ से ही शिकायते की जा रही थी किन्तु सचिव एवं पटवारी भुमका द्वारा हितग्राही लक्ष्मी प्रसाद से मोटी रकम लेकर आवास छत लेबिल तक बनवा दिया गया साथ ही शासकीय भूमि के नीचे के किसानो का जाली लगाकर रास्ता भी बन्द करवा दिया गया। किसानों ने दो वर्ष से अपनी भूमि पर नहीं पहुंच पा रहा एवं कृषि कार्य भी नही 2 बर्ष से नहीं कर पा रहे हैं। पुलिस प्रशासन से भी शिकायत की गई लेकिन वह रास्ता नही खोलवाया गया। SDM तहसीलदार एवं पुलिस प्रशासन से आग्रह है कि बन्द रास्ता खोलवाया जाए एवं शासकीय भूमि में बना आवास गिरवाया जाय व साथ ही भुगतान राशि सचिव, पटवारी के वेतन से काट कर शासन के खाते में वापस कराई जाय।

जालोर जिले की पूरी मेघवाल ने पैरा वॉलीबॉल प्रतियोगिता में गोल्ड ब्रांच मैडल जीत कर प्रचम लहराया

Image
जगमाल सिंह राजपुरोहित मोदरान मोदरान।  बुलंदी पर बेटियां किसी ने सही ही कहा है कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती ऐसा ही कुछ सच साबित किया है जालोर जिले के लेदरमेर गांव की राष्ट्रीय खिलाड़ी पूरी मेघवाल ने एक छोटे से गांव की दिव्यांग खिलाड़ी गरीबी में पली-बढ़ी बेटी ने अपने जज्बे के बलबूते पर शिक्षा अर्जित कर पैर में कैंसर होने के कारण एक पैर गंवाना पड़ा फिर भी हार नहीं मानते हुए उच्च शिक्षा अर्जित की एवं खेलों में अपना परचम लहराया समाज एवं परिवार भी इस बेटी के हौसला अफजाई में पीछे नहीं रहा। पैरा वॉलीबॉल में  जीता गोल्ड ब्रांच मेडल विगत 3 फरवरी 2023 से 5 फरवरी 2023 तक तमिलनाडू  के  जिला तंजावुर  में आयोजित 11वीं सीनियर राष्ट्रीय पैरा वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2023 का आयोजन हुआ जिसमें राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने के लिए पीवीएफआई से मान्यता प्राप्त संस्था राजपूताना पैरालंपिक वॉलीबॉल एसोसिएशन की बैनर तले पुरुष व महिला वर्ग की टीम ने भाग लिया जिसमें महिला वर्ग की टीम गोल्ड मेडल वह पुरुष वर्ग ने ब्रांज मेडल हासिल कर लिया! एसोसिएशन के अध्यक्ष सूबेद्र कोठारी महिला वर्ग व कोषाध्यक्ष कृष्ण बागवाल

निघासन चौराहे पर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या का फूंका गया पुतला

Image
इंडिया रिपब्लिक से जिला पॉलिटिक्स अनिल कनौजिया की खास रिपोर्ट निघासन खीरी समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस पर बयान देने के मामले में हिंदू संगठन का आक्रोश लगातार जारी है हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने निघासन में स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ नारेबाजी करते हुये उनका पुतला दहन किया, उधर हिंदू संगठन ने निघासन एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर सरकार से की कार्रवाई की मांग मौके पर पीयूष दीक्षित, राजकुमार.प्रदीप शर्मा.हरे कृष्ण त्रिपाठी.अनिरुद्ध बाथम.सोनू गिरी सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे?

बसपा प्रमुख को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने वाले युवक पर बसपा कार्यकर्ताओं ने मुजरिया थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई

Image
ब्यूरो रिपोर्ट ( बदायूं ) बसपा प्रमुख बहन कुमारी मायावती को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने वाले युवक पर बसपा कार्यकर्ता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई बिल्सी विधानसभा अध्यक्ष पुष्पेंद्र सागर ने बताया की बहन जी के बारे में पूर्व प्रधान के बेटे रवि तोमर निवासी जालौर थाना मुजरिया के रहने वाले युवक ने बहन कुमारी मायावती जी की फोटो के साथ शराब की बोतल के साथ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की जिसको लेकर बसपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश आया और मुजरिया थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई और तत्काल आरोपी को कानूनी कार्रवाई करने की मांग की, रिपोर्टर बृजेश कुमार

टिकरी प्राचार्य पर भारी अतिथि शिक्षक जिला अधिकारीयो एवं छात्रों से बनवाते हैं दवाव

Image
टिकरी प्राचार्य पर भारी अतिथि शिक्षक जिला अधिकारीयो एवं छात्रों से बनवाते हैं दवाव सूत्रो से खबर मामला शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टिकरी का है जहां पर कुछ अतिथि शिक्षक 12:00 बजे आते हैं 2:00 बजे चले जाते हैं। यदि प्राचार्य के द्वारा पीरियड में जाने के लिए कहा जाता है तो उन्हीं से बातचीत, हंगामा करने पर उतारू हो जाते हैं।  अनुपस्थित रहने पर जबरन हस्ताक्षर करते हैं एवं बिना अध्यापन के ही मनमानी तौर पर चले जाते हैं।  यह मामला कई बार हो चुका है साथ ही जिले में जाकर उल्टी-सीधी बातें बताकर अधिकारियों से दबाव बनवाते हैं जिससे शैक्षणिक व्यवस्था शून्य है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि विद्यालय अतिथि शिक्षकों पर ही आधारित है और कुछ अतिथि शिक्षक महत्वपूर्ण विषयों वाले हैं। प्राचार्य महिला होने के कारण बेवश है अध्यापन के लिए बोलने पर ऊपर से दबाव बनवाते हैं यदि विद्यालय आते हैं तो पिकनिक मनाने चले जाते हैं अभिभावक यदि शिकायत करते हैं तो उसका उल्टा आरोप प्राचार्य एवं कुछ शिक्षकों पर लगाते हैं जबकि किसी शिक्षकों से कोई लेना देना नहीं है कलेक्टर, सीईओ के द्वारा जांच कर उचित कार्यवाही करने की कृपा की ज