बाबू रस्तोगी ने ग्रहकर और जलकर की गलत तरीके से उगाही को रोकने के लिए उठाई आवाज
लोकेशन बिजनौर
इंडिया रिपब्लिक न्यूज़ चैनल से इमरान खान की रिपोर्ट
धामपुर नगर पालिका परिषद धामपुर के अंतर्गत आम जनमानस की ग्रहकर और जलकर की रशीद नगरपालिका धामपुर द्वारा काटी जा रही है जिसमे लचीलापन साफ़ दिखाई दे रहा अगर किसी व्यक्ति द्वारा दो वर्ष पहले मकान बनाया गया है तो उसके नाम पर दस साल का बिल निकालकर दिया जा रहा है और वेहद शर्मनाक और नींदनीय है जिसको बिलकुल भी सहन नहीं किया जाएगा और जिसके लिए बाबू रस्तोगी द्वारा उग्र आंदोलन भी किया जाएगा बाबू रस्तोगी के साथ निम्न लोग उपस्थित रहे योगेश रस्तोगी वीरेन्द्र रस्तोगी आखिल सिद्दीकी विशाल सिद्दीकी साजिद खान आसिफ़ अंसारी राजा राईन हेमराज सैनी मुकुल गुप्ता सुमित गोस्वामी अमित जोशी मयूर रिजवान आदर्श चौहान शाजेब आलम शाबाज अंसारी
Comments
Post a Comment