रमसा छात्रावास व्याप्त है भ्रष्टाचार लवकुश ने की शिकायत तो राजबहादुर ने लगाया सूचना का अधिकार



मामला रमसा बालिका (9-12वी) छात्रावास टिकरी का का है जहाँ की वार्डन सविता सिंह प्राथ० शि० है। जहां लवकुश मिश्रा ग्राम परासी में CM हेल्प लाइन में शिकायत कर भ्रष्टाचार की जांच करने का अनुरोध किया गया है। शिकायत में कहा गया है कि वार्डन कभी कभार छात्रावास में निवास करती है अन्यथा अपने गृह ग्राम मझौली से आया जाया करती है फर्जी छात्राओं की हाजिरी भरकर कर राशि डकार रही हैं छात्राओं को पर्याप्त भोजन एवं सामग्री नही मिल रही है। छात्राओं पर भारी दबाव बनाया जाता है। बिना मीटिंग बैठक के ही फर्जी बिल के सहारे राशि डकारी जा रही है। सामग्री कुछ भी नहीं है। इधर 50-60 लाख की हेरा फेरी की खबर जैसे ही लोगों की जवान पर आई तो राजबहादुर सिंह ग्राम टिकरी ने 2018 से आज तक की जानकारी आय-व्यय की जानकारी पाने हेतु सूचना के अधिकार का उपयोग कर दिया गया। अब आगे देखना होगा की भ्रष्ट्राचार की जांच हो पाती है कि लोकायुक्त का सहारा लेना पड़ेगा।

Comments

Popular posts from this blog