शिक्षकों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण देकर खेल विधा से जोड़ा गया

 *प्रदेश उमरिया*

  फैज मोहम्मद उमरिया रिपोर्टर*,9340132853 


विद्यार्थियों को खेल विधा से जोड़ने ट्राइबल विभाग ने 8 हायर सेकंडरी,13 हाई स्कूल एवम 75 माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया है।इस दौरान सभी विद्यालयों से एक एक शिक्षक को चयनित कर प्रशिक्षण में शामिल किया गया था।प्रशिक्षण में दूर दराज से आये शिक्षकों को प्रशिक्षक जिला खेल प्रभारी रामकुशल पांडेय,राविन्द्र तिवारी पीटीआई,रुजदा बेगम पीटीआई,इनयतुल्लाह खान पीटीआई,सचिन तिवारी पीटीआई,पुष्पेंद्र चतुर्वेदी पीटीआई,अरविंद शर्मा पीटीआई,रेनू सिंह पीटीआई,ऋतिका सिंह पीटीआई शामिल रहे।तीन दिवसीय प्रशिक्षण में मुख्य रूप से एथलेटिक्स, क्रिकेट,हाकी, खोखो,कबड्डी,बालीबाल,फुटबाल,बैटमिंटन,शतरंज खेलों को लेकर प्रशिक्षण दिया गया।इस दौरान मुख्यालय स्थित रानी दुर्गावती भवन में सैद्धांतिक एवम प्रायोगिक कक्षाएं भी ली गई,जिसमे विभिन्न खेल विधाओं सम्बन्ध में बताया गया।जिला खेल प्रभारी रामकुशल पांडेय ने बताया कि आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग मप्र शासन के आदेशानुसार,कलेक्टर केडी त्रिपाठी के निर्देशन एवम सहायक आयुक्त भरत सिंह राजपूत के कुशल मार्गदर्शन में सभी विद्यालयों के शिक्षकों को खेल विधा के प्रति तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया है।शुक्रवार को प्रशिक्षण समापन के अवसर पर प्रशिक्षित शिक्षकों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए।

Comments

Popular posts from this blog