धौराहरा मार्ग पर कांति देवी इंटर के पास भयानक एक्सीडेंट हुआ तीन लोगों की मौत*
लोकेशन रमिया बेहड
रिपोर्टर सुशील कुमार जायसवाल
दिनांक 08.02.2023 को थाना धौरहरा क्षेत्रान्तर्गत ढखेरवा धौरहरा मार्ग पर कांति देवी इंटर कॉलेज के पास रोहित जायसवाल (उम्र 30 वर्ष) पुत्र मेवालाल निवासी रिछोना थाना लहरपुर जनपद सीतापुर , सुनील जायसवाल (उम्र-24 वर्ष) पुत्र श्याम नारायण व संजय जायसवाल पुत्र सुन्दर लाल निवासीगण टेंगनहा थाना धौरहरा जनपद खीरी की मोटरसाइकिल (UP 31 BM 0255) व नीरज चौहान (उम्र-35 वर्ष) पुत्र मनोहर निवासी भटपुरवा थाना खमरिया जनपद खीरी व राजेश (उम्र-35 वर्ष) पुत्र दयाराम निवासी नरैना बाबा कस्बा व थाना धौरहरा जनपद खीरी की मोटरसाइकिल (UP 31 AE 5402) की आपस में टक्कर हो गई है। जिसमें रोहित जायसवाल, नीरज चौहान व राजेश उपरोक्त की मृत्यु हो गई है।
सूचना पर थाना धौरहरा पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी रमियाबेहड़ भेजा गया है व मृतकों के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार पोस्टमार्टम परीक्षण हेतु भेजा जा गया है।
जिलाधिकारी खीरी महेन्द्र बहादुर सिंह व पुलिस अधीक्षक खीरी गणेस प्रसाद साहा द्वारा दिनांक 08.02.2023 को थाना धौरहरा क्षेत्रांतर्गत हुई सडक दुर्घटना में घायल हुए लोगों 1.सुनील जायसवाल पुत्र शयाम नारायण जायसवाल 2. संजय जायसवाल पुत्र सुन्दरलाल से मिलकर उनका हाल-चाल जाना व घायलों के परिजनों को अस्पताल में जाकर सांत्वना दी गई।
Comments
Post a Comment