फंदे में झूलकर युवक की गई जान*


चंदिया थाना अंतर्गत ग्राम पथरहठा निवासी शिवनारायण पिता स्व कृष्णपाल सिंह रघुवंशी उम्र 35 वर्ष ने अपने कमरे में आतमघाती कदम उठाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है।किन कारणों से युवक ने आतमघाती कदम उठाया है,फिलहाल साफ नही है,हालांकि घटना के बाद सम्बंधित चंदिया पुलिस मौके पर पहुंची है और ज़रूरी कार्यवाही कर शव कब्जे में ली है।शुक्रवार की देर रात हुई इस घटना से पूरा परिवार शोकाकुल है,वही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।बताया जाता है कि मृतक परिवार घटना के एक दिन पूर्व विवाह आयोजन में शामिल होने सतना गया था,उधर से आने के बाद मृतक ने आतमघाती कदम उठाया है।मृतक युवक अपनी पत्नी और बच्चों समेत अपनी माँ के साथ घटना स्थल अपने मकान में रहता था।

Comments

Popular posts from this blog