जननी से हुआ हादसा,बाइक चालक की मौत,दूसरा गम्भीर*

मध्य प्रदेश उमरिया

उमरिया से फैज मोहम्मद की खास रिपोर्ट*


जननी से हुए हादसे में एक युवक की मौत हो गई है,वही बाइक में सवार दूसरा घायल बताया जा रहा है,जिसे मानपुर अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर शहडोल रेफर किया गया है।घटना को लेकर बताया जाता है कि घटना मानपुर स्थित मुख्य मार्ग पर मौजूद बेयर हाउस के करींब गुरुवार शुक्रवार की दरमियानी रात 1 बजे की है।सूत्रों की माने तो जननी एक्सप्रेस ग्राम छपडौर से जच्चा और बच्चा लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर आ रही थी,इसी दौरान जैसे ही मानपुर-बल्होड मार्ग स्थित बेयर हाउस के करींब पहुंची,वैसे ही अचानक विपरीत दिशा से बाइक आ गई,जिन कारणों से जननी और बाइक की ज़ोरदार भिड़ंत हुई है,जिसमे मौके पर ही अजय पिता मुन्ना सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी लखनोटी की मृत्यु हो गई वही बाईक सहसवार नीरज पिता दलबीर सिंह उम्र 23 वर्ष गम्भीर रूप से चोटिल हुआ है,जिसे तत्काल मानपुर अस्पताल लाया गया,जहां प्राथमिक उपचार कर शहडोल रेफर किया गया है।घटना को लेकर यह भी बताया जाता है कि बेयर हाउस के करींब धान से भरा ट्रक खड़ा था,जिस वजह से बाइक सवार अनियंत्रित हुए और बाद में जननी से जोरदार ठोकर में हादसे का शिकार हो गए।मानपुर पुलिस ने इस मामले में जननी वाहन क्र सीजी 04 एनजेड 6074 के चालक के विरुद्ध अपराध क्रमांक 60/2 धारा 279,337,304 ए के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है,वही मृतक का पीएम आदि कर मर्ग कायमी की गई है।

Comments

Popular posts from this blog