सचिव पटवारी का एक और कारनामा शासकीय भूमि में बनवा दिए प्रधानमंत्री आवास


मामला भुमका पंचायत के ग्राम परासी का है जहां पटवारी पुष्पराज सिंह एवं सचिव महेन्द्र शुक्ला द्वारा शासकीय भूमि खसरा नं. 360 में प्रधानमंत्री आवास बनवा दिया गया। मजे की बात तो यह है निर्माण कार्य प्रारम्भ से ही शिकायते की जा रही थी किन्तु सचिव एवं पटवारी भुमका द्वारा हितग्राही लक्ष्मी प्रसाद से मोटी रकम लेकर आवास छत लेबिल तक बनवा दिया गया साथ ही शासकीय भूमि के नीचे के किसानो का जाली लगाकर रास्ता भी बन्द करवा दिया गया। किसानों ने दो वर्ष से अपनी भूमि पर नहीं पहुंच पा रहा एवं कृषि कार्य भी नही 2 बर्ष से नहीं कर पा रहे हैं। पुलिस प्रशासन से भी शिकायत की गई लेकिन वह रास्ता नही खोलवाया गया। SDM तहसीलदार एवं पुलिस प्रशासन से आग्रह है कि बन्द रास्ता खोलवाया जाए एवं शासकीय भूमि में बना आवास गिरवाया जाय व साथ ही भुगतान राशि सचिव, पटवारी के वेतन से काट कर शासन के खाते में वापस कराई जाय।

Comments

Popular posts from this blog