मध्य प्रदेश उमरिया
इंडिया रिपब्लिक न्यूज़ चैनल फैज मोहम्मद की खास रिपोर्ट
कोतवाली थाना अंतर्गत शहपुरा मार्ग पर सड़क हादसे में इंद्रभान पिता मंगल सिंह गोंड उम्र 40 वर्ष निवासी डोगरगवा के मौत की खबर है,वही बाइक में दूसरे सवार सुखसेन सिंह गम्भीर बताए जा रहे है,जिन्हें घटना के बाद 108 की मदद से जिला अस्पताल लाया जा रहा है।बुधवार की दोपहर करीब 1 बजे हुए इस सड़क हादसे को लेकर बताया जाता है कि ये दोनों बाइक सवार उमरिया से ग्रह ग्राम डोंगरगवा जा रहे थे,तभी शहपुरा मार्ग स्थित कुर बाबा के करींब विपरीत मार्ग से आ रहे अनियंत्रित चार पहिया वाहन ने ठोकर मार दी,जिस घटना में इंद्रभान सिंह की मौके पर ही मृत्यु हो गई वही सुखसेन गम्भीर रूप से घायल बताए जा रहे है।सूत्रों की माने तो हादसा कारित कर अज्ञात चार पहिया वाहन मौके से भाग गया है।
Comments
Post a Comment