भारतीय जनता पार्टी मण्डल कार्य समिति

 लोकेशन - पीलीभीत,  तहसील रिपोर्टर - रूपक वर्मा 


भारतीय जनता पार्टी मण्डल कार्य समिति मण्डल जहानाबाद,दिनांक 6फरवरी-2023 को,मण्डल अध्यक्ष जय जय राम राजपूत जी की अध्यक्षता में तहसील अमरिया के ग्राम- नवादा श्यामपुर में सम्पन्न हुई।

कार्यक्रम का शुभारंभ - पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जी,श्याम प्रसाद मुखर्जी जी के चित्रों पर फूल माला अर्पित कर दीपप्रज्वलन कर किया गया ।मण्डल कार्य समिति में वक्ता के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री मंगली प्रसाद वर्मा,संजीव मोहन अग्रवाल जी ने कार्य कर्ता पदाधिकारियों को संबोधित किया।

और कार्यक्रम का संचालन गुरु प्रसाद लोधी जी,लालता प्रसाद मौर्य जी ने किया।पेंशन योजना,मुद्रा योजना जैसे विभिन्न कार्य का प्रस्ताव विवेक गुप्ता जी ने पढ़ा एवं प्रस्ताव का अनुमोदन छत्रपाल गौतम जी ने किया।

कार्यक्रम का समापन मण्डल अध्यक्ष जय जय राम राजपूत जी ने किया।

इस शुभ अवसर पर-मoउपाध्यक्षअवदेश शर्मा,भगवा विवेक जी,शिशिर कंजिलाल जी,मoमन्त्री हेमेंद्र लोधी,नंद किशोर सैनी जी,सेक्टर संयोजक भरत राम राजपूत,कांता प्रसाद मौर्य जी,कालीचरन वर्मा,आई टी प्रभारी वीरपाल राजपूत एवं बूथ अध्यक्ष- रूपक वर्मा जी,बाबू राम बुद्धसेन आदि जेष्ठ व श्रेष्ठ कार्य कर्ता उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog