आज ही के दिन पुलवामा में आतंकी हमले से देश का सीना हुआ था छलनी,
फैज मोहम्मद उमरिया रिपोर्टर*
जानें 14 फरवरी का इतिहास
देश-दुनिया के इतिहास में 14 फरवरी की तारीख काफी अहम है। आज ही के दिन पुलवामा में आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में सीआरपीएफ के 39 जवान शहीद हो गए थे। वहीं, 14 फरवरी को ही वेलेंटाइन डे भी मनाया जाता है। आज ही के दिन बीजेपी नेता और मोदी सरकार में विदेश मंत्री रही सुषमा स्वराज का जन्म हुआ था।
14 फरवरी का दिन इतिहास में जम्मू कश्मीर की एक दुखद घटना के साथ दर्ज है। घटना भले चार साल पुरानी है, लेकिन उसके जख्म आज तक हरे हैं, जब आतंकवादियों ने इस दिन को देश के सुरक्षाकर्मियों पर कायराना हमले के लिए चुना। राज्य के पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी थी। इसमें कम से कम 39 जवान शहीद हो गए। साथ ही कई गंभीर रूप से घायल हुए थे। यह दिन इतिहास में एक और वजह से भी दर्ज है। दरअसल 14 फरवरी को वैलेंटाइंस डे के तौर पर मनाया जाता है
Comments
Post a Comment