यू एम पाॅवर प्रोजेक्ट परियोजना से प्रभावित किसानो ने किया धरना-प्रदर्शन

यू एम पावर परियोजना निदेशक पर किसानो को गुमराह करने का लगाया आरोप

 कुछ किसानो को बुलाकर दिबियापुर मे की बैठक बहुत से किसानो को नही दी सूचना बैठक मे नाराज दिखाई दिए किसान।

ब्यूरो राजकिशोर पोरवाल

दिबियापुर/औरैया 

सालो से लंबित पडी जिले की यू एम पावर परियोजना निदेशक आर बी सिंह द्वारा कल नारायणी मंडपम दिबियापुर मे कुछ किसानो के साथ बैठक कर अमरीकन कम्पनी के अरबो रूपये निवेश कर औधोगिक पार्क बिकसित करने की घोषणा के साथ उच्च न्यायालय इलाहाबाद मे बिचाधीन पी आई एल को सहमति के आधार पर वापस लेने की समाचार पत्रो मे छपी खबरो से हुई जानकारी के बाद परियोजना से प्रभावित गांव जमौली सेहुद हरतौली नौगांवा ढिकियापुर कंचौसी गांव के दो दर्जन से अधिक किसान प्लान्ट के नजदीक जमौली ब्रह्मदेव मंदिर जूनियर हा ई स्कूल परिसर मे बैठक कर मंगलवार दिबियापुर मे हुई बैठक की उन्हे सूचना न देने और सूखमपुर गांव के कुछ किसानो को बुलाकर बैठक आयोजित कर केवल यह बताने का प्रयास किया है कि वह विदेश से बडा निवेश ला रहे है यह घोषणा उनकी न ई नही है इससे पहले भी वह इस तरह कहते रहे है यह केवल किसान अपनी न्यायालय मे दाखिल की गई याचिकाये वापस ले ले यही मुख्य मुद्दा है जब कि न उनको बैठक मे बुलाया गया है न किसी ने सम्पर्क किया है वह केवल किसानो के एक अधिवक्ता के माध्यम से सहमति के लिए कह रहे है यह केवल अगली तारीखो मे जो किसानो की सुनवाई होनी है उसे प्रभावित करना है इस तरह सहमति होना मुश्किल है ।


    किसान दशरथ सिंह सुरेश चंद्र छककी लाल सुदामा प्रसाद शिवप्रसाद रामलाल राजेश सुघर सिह घनश्याम अशोक कुमार अभय राम सूरज नाथ महबूब अली इरसाद किसान कुमार श्याम बाबू जयराम राधेश्याम जयराम आदि ने बैठक मे परियोजना एम डी को जिले के बरिषट अधिकारियो के बीच परिसर के आसपास किसानो के बीच आगामी बैठक आयोजित कर किसानो की मागो को हल कर सहमति बनाने को कहा है।



    फोटो यू एम पावर परियोजना से प्रभावित किसान जमौली ब्रह्मदेव मंदिर के पास बैठक कर मांग करते हुए।

Comments

Popular posts from this blog