डीएम ने बैठक में विलंब से आने पर दी चेतावनी


राजकिशोर पोरवाल, मुख्यालय/औरैया।

जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने ककोर स्थित सभागार में उ०प्र० रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान कोष योजनान्तर्गत दी जाने वाली सहायता राशि के संबंध में आयोजित बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी आशुतोष सिंह को देरी से बैठक आयोजित कराने पर आगाह करते हुए निर्देशित किया की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित बैठकों को निर्धारित समय से कराना सुनिश्चित करें यदि इसमें देरी की जाएगी तो कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित होगी।

        बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि समीक्षा के लिए तैयार की जानी वाली बुकलेट में प्रकरण पूर्ण रूप से सु-स्पष्ट अंकित किए जाएं, जिससे समीक्षा हर स्तर पर की जा सके। उन्होंने कार्यालय में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर संविदा कर्मी उमाशंकर की कार्यप्रणाली पर रोष व्यक्त करते हुए चेतावनी दी कि यदि भविष्य में बुकलेट विवरण में कॉपी-पेस्ट अंकित किया हुआ पाया गया तो यह मानते हुए कि आपको कंप्यूटर टंकण की जानकारी नहीं है अथवा आप द्वारा रुचि नहीं ली जा रही है, एक पक्षीय कार्रवाई करते हुए सेवा से हटा दिया जाएगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अर्चना श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक दिगम्बर कुशवाह, विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव स्वाती चन्द्रा, वरिष्ठ कोषाधिकारी प्रदीप कुमार आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog