विशाल भंडारे के साथ श्री राम कथा का आज होगा समापन
इंडिया रिपब्लिक न्यूज़ चैनल*
*उमरिया से फैज मोहम्मद की रिपोर्ट
उमरिया जिले के नौरोज़ाबाद तहसील अंतर्गत भागवत पुराण समिति 5 नंबर चौराहा के द्वारा आयोजित श्रीराम कथा का समापन कल विशाल भंडारे के साथ संपन्न होगा. गौरतलब है कि श्रीराम कथा की शुरुआत ऐतिहासिक कलश यात्रा के साथ 17 फरवरी 2023 को हुई थी. छत्तीसगढ़ कवर्धा आई श्रीराम कथा वाचक विद्या दुबे के द्वारा नव दिवसीय श्रीराम कथा मे मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के अलग-अलग चरित्रों का वर्णन किया गया. कथावाचक विद्या दुबे के द्वारा पांच नंबर स्थित दुर्गा प्रांगण में चल रही नव दिवसीय श्रीराम कथा मे मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के अलग-अलग चरित्रों का वर्णन उपस्थित राम भक्तों सुनाया गया, कथावाचक परम पूज्य विद्या दुबे के द्वारा अलग-अलग दिनों में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के अलग-अलग चरित्रों का वर्णन किया गया. जैसे सती चरित्र की कथा. नारद मोह की कथा. भगवान श्रीराम के जन्म की कथा भगवान श्रीराम के बाल लीला की कथा भगवान श्रीराम और जानकी माता के विवाह की कथा. भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और जानकी माता के वनवास की कथा. वानर राज सुग्रीव के राजा बनने की कथा. लंकापति रावण के द्वारा सीता माता के हरण की कथा. श्रीराम कथा के अंत में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम और अहंकार के प्रतीक लंकापति रावण की युद्ध की कथा भी कथावाचक के द्वारा श्रद्धालुओं को सुनाई गई. तत्पश्चात श्रीराम कथा वाचक विद्या दुबे के द्वारा आज उपस्थित श्रोताओं को भगवान श्रीराम . लक्ष्मण और माता सीता के अयोध्या लौटने तथा भगवान श्रीराम के राजतिलक की कथा उपस्थित श्रोताओं को सुनाई गई. पांच नंबर स्थित दुर्गा प्रांगण में चल रही नव दिवसीय श्रीराम कथा मे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के अलग-अलग चरित्रों की कथा का श्रोताओं ने रसपान कर अपने जीवन को सफल बनाया. श्रीराम कथा का समापन आज दिनांक 27 फरवरी 2023 को भव्य विशाल भंडारा
Comments
Post a Comment