प्राचार्य ने कहा की पुलवामा हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए कोई शासकीय आदेश हमारे पास नहीं है*

लोकेशन उमरिया मध्य प्रदेश

रिपोर्ट इंडिया रिपब्लिक से फैज मोहम्मद की रिपोर्ट



नवीन शासकीय नौरोज़ाबाद महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा की पुलवामा हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए कोई शासकीय आदेश हमारे पास नहीं है*   .                              नौरोज़ाबाद // पूरा देश  बाबा हमले में शहीद हुए  जवानों को श्रद्धांजलि दे रहा है आज ही के दिन 14 फरवरी 2019 को आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद एक आतंकी ने  सीपीआर एफ के काफिले में  विस्फोटक ले जा रहे काफिले एक वाहन को टक्कर मार दी. इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. यह हमला आज ही के दिन 14 फ़रवरी को करीब 3:00 बजे दिन में हुआ था. नवीन शासकीय महाविद्यालय नरोजाबाद के  छात्र छात्राओं कॉलेज के कमरे में शहीद जवानों के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर  तथा मोमबत्ती जलाकर  श्रद्धांजलि दे रहे थे. उसी बीच महाविद्यालय के प्राचार्य  कमरे में आ गए. और छात्र और छात्राओं से बोलने लगे आप लोग मेरे बिना परमिशन के  कैसे हैं कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं . इस कार्यक्रम का कोई भी शासकीय आदेश हमारे पास नहीं है  प्राचार्य  ने उपस्थित छात्र छात्राओं को  खूब खरी-खोटी सुनाई. यहां तक कह दिया  मैं आप लोगों के खिलाफ  थाने में शिकायत दर्ज कराऊंगा.

Comments

Popular posts from this blog