अब सर्वसमाज की बहनो को मिलेगा एक हजार रूपये प्रतिमाह : शिवनारायण सिंह
इंडिया रिपब्लिक न्यूज़ चैनल
*फैज मोहम्मद उमरिया रिपोर्टर*
उमरिया // भारत के प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के आव्हान पर सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास यात्रा ग्राम पंचायत खालेकठई पहुंची.यात्रा का स्वागत ग्रामीणों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ यात्रा निकालकर किया. विकास यात्रा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि,बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह द्वारा मां सरस्वती माता,के तैल चित्र पर माल्यार्पण दीपप्रज्वलित कर कन्या पूजन करने के पश्चात ग्राम मझगवां मे नल जल योजना निर्माण कार्य लागत 84.85 लाख एवं ग्राम टिकुरा कठई मे लागत 38.99 लाख एवं कस्टम हायरिंग सेंटर का शिलान्यास एवं भूमिपूजन के कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. कई पात्र हितग्राहियों के विभिन्न योजनाओं के लाभ प्रमाण पत्र वितरण किया .मंचीय कार्यक्रम मे विधायक अपने उद्बोधन में कहा की देश और प्रदेश दोनों जगहों पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार विराजमान है तथा सरकार के द्वारा कई हितग्राही मूलक योजना चलाई जा रही है जिसका लाभ सीधे जनता को मिल रहा है कार्यक्रम में मौजूद बांधवगढ़ विधायक शिव नारायण सिंह ने कहा की हमारी सरकार के द्वारा कई हितग्राही मूलक योजना चलाई जा रही है जैसे आयुष्मान कार्ड मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना,. प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना,. निशक्त जनों को पेंशन. मेधावी छात्रों का सम्मान.लाडली बहना योजना,भू अधिकार पत्र,प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड,संबल काड,सहित सैकड़ों योजनाएं चलाई जा रही है जिसका लाभ पात्र हितग्राहियों को वितरण किया गया . प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को मद्देनजर रखते हुए यात्रा निकाली गई है विधायक शिवनारायण सिंह ने कहां की मध्यप्रदेश में बैठी हमारी सरकार सभी वर्गों के हितों के लिए काम कर रही है नर्मदा जयंती के शुभ अवसर पर मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि अभी तक बैगा समाज के महिलाओं को ₹1000 प्रति माह मिलता था. आने वाली महिला दिवस के अवसर पर सभी समाज कि मेरी बहनों को ₹1000 प्रति माह के हिसाब से मिलेगा.हमारी यह विकास यात्रा गांव गांव तक जाएगी. सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास की योजनाओं की पताका फहराएगी.इस अवसर पर बांधवगढ़ विधायक श्री शिवनारायण सिंह जी, संग्राम सिंह, प्यारेलाल यादव,सरपंच बलवंत बैगा,गुलाब यादव,एस,डी,एम सिद्धार्थ पटेल जनपद सी,ई,ओ,के,के,रैकवार,तहसीलदार सरपंच,सचिव विभागीय अधिकारी और कर्मचारी गण अधिक संख्या मे ग्रामीण मौजूद रहे.।
Comments
Post a Comment