समूह की बैठक निपुण और प्रेरक बच्चे हुए सम्मानित
एससआरजी ने दीवार पत्रिका का किया विमोचन
ब्यूरो राजकिशोर पोरवाल
फफूंँद, औरैया। विद्यालय स्तर पर माँ समूह की बैठक और प्रशिक्षण में माताओं को पोषण योजना के विषय विस्तृत जानकारी दी गयी और फरवरी माह में नये एक दर्जन निपुण बच्चों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। विकासखण्ड भाग्यनगर के प्राथमिक विद्यालय जैतपुर-फफूँद में आयोजित माँ समूह के प्रशिक्षण में उपस्थित हुए एसआरजी सुभाष रंजन द्विवेदी ने उपस्थित माताओं के समक्ष उनके निपुण बच्चों को प्रमाणपत्र, कापी, पेन के साथ मिष्ठान खिलाकर प्रोत्साहित किया।
सम्मानित होने वाले बच्चों में समरीन, अश्वनी, केशव, फरहान, खुशी, निखिल, आफरीन, अभिषेक, पीयूष, अखिलेश और अयाज शामिल रहे। विद्यालय स्तर पर विगत आठ फरवरी को आधा सैकड़ा निपुण बच्चे सम्मानित हो चुके हैं। इसी के साथ मीना मंच बालिका टीम द्वारा तैयार फरवरी माह के अंक की दीवार पत्रिका का विमोचन करते हुए एसआरजी ने कहा प्राथमिक स्तर पर जब बच्चे आज इतना बेहतर कर रहे हैं तो सुनिश्चित ही अाने वाला कल और बेहतर होगा। ये सब विद्यालय के शिक्षकों के सकारात्मक प्रयास का ही परिणाम है। उन्होंने माता अभिभावकों कहा कि हम आप सब मिलकर निपुण लक्ष्यों को जनजन तक पहुंचायें और आप सब लोग थोड़ा समय अपने बच्चों को घर पर जरूर दें जिससे आपके शतप्रतिशत बच्चे निपुण लक्ष्यों को हासिल कर पायें। प्रधानाध्यापक ज्ञान प्रकाश ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हमारे सभी बच्चे निपुण बनें और यह कार्य समस्त शिक्षक व अभिभावकों के संयुक्त प्रयास से ही सफल होगा। इस अवसर पर मां समूह से नीलू, दिव्या, शायना बानो, अर्चना, वंदना, गुलफ्शा, रेखा सहित कई मां अभिभावक और शिक्षिका सुमन तिवारी, फरहत फातमा, डीएलएड प्रशिक्षु मेघा व आँगनबाड़ी कार्यकत्री शीला, ऊषा व अन्य लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment