मां शारदा प्रांगण में बांधवगढ़ विधायक शिव नारायण सिंह की उपस्थिति में बाजार हाट का हुआ शुभारंभ

नौरोज़ाबाद // बांधवगढ़ 

इंडिया रिपब्लिक न्यूज़ चैनल से फैज मोहम्मद की खास रिपोर्ट ब्यूरो रिपोर्ट उमरिया*


विधायक शिव नारायण सिंह की उपस्थिति में  मां शारदा मंदिर प्रांगण मैं  हाट बाजार का हुआ शुभारंभ. कार्यक्रम की शुरुआत  मुख्य अतिथि के द्वारा  मां शारदा  एवं   हनुमान ज़ी महाराज की पूजा अर्चना कर की गई . तत्पश्चात  फीता काटकर  हाट बाजार का शुभारंभ  किया गया .  एवं बांधवगढ़ विधायक शिव नारायण सिंह के द्वारा  साप्ताहिक हाट बाजार  मैं दुकान लगाने आए दुकानदारों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया.  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बांधवगढ़ विधायक ने अपने उद्बोधन में कहा कि मां शारदा सेवा समिति  के द्वारा मंदिर प्रांगण में  बाजार लगाने का  ऐतिहासिक निर्णय  है मैं मां शारदा सेवा समिति के  सभी पदाधिकारियों का  दिल की गहराई से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं साथ ही यह भी कहा  की मां शारदा मंदिर प्रांगण में  दुकानदार यहां अपनी दुकान लगाकर  अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करेंगे  और आत्मनिर्भर बनेंगे . अभी तक क्षेत्रवासियों को  बाजार करने के लिए  यहां से 10 किलोमीटर दूर  नरोजाबाद जाना पड़ता था . अब आज दिनांक से  शारदा मंदिर प्रांगण में लग रही बाजार के कारण  यहां के ग्राम वासियों को बाजार करने के लिए नरोजाबाद नहीं जाना पड़ेगा. मैं समस्त दुकानदारों से इस मंच के माध्यम से अपील करता हूं  आप सभी लोग शारदा मंदिर प्रांगण में आकर अपनी दुकान लगाएं  और अपने आप को आत्मनिर्भर बनाएं . शारदा कमेटी के अध्यक्ष  राजेश अग्रवाल ने बताया कि आज दिनांक से  प्रत्येक शुक्रवार को यहां पर साप्ताहिक. हाट बाजार लगेगी. आप सभी दुकानदारों से अनुरोध है  कि आप सभी लोग यहां आए  और बाजार में अपनी दुकान लगाएं और हमें अपना सहयोग प्रदान करें. कार्यक्रम में मुख्य रूप से  बांधवगढ़ विधायक श्री शिव नारायण सिंह. मां  शारदा सेवा समिति के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल. श्रीमती पूजा बैगा  जनपद सदस्य. भंडारी सिंह जी  प्रधान पुजारी मां ज्वाला धाम उचेहरा. भाजपा के वरिष्ठ नेता हरवंश सिंह  कोषाध्यक्ष विनोद सिंह. राकेश द्विवेदी. बंटा महाराज. लक्ष्मण तिवारी. जगत राम बैगा. बुद्ध सेन सिँह. रामनरेश महोबिया. ओम प्रकाश शुक्ला .सुरेश बैगा कैश खान. सत्येंद्र सिंह  शैलू सिंह सुरेंद्र मिश्रा. दान पाल सिंह.  अभिषेक चौरसिया  सहित  सैकड़ों महिला और पुरुष मौजूद थे .

Comments

Popular posts from this blog