बिजली विभाग नहीं सुन रहा ग्रामीणों की फरियाद





बदायूं सलारपुर ब्लाक के ग्राम इमलिया में 20 दिनों से बिजली गुल


सालारपुर ब्लाक के ग्राम इमलिया में 20 दिनों से बिजली गुल है ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग का कोई कर्मचारी ना फोन उठाने को तैयार है और ना ही समस्या सुनने को और कोई भी ग्रामवासी इस समस्या को लेकर बिजली हाइडिल कुंवर गांव  पहुंचते हैं तो उन्हें सिर्फ आश्वासन देकर वहां से भगा दिया जाता है लेकिन समस्या का समाधान कोई नहीं करता

 इसके चलते ग्रामीण बहुत बेहद परेशान है ग्रामीणों ने बताया कि हमारी फसल को भी भारी नुकसान हो रहा है और आटा भी बनवाने  उन गांव में जाना पड़ रहा है जहां  कुंवर गांव बिजली हैंडल से ही नजदीकी गांव में बिजली पहुंच रही है 

इस समस्या को लेकर ग्राम इमलिया का हर व्यक्ति परेशान है

गांव की पूरी केबल लाइन पूरी तरह से खराब है और जहां तार को रोकने के लिए खंबे की जरूरत होती है वहां लकड़ी का इस्तेमाल हो रहा है 

और ग्रामीणों का कहना है कि जो बिजली ट्रांसफॉर्म ग्राम इमलिया में रखा है उससे ग्राम इमलिया में बिजली की पूर्ति नहीं हो पा रही है कई बार इसको लेकर के शिकायत भी की लेकिन बिजली विभाग के कान पर जूं तक नहीं रेंगा

 और बिजली विभाग समस्या का कोई समाधान नहीं कर रहा है कुंवर गांव बिजली विभाग की इस करतूत के बारे में प्रशासन को खबर तक नहीं।

 ब्यूरो चीफ योगेश कुमार की रिपोर्ट

Comments

Popular posts from this blog