टिकरी प्राचार्य पर भारी अतिथि शिक्षक जिला अधिकारीयो एवं छात्रों से बनवाते हैं दवाव
टिकरी प्राचार्य पर भारी अतिथि शिक्षक जिला अधिकारीयो एवं छात्रों से बनवाते हैं दवाव
सूत्रो से खबर
मामला शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टिकरी का है जहां पर कुछ अतिथि शिक्षक 12:00 बजे आते हैं 2:00 बजे चले जाते हैं। यदि प्राचार्य के द्वारा पीरियड में जाने के लिए कहा जाता है तो उन्हीं से बातचीत, हंगामा करने पर उतारू हो जाते हैं।
अनुपस्थित रहने पर जबरन हस्ताक्षर करते हैं एवं बिना अध्यापन के ही मनमानी तौर पर चले जाते हैं।
यह मामला कई बार हो चुका है साथ ही जिले में जाकर उल्टी-सीधी बातें बताकर अधिकारियों से दबाव बनवाते हैं जिससे शैक्षणिक व्यवस्था शून्य है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि विद्यालय अतिथि शिक्षकों पर ही आधारित है और कुछ अतिथि शिक्षक महत्वपूर्ण विषयों वाले हैं। प्राचार्य महिला होने के कारण बेवश है अध्यापन के लिए बोलने पर ऊपर से दबाव बनवाते हैं यदि विद्यालय आते हैं तो पिकनिक मनाने चले जाते हैं अभिभावक यदि शिकायत करते हैं तो उसका उल्टा आरोप प्राचार्य एवं कुछ शिक्षकों पर लगाते हैं जबकि किसी शिक्षकों से कोई लेना देना नहीं है कलेक्टर, सीईओ के द्वारा जांच कर उचित कार्यवाही करने की कृपा की जाय।
Comments
Post a Comment