Posts

Showing posts from April, 2023

पटवारी ने महिला अधिकारी को व्हाट्सएप पर भेजे अभद्र मैसेज, कलेक्टर ने किया निलंबित

Image
राहुल सोनी जालोर के रानीवाड़ा थाने में एक महिला अधिकारी ने रानीवाड़ा तहसील के धामसीन गांव के पटवारी के विरूद्ध अश्लील मैसेज करने की शिकायत दर्ज करवाई है। मामला महिला अधिकारी से जुड़ा होने की वजह से पुलिस अधिकारी सवाईसिंह ने गंभीरता से लेते हुए आरोपी पटवारी रमेश जाट को गिरफ्तार कर लिया है।

भीनमाल के लाल ने साउथ फिल्म में कर दिया कमाल

Image
सवांददाता राहुल सोनी, भीनमाल  । देसाई फिल्म प्रोडक्शन के बेनर तले बनने वाली साउथ तेलगु एण्ड हिन्दी मुवी "एस.एस. रामा" (श्री सीता रामा ) में भीनमाल के लाल जतिन वैष्णव ने अपना कमाल कर दिखाया है  मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि जतिन ने इस फिल्म में मुख्य अभिनेता के बचपन का किरदार बखूबी निभाया है। स्थानीय आदर्श विद्या मन्दिर के कक्षा सप्तमी का छात्र खेलकूद के साथ-साथ पढाई में भी होनहार बालक है। फिल्म के डारेक्टर व फिल्म अभिनेता गोपाल देसाई और अभिनेत्री निमा कटारिया, देव ठाकर, साउथ व बोलीवूड के कई कलाकारों ने अपना अभिनय किया है। जतिन सन ऑफ ओमप्रकाश वैष्णव स्थानीय निवासी होने के साथ-साथ यह बचपन से ही होनहार तथा मेघावी छात्र रहा है । विद्यालय में भी कई बार इसने अपनी हुनर का परिचय देकर सभी को अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास कई बार किया । इस खबर से जतिन के सहपाठी फूले नहीं समा रहे हैं । यह फिल्म जुलाई-अगस्त माह में रिलीज होगी। जतिन के माता-पिता तथा रिश्तेदारों के साथ मोहल्ले वासी भी इस खुशी में शरीक होकर भीनमाल का नाम रोशन करने के लिए बधाई दे रहे है ।

सांचौर पुलिस को मिली बड़ी सफलता

Image
कुछ दिन पूर्व शहर के एक होटल में घुसकर मारपीट व तोड़फोड़ करने के मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह बताया कि होटल में तोड़फोड़ करने के मामले में पोपट लाल व पारस भाट धमाणा को गिरफ्तार किया

बच्चे स्टिंग एनर्जी ड्रिंक पी रहें हैं या हो रहे है नशे के शिकार*

Image
बोतल के ऊपर भी लिखा हुआ है की बच्चों, गर्भवती महिलाओं और सेंसटिव लोगों  के लिए निषेध है गांव के गली मोहल्लों में किराने की दुकानों और डेरियो पर भी बिक रहा कैफ़ीन नाम का नशा आजकलअधिकतर बच्चे दुकान पर जाते ही स्टिंग एनर्जी ड्रिंक पी रहें हैं। मात्र 20 रूपये मे मिलने वाली इस ड्रिंक मे केफिन नाम का नशा मिलाया जाता है जो बोतल के ऊपर लिखा रहता है। आप बोतल के ऊपर लिखा हुआ बच्चों,गर्भवती महिलाओं और सेंसटिव लोगों के लिए निषेध है।देख सकते है पर इसके बाद भी बच्चे अनजाने मे इस ड्रिंक का सेवन कर रहें है जो बच्चों को सीधा नशे की ओर धकेल रहा है और उनके स्वस्थ्य पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है। कैफ़ीने ऐसा नशा है जिसे छोड़ना बहुत कठिन हो जाता है ज़ब बच्चों को इसकी लत लग जाती है तो मातापिता को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। नशा घर परिवार बर्बाद करने और अपराध की तरफ ले जाने का एक बड़ा कारण है। अब तय आपको करना है अभी जागना है या बाद मे दुकानदारों से विनम्र निवेदन करता हूँ की आप बच्चों को स्टिंग ना दें । 2 या 4 रूपये कमाने के लिए किसी का भविष्य बर्बाद न करें।

जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष ने जनता क्लीनिक का किया शुभारंभ

Image
महंगाई राहत कैंप में योजनाओं के तहत लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड का किया वितरण  रिपोर्ट राहुल सोनी पुनासा भीनमाल  । जन अभियोग निराकरण समिति अध्यक्ष पुखराज पाराशर ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में संवेदनशील, पारदर्शी एवं जवाबदेही सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाते हुए जन-जन को राहत प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।  जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष ने मंगलवार को स्थानीय अंबेडकर भवन में शहरी स्वास्थ्य कल्याण केन्द्र जनता क्लीनिक का फीता काटकर शुभारंभ किया । उन्होंने वार्ड सं. 15 के लिए आयोजित प्रशासन शहरों के संग शिविर व महंगाई राहत कैंप में शिरकत की। अंबेडकर भवन में आयोजित समारोह के दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निरोगी राजस्थान के सपने को साकार करते हुए शहरी क्षेत्र के दुरस्त स्थानों पर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए जनता क्लीनिक योजना प्रारंभ की है। राजस्थान में चिकित्सा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। पाराशर ने कहा कि वर्तमान में महंगाई राहत कैंप के माध्यम से आमजन को लाभांवित करने का कार्यक्रम चल रहा है। राज्य

नर्मदा नहर आधारित ई.आर. ट्रांसमिशन मैन परियोजना का लोकार्पण व पुनर्गठित शहरी जल प्रदाय योजना का किया शिलान्यास

Image
 नर्मदा नहर आधारित ई.आर. ट्रांसमिशन मैन परियोजना का लोकार्पण व पुनर्गठित शहरी जल प्रदाय योजना का किया  शिलान्यास   नर्मदा पेयजल की आपूर्ति सहित हुए विकास के अनेक कार्य : पुखराज पाराशर  रिपोर्टर राहुल सोनी पुनासा, भीनमाल  ।  जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर के मुख्य आतिथ्य में स्थानीय क्षेमंकरी माता मंदिर तलहटी पर नर्मदा नहर आधारित ई.आर. ट्रांसमिशन मैन परियोजना का लोकार्पण व पुनर्गठित शहरी जल प्रदाय योजना का शिलान्यास कार्यक्रम समारोह पूर्वक सम्पन्न हुआ।   समारोह के प्रारंभ में जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर सहित उपस्थित अतिथियों ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के राशि 84.72 करोड़ की लागत से निर्मित नर्मदा नहर आधारित ई.आर. ट्रांसमिशन मैन परियोजना (पार्ट-1, भीनमाल शहर) के लोर्कापण तथा राशि 50.97 करोड़ की लागत से पुनर्गठित शहरी जल प्रदाय योजना का शिलान्यास किया। इस दौरान विधायक पूराराम चौधरी, पूर्व उप मुख्य सचेतक रतन देवासी, पूर्व विधायक डॉ. समरजीतसिंह, जिला कलक्टर निशान्त जैन व जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू उपस्थित रही।   समारोह में जन अभियोग न

नर्मदा नहर आधारित ई.आर. ट्रांसमिशन मैन परियोजना का लोकार्पण व पुनर्गठित शहरी जल प्रदाय योजना का किया शिलान्यास

Image
 नर्मदा नहर आधारित ई.आर. ट्रांसमिशन मैन परियोजना का लोकार्पण व पुनर्गठित शहरी जल प्रदाय योजना का किया  शिलान्यास  नर्मदा पेयजल की आपूर्ति सहित हुए विकास के अनेक कार्य : पुखराज पाराशर  रिपोर्ट राहुल सोनी पुनासा  जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर के मुख्य आतिथ्य में स्थानीय क्षेमंकरी माता मंदिर तलहटी पर नर्मदा नहर आधारित ई.आर. ट्रांसमिशन मैन परियोजना का लोकार्पण व पुनर्गठित शहरी जल प्रदाय योजना का शिलान्यास कार्यक्रम समारोह पूर्वक सम्पन्न हुआ।    समारोह के प्रारंभ में जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर सहित उपस्थित अतिथियों ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के राशि 84.72 करोड़ की लागत से निर्मित नर्मदा नहर आधारित ई.आर. ट्रांसमिशन मैन परियोजना (पार्ट-1, भीनमाल शहर) के लोर्कापण तथा राशि 50.97 करोड़ की लागत से पुनर्गठित शहरी जल प्रदाय योजना का शिलान्यास किया।    इस दौरान विधायक पूराराम चौधरी, पूर्व उप मुख्य सचेतक रतन देवासी, पूर्व विधायक डॉ. समरजीतसिंह, जिला कलक्टर निशान्त जैन व जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू उपस्थित रही।   समारोह में जन अभियोग निराकरण सम

अक्षय तृतीया पर देखे शगुन, अच्छे जमाने के मिले संकेत

Image
  रिपोर्ट राहुल सोनी पुनासा  भीनमाल  ।  अक्षय तृतीया पर स्थानीय संतोषी माता मंदिर में आने वाले जमाने को लेकर लोगों ने शगुन देखे, जिसमें अच्छे जमाने के संकेत मिले हैं।  जानकारी के अनुसार अक्षय तृतीया पर शहर सहित आसपास के गांव में बारिश का शगुन भी देखा गया। शगुन देखने के लिए मिट्टी के सात लोटा पानी से भरकर ररवे जाते हैं और दो छोटे बच्चो को आमने-सामने खड़ा कर दोनों हाथों में लकड़ी की ताणिया प्रथा के तहत शगुन देखते हैं। बाल विवाह को रोकने के लिए छोटी-छोटी कन्याओं ने दूल्हा दुल्हन का रूप धारण कर लोगों से आशीर्वाद लिया।                               मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि संतोषी माता मंदिर में रविवार को दो घण्टे तक चली विशेष पूजा-अर्चना व पुरातनकाल से चली आ रही शगुन देखने की परंपरा के तहत लोगो ने मिट्टी के सात लोटों में जल भरकर तथा तणियां प्रथा के तहत शगुन देखे गए। इस साल अच्छा जमाना होने का संकेत मिले है।  इस अवसर पर मंगलसिंह भाटी, भगवानाराम, भीकाराम परमार, बाबुल बोराणा, पारसमल घांची, प्रतापाराम चौहान, कलाराम चौहान, बगदाराम चौहान, मूलाराम सोलंकी, मादाराम सोलंकी, चंपालाल राठ

शुभबाला एवं मृत्युंजय जोशी को "ब्लैक बेल्ट नॉर्म" मिला

Image
रीपोर्ट राहुल सोनी पुनासा भीनमाल  । निप्पॉन बूडो सोगो इंटरनेशनल इंडिया (एन बी एस आई आई ) द्वारा उदयपुर राजस्थान में दो कूड़ो खिलाड़ियों को मास्टर डिग्री ब्लैक बेल्ट 'बूूडो' शो-दान अवार्ड दिया गया ।    कूड़ो के अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक एवं कूड़ो इंडिया के रेफरी काउंसिल उपाध्यक्ष शिहान राजकुमार मेनारिया (6 डाॅन ब्लैक बेल्ट जापान) द्वारा सेंसाई काॅॅम्बेट एरिना उदयपुर प्रांगण तर आयोजित समारोह में उदयपुर की नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट एवं राष्ट्रीय रैफरी कुमारी शुभबाला राधास्वामी एवं स्वर्ण पदक प्राप्त राष्ट्रीय खिलाड़ी सेम्पाए मृत्युंजय जोशी को मास्टर डिग्री "ब्लैक बेल्ट" शो-दान्  से सम्मानित किया गया ।  मेनारिया ने बताया कि उक्त दोनों खिलाड़ियों को मार्शल आर्ट की इस सम्माननीय उपाधि को प्राप्त करने में कड़े संघर्ष पूर्ण 8 वर्षों का सफर एवं मार्शल आर्ट की 9 परीक्षाओं एवं लगभग 15 राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं से गुजरना पड़ा । उल्लेखनीय है कि अब दोनों ही खिलाड़ी मार्शल आर्ट के अधिकृत प्रशिक्षक के तौर पर राजस्थान में कहीं भी नियुक्त किए जा सकेंगे । इस हेतु इन्हें अपने ब्लैक

गोनंदी कृपा महोत्सव संपन्न, देर रात तक बही भजन सरिता

Image
गोनंदी कृपा महोत्सव संपन्न, देर रात तक बही भजन सरिता 365 दिन अनुदान की मांग; संतों ने की सरकार की प्रंशसा रिपोर्ट राहुल सोनी पुनासा रानीवाड़ा- रानीवाड़ा के पास धानोल स्थित श्री दत्तात्रेय नंदी शाला में सात दिवसीय वेद लक्षिणा गोनंदी कृपा महोत्सव गोधाम पथमेडा के संस्थापक ब्रह्मऋषि दत्तशरणानंद महाराज की निश्रा और कई संतों महंतों और राजनेताओं की मौजूदगी में समापन किया गया। रात को गुजरात के कच्छ से आई गीता रेबारी के गोभजनों की प्रस्तुतिकरण किया गया। जिसमें हजारों की तादाद में देर रात दो बजे तक भजनों का श्रवण किया गया। संस्थापक ब्रह्मऋषि दत्तशरणानंद महाराज ने कहा कि मौजूदा वक्त में नंदियों की सेवा मुश्किल भरा काम है। गोभक्तों की मदद से धानोल में दत्तात्रेय नंदीशाला में 3 हजार से ज्यादा नंदियों की सेवा हो रही है। इस संस्था में रानीवाड़ा क्षेत्र के तमाम बेसहारा नंदियों को आश्रय दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मौजूदा वक्त में नंदियों की छाया के लिए शेड्स की जरूरत है। गोभक्तों से अधिकाधिक मदद करने का आह्वान किया। राष्ट्र में पहली बार गोसेवा निदेशालय की स्थापना करने का प्रशंसनीय कार्य- ब्रह्मऋषि  ब्रह्

सरकारी योजना का फायदा आमजन तक पहुंचे इसके तहत होगा राहत कैंप

Image
रिपोर्ट राहुल सोनी पुनासा भीनमाल। राजस्थान सरकार द्वारा महंगाई राहत कैंप के तहत 24 अप्रैल से कैंप का आयोजन किया जाएगा जिसमें राजस्थान सरकार की विभिन्न योजनाओं को आम व्यक्ति को कैसे लाभ मिले उसके तहत कैंप आयोजित किया जाएगा। एसडीएम पूनम चोयल ने बताया राजस्थान सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और राहत प्रदान करने को लेकर प्रशासन आ रहा है आपके द्वार, महंगाई रात कैंप, प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान का आगाज दिनांक 24 अप्रैल से किया जाएगा। एसडीएम पूनम चोयल ने बताया भीनमाल नगर पालिका क्षेत्र में तीन जगह महंगाई राहत कैंप का आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक कैंप नगर पालिका परिषद भीनमाल एवं पंचायत समिति टाउन हॉल भीनमाल एवं राजकीय अस्पताल के पास आयोजित किया जाएगा। जिसमें अधिक लोगों को लाभ लेने के लिए अहान किया गया।

अक्षय तृतीया पर बाल विवाह रोकथाम पर विशेष अभियान के तहत जागरूकता शिविर आयोजित

Image
रिपोर्ट राहुल सोनी पुनासा भीनमाल। माननीय नालसा, रालसा एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत बाल विवाह रोकथाम विशेष अभियान के तहत स्थानीय गुंदरिया मौहल्ले में तालुका लीगल सर्विसेज कमेटी एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश राजेंद्र साहू के मुख्य अतिथि एवं एसडीएम पूनम चोयल की मौजदूगी में  विधिक जागरूकता शिविर आयोजित हुआ। कार्यक्रम के तहत संबोधित करते हुए न्यायाधीश राजेंद्र साहू ने कहा कि लोगों में जागरूकता हैं मगर रूढ़ियों की परिपाटी चली आ रही है, बाल विवाह अब तो होने कम होते जा रहे हैं। बताया कि सामाजिक कुप्रथाओं की रोकथाम के लिए समाज में शिक्षा व जागरूकता की अभी और जरूरत है।  न्यायाधीश  साहू ने कहा आगामी दिनों में 13 जून को राष्ट्रीय लोक अदालत के विषय को सामाजिक कुरीतियों एवं परिवार में आपसी वैमनस्य के  कारणों से न्यायालयों में लंबित मुकदमों के संदर्भ में भावनाएं  व्यक्त करते हुए कहा कि देखने में तो न्यायालयों का अच्छा डेकोरम दिखाई देता है। मामलों की फाईलें किसी महिला, पुरुष, लड़के-लड़कियों आदि की भावनाओं की दबी आवाज होती है ।  न्यायाधीश सहू ने ये बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में आपस

नेता प्रतिपक्ष के जन्मदिन पर 11 यूनिट रक्तदान हुआ

रिपोर्टर राहुल सोनी पुनासा भीनमाल राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के जन्मदिन पर मानव सेवा सप्ताह का आयोजन राजस्थान में सब जगह के किया जा रहा हैं,इस दौरान सब जगह रक्तदान शिविर रखे जा रहे हैं!शुक्रवार को भीनमाल में भी मानव सेवा सप्ताह के तहत गोपाल राजपूत छात्रावास में राजपूत सेवा संगठन एवं भाजपा युवा मोर्चा के बैनर तले रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया!शिविर में कुल यूनिट रक्त एकत्रित हुआ!इस कार्यक्रम में एडवोकेट रेवतसिंह राउता,भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अशोकसिंह जैतावत, नरेंद्रसिंह पुनासा,भाजयुमो जुंजाणी मंडल अध्यक्ष खुमानसिंह राठौड़ पुनासा,रविशंकर जी दवे,उमरावसिंह पुनासा, कावतरा सरपंच गजेंद्रसिंह,राजेन्द्रसिंह फागोतरा, प्रताप सिंह पुनासा,प्रद्युमन सोनी पुनासा समेत कई लोग मौजूद रहे!

बेनीगंज के ईदगाह पहुंच कर प्रभारी निरीक्षक सुनील दत्त कौल ने सभी नमाजियों से हांथ मिला कर दी ईद की शुभकामनाएं।

Image
बेनीगंज के ईदगाह पहुंच कर प्रभारी निरीक्षक सुनील दत्त कौल ने सभी नमाजियों से हांथ मिला कर दी ईद की शुभकामनाएं। कहा आपसी भाईचारा बनाए रखें। हालिया नगर पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए ईदगाह पहुंचे तमाम पदों के प्रत्याशियों ने सभी को लगाया गले। कहा याद रखना। बेनीगंज_हरदोई।बेनीगंज नगर पंचायत से ईदगाह बेनीगंज हरदोई में ईद की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई का दौर सुरू कृष्णा नगर बेनीगंज से निर्तमान सभासद बद्री विशाल गुप्ता जी व मान्नी लाल वर्मा व राजेश चौधरी व लव कुमार मिश्रा आदि मौजूद रहे  रिपोर्टर इंडिया रिपब्लिक न्यूज़ से विमल सोनी

एसपी के निर्देश पर 38 के खिलाफ गुण्डा एक्ट कार्यवाही से मची हलचल

Image
कार्यवाही से बचने को नेताओं की चौखट के लगा रहे चक्कर   चित्रकूट, अशोक नामदेव   नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृंदा शुक्ला के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ जारी कार्यवाही के क्रम में पुलिस ने 38 लोगों के खिलाफ मिनी गुण्डा की कार्यवाही की है। इस कार्यवाही से बडे पैमाने पर अराजकतत्वों में हलचल मची है।  राजापुर थानाध्यक्ष भास्कर मिश्रा ने आम जनता में भय फैलाकर गुण्डागर्दी करने वाले रामविशाल पुत्र मोतीलाल, विजय पुत्र मोतीलाल, राज पुत्र धर्मेन्द्र, अमृतलाल पुत्र सियाम्बर निवासी डुडौली, विनोद उर्फ पप्पू पाण्डेय निवासी रुपौलिहन टोला, भागवत पाण्डेय पुत्र आदर्श पाण्डेय, प्रहलाद पाण्डेय पुत्र आदित्य पाण्डेय निवासी रुपौलिहन टोला, अनूप तिवारी उर्फ अन्नू तिवारी पुत्र चन्द्रदेव तिवारी, अरविन्द्र तिवारी उर्फ मुन्नू तिवारी पुत्र चन्द्रदेव तिवारी, आशीष तिवारी पुत्र अरविन्द्र तिवारी उर्फ मुन्नू तिवारी निवासी देबिन टोला, दीपू सिंह पुत्र राजबहादुर सिंह, लालबाबू सिंह पुत्र राजभवन सिंह, रवि सिंह पुत्र बुद्धराज सिंह निवासी बेराउर, लालू सिंह पुत्र शिवनरेश सिंह पुत्र धर्मराज सिंह निवासी महुव

एन.एच.पी.सी ने सीएसआर के तहत ट्राइबल विद्यालयों में कराया अभिभावक प्रतीक्षा कक्षों का निर्माण*

Image
*चित्रकूट में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री सिसोदिया ने किया लोकार्पण चित्रकूट/ नेशनल हाइड्रो पावर कार्पोरेशन लिमिटेड (एन.एच.पी.सी) द्वारा दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा संचालित आवासीय ट्राइबल विद्यालयों में अभिभावकों के आगमन पर बैठक एवं विश्राम हेतु सीएसआर के अन्तर्गत अभिभावक प्रतीक्षा कक्षों का निर्माण कराया गया है। जिसका लोकार्पण शनिवार को चित्रकूट के रामनाथ आश्रम शाला में मध्यप्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया द्वारा किया गया। इस दौरान महात्मा गॉंधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ भरत मिश्रा, दीनदयाल शोध संस्थान के राष्ट्रीय संगठन सचिव अभय महाजन, भाजपा मंडल अध्यक्ष राव प्रबल श्रीवास्तव सहित मझगवां के एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ व स्थानीय गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।  एनएचपीसी द्वारा सीएसआर के तहत मझगवां के कृष्णा देवी वनवासी बालिका आवासीय विद्यालय, गनीवां-चित्रकूट के परमानन्द आश्रम पद्धति विद्यालय एवं पीली कोठी स्थित चित्रकूट के रामनाथ आश्रम पद्धति विद्यालय में अभिभावक प्रतीक्षा कक्षों का निर्माण कराया गया है।  इस अवसर प

एबीवीपी ने शुरू किया सेल्फी विथ परिंडा अभियान,बांधे परिंडे

Image
रिपोर्टर राहुल सोनी पुनासा भीनमाल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा परिंदा अभियान चलाया जा रहा है महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष उत्सव दवे ने बताया की शहर के अधिकतर स्थानों पर परिंदे लगाने का संकल्प लिया गया है। दवे ने बताया की भीनमाल इकाई 1001 परिंदे का लक्ष्य रखेगी। छात्रसंघ अध्यक्ष मयंक दवे द्वारा सभी से आग्रह किया गया की भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए  प्रतिदिन नियमित रूप से पानी दिया जाए। गायत्री विद्या पीठ के प्रधानाचार्य जी तथा पूरे स्टाफ द्वारा इस कार्य को सफल होने की शुभकामनाएं दी इस मौके पर दशरथ, हरिकृष्ण दुबे, अर्जुनसिंह जी सहित कई लोग मौजूद रहे।

कम्पोजिट विद्यालय घोंघी डैय्या के छात्रों ने लहराया परचम

Image
कोराव जनपद प्रयागराज उ प्र रिपोर्ट रूपचन्द निषाद राष्ट्रीय आय एवं योग्यता परीक्षा (NMMS)2022-23 का परिणाम आज घोषित किया गया जिसमें कम्पोजिट विद्यालय घोंघी डैय्या साजी कोरांव प्रयागराज के चार बच्चों का चयन हुआ है। 1)सतीश कुमार पुत्र श्री आनिका प्रसाद  2)बृजेश कुमार पुत्र श्री शिवजतन 3)रीता सरोज पुत्री श्री राजेश कुमार  4)ज्योति कुमारी पुत्री श्री कामता प्रसाद  अब इन बच्चों को इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई हेतु₹1000 प्रति माह स्कॉलरशिप प्राप्त होगा। (4 साल में 48000 ₹) हमारे विद्यालय से कुल मिलाकर 7 बच्चे इस परीक्षा में प्रतिभाग किए थे। हमारे तीन बच्चे भले ही परीक्षा में चयनित नहीं हो पाए लेकिन उन्होंने प्रतियोगी परीक्षा से रूबरू अवश्य हो गये।इन बच्चों की तैयारी से लेकर आवेदन कराना तथा परीक्षा में शामिल करवाने तक का कार्य सहायक अध्यापक उमेश कुमार के द्वारा कराया गया। हमारे चार बच्चे चयनित हो गये। सभी बच्चों को सफलता की बहुत-बहुत शुभकामनाएं ऐसे ही लगातार सफलता प्राप्त करते रहें। इस सफलता का श्रेय हमारे विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री रंग लाल यादव, मनोज कुमार यादव (विज्ञान की तैयारी कराते है) के स

भीनमाल वासियों ने छह दिनों तक सीखे स्वस्थ और आनंद पूर्ण जीवन के सूत्र

Image
ऊर्जावान  नाश्ते के साथ ऑक्सीजन बढ़ाने वाले प्रयोग हुए संपन्न  सन टू ह्यूमन के परम आलय और मैत्रियी मां ने किया शिविर का मार्गदर्शन  रोजाना दो हजार से अधिक रहे उपस्थित, अंतिम दिन अधिकांश ने लिया संकल्प  रिपोर्ट राहुल सोनी पुनासा भीनमाल, थोड़ी सी समझ विकसित करके  संतुलित भोजन, नाश्ता और  व्यायाम  करके  दवाइयों और अस्पतालों के चक्कर से मुक्ति पाकर जीवन को किस तरह स्वस्थ एवम आनंदित बनाया जा सकता है, इसके छोटे छोटे प्रयोगों के माध्यम से    भीनमाल   वासियों से छह दिन तक सुबह सुबह दो घंटे देकर सूत्र समझे और प्रयोगों से अभिभूत हुए।   शिविर संयोजक कन्हैयालाल खंडेलवाल ने बताया कि सन टू ह्यूमन फाउंडेशन इंदौर के तत्वावधान में भीनमाल में गायत्री शक्तिपीठ के पास  गोवानी ग्राउंड में नए  दृष्टिकोण वाला छह दिवसीय निशुल्क  शिविर  संपन्न हुआ जिसे तीन दिन मिशन के प्रणेता परम आलय और पहले  तीन दिन वरिष्ठ प्रशिक्षक मैत्रयी मां ने मार्गदर्शन किया ।  परम आलय ने छोटे छोटे सूत्रों के माध्यम से प्रयोग करवाते हुए कहा कि हम केवल पशु के तल पर अभी तक जीना सीखे है जबकि इसी जन्म में मनुष्य और उससे आगे की यात्रा करनी है

ग्रामीणों ने चप्पल रगड़ कर उखाड़ने बाली सड़क में पानी निकास को लेकर बनी पुलिया भी दरकी*

रियाज खान शाहाबाद के ही एक भाजपा नेता द्वारा कराया जा रहा निर्माण कार्य  हरदोई। उ0प्र0 के गाजीपुर में सुभासपा विधायक द्वारा जूते से रगडकर सड़क उखाड़ने,घटिया निर्माण पर ठेकेदारों को फटकार लगाने के लगभग दो-तीन सप्ताह बाद ही हरदोई के शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र से एक ऐसी ही गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण का मामला सामने आया है जहाँ ग्रामीणों ने चप्पल की रगड़ से सड़क उखाड़ते हुए घटिया निर्माण पर आक्रोश जताया था, इसके साथ ही बन रही सड़क के किनारे पानी निकास को लेकर बनी पुलिया भी दरक गई हैं, ग्रामीणों का कहना हैं कि ठेकेदार व जेई की मिलीभगत से गुणवत्ताहीन पुलिया का निर्माण किया गया है जो अब दरक गई है। शाहाबाद के फिरोजपुर खुर्द संपर्क मार्ग से शाहाबाद-पाली मार्ग तक लगभग एक किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि भाजपा सरकार की जीरो टारलेंस नीति एवं स्वयं इस विधानसभा से राज्यमंत्री रजनी तिवारी होते हुए भी सड़क निर्माण के साथ पुलिया निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग कर ठेकेदार व जेई जेबें भरने का काम कर रहे हैं, पानी निकास को लेकर बनी पुलिया में नाममात्र की सीमेंट का प्रयोग किया गया है

कसिमाबाद के उपजिलाधिकारी वीर बहादुर यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Image
  गाजीपुर ब्रेकिंग सुबह 9 बजे उनके कमरे  दरवाजा न खुलने पर तोड़ा गया तो बेड पर मृत मिले एसडीएम मौके पर डीएम, एसपी व सीएमओ सहित सभी आला अधिकारी पहुंचे 2015 बैच के पीसीएस  वीर बहादुर यादव गाजीपुर में अतिरिक्त उपजिलाधिकारी व एसडीएम जखनिया के रूप में रह चुके थे  कौशांबी, हमीरपुर व गोंडा में उपजिलाधिकारी के रुप में सेवाएं दे चुके थे मृत एसडीएम  हरिश्चंद्र महाविद्यालय वाराणसी, स्नातकोत्तर की पढ़ाई इलाहाबाद व पीएचडी लखनऊ विश्वविद्यालय से हुई थी जौनपुर के रहने वाले थे एसडीएम वीर बहादुर यादव

कार व मोटरसाइकिल में हुई जोर दार टक्कर,,,,

Image
 *बहराइच,,,,* *मोटरसाइकिल सवार रामचंद्र व होली राम निवासी गौडरिया बनकटा को आई गंभीर चोट,,,, *कार चालक पूरी तरीके से नशे में था धुत कार का नंबर यूपी 32 जी. टी. 8600 है,,,,* *दोनों लोगों को इलाज के लिए बहराइच मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया,,,, इलाज के दौरान लखनऊ मेडिकल कॉलेज में 1 लोग की मौत,,,, पीड़ित के परिवार वाले थाना कोतवाली देहात में तहरीर देकर न्याय की लगाई गुहार,,,, *मारुति कार को चिलवरिया पुलिस चौकी की पुलिस कब्जे में लेकर जांच शुरू किया है,,,, *परिवारी जनों ने पुलिस पर लगाया आरोप की चौकी पर खड़ी मारुति कार का नंबर प्लेट गायब कर दिया गया है,,,,* *अब देखना यह है कि मृतक के परिवार को मिलेगा न्याय की ऐसे ही मामले को दबा दिया जाएगा,,,,* इंडिया रिपब्लिक न्यूज़ से ब्यूरो चीफ संदीप पांडे की रिपोर्ट बहराइच
Image
  21 साल की उम्र में ऐसे दिखते थे भगवान राम! AI की बनाई मनमोहक तस्वीर, आपको कर देगी मंत्रमुग्ध नई दिल्ली। हिन्दुओं के लिए भगवान श्री राम काफी मायने रखते हैं। टीवी पर भगवान राम से जुड़ी फिल्में और नाटक भी आपने देखें ही होंगे। यूं तो बाजारों में भगवान राम की अलग-अलग और मनमोहक तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाईं रहती हैं लेकिन हर किसी के मन में ये सवाल जरूर रहता है कि जब प्रभु राम 21 साल के होंगे तब वो कैसे दिखते होंगे। अगर आपके भी मन में भी ये जानने की ललक है कि श्री राम की 21 साल की उम्र कैसे दिखते थे तो आपके इस सवाल का जवाब AI ने दिया है।बता दें, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है। AI ने हाल ही में कई ऐसी तस्वीरें दिखाई है जिसमें ये कहा गया है कि आने वालों कुछ सालों में लोग किस तरह नजर आएंगे। उनका लुक और पहनावा किस तरह का होगा। इसके अलावा अभी कुछ दिन पहले AI ने एक तस्वीर जनरेटेड की थी जिसमें ताजमहल का निर्माण होते हुए दिखाया गया था। तस्वीर में मजदूर ताजमहल का ढांचे के आगे काम करते हुए दिखाई दे रहे थे। अब इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए AI ने भगवान श्रीराम की युवावस्था क

परेशान किसानों ने सैकड़ों आवारा पशुओं को पकड़कर गांव के मुक्तिधाम की वाउंड्री में किया बंद

लोकेशन- लुधौरी रिपोर्टर-  इंडिया रिपब्लिक से  तहसील निघासन से रितेश कुमार  निघासन-खीरी, लुधौरी में आवारा पशुओं से परेशान किसानों ने सैकड़ों आवारा पशुओं को पकड़कर गांव के मुक्तिधाम की वाउंड्री में किया बंद।

विंध्य प्रीमियर लीग डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के छठवें दिन के पहले मैच में इंडियन नेवी ने हैदराबाद को आठ विकेट से हरा कर सेमिफाइनल में किया प्रवेश

  लोकेशन - मैहर  रिपोर्टर - तेज प्रताप कचेर  विंध्य प्रीमियर लीग डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के छठवें दिन के पहले मैच में इंडियन नेवी ने हैदराबाद को आठ विकेट से हरा कर सेमिफाइनल में किया प्रवेश  मैहर में चल रहे विंध्य प्रीमियर लीग डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के छठवें दिन का पहला मैच हैदराबाद और इंडियन नेवी पंजाब के बीच खेला गया, हैदराबाद ने टास  जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों मैं नौ विकेट खोकर 107 रन बनाए। 108 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडियन नेवी के बल्लेबाजों ने 15. 3 ओवरों में 111 रन बनाकर मैच आठ विकेट से जीतकर सेमिफाइनल में किया प्रवेश मैच के मुख्य अतिथि नागौद के किसनू भैया के द्वारा मैन आफ द मैच इंडियन नेवी के नितिन कवर को दिया गया आरसीसीपीएल के प्लांट हेड चौधरी जी, एचआर हेड राघवेंद्र सिंह, पौराणिक साहू मैच देखने पहुंचे।
Image
निकायवार नियुक्त किये गये रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग आफिसर। रिपोर्ट, अमरेश कुमार बहराइच 05 अप्रैल । उ.प्र. नगर पालिका (सदस्यों, पार्षदों, अध्यक्षों और महापौरों का निर्वाचन) नियमावली 2010 के नियम 10 तथा 11 में दिये गये प्राविधानों के क्रम में जनपद बहराइच नगरीय निकायों के अध्यक्ष व सदस्य पद के निर्वाचन को निर्विघ्न, सकुशल, शान्तिपूर्णढ़ंग से सम्पन्न कराने के लिए जिला मजिस्टेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (ननि) डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा वार्डवार रिटर्निंग अधिकारी व सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति की गयी है।  नगर पालिका परिषद बहराइच अन्तर्गत अध्यक्ष पद हेतु कलेक्टेट स्थित जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष नामाकंन स्थल होगा। जिसके रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम सदर, सहायक रिटर्निंग अधिकारी तहसीलदार सदर व बीईओ चित्तौरा होंगे। वार्ड सं. 01 से 06 के लिए नामांकन स्थल सीआरओ कोर्ट, बीडीओ विशेश्वरगंज को आर.ओ. तथा बीईओ नगर व सीडीपीओ हुज़ूरपुर को एआरओ, वार्ड सं. 07 से 12 के लिए नामांकन स्थल सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट, पशु चिकित्साधिकारी पयागपुर को आर.ओ. तथा बीईओ तेजवापुर व सहा.अभि. नलकूप नेम सिंह को एआरओ, वार्ड सं. 13 से

विधायक की गाड़ी को टक्कर मारने वाला चालक गिरफ्तार, पुलिस ने वाहन भी किया बरामद।

Image
रिपोर्ट, अमरेश कुमार राणा बहराइच।। कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र में चार दिन पूर्व महसी विधायक के वाहन को एक जायलो सवार ने टक्कर मार दी थी। पुलिस ने मंगलवार को वाहन को  बरामद कर चालक को जेल भेज दिया है। कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ बहराइच मार्ग पर कुंडा सर गांव के पास चार दिन पूर्व महसी विधायक सुरेश्वर सिंह के वाहन को जायलो सवार ने टक्कर मार दी थी। जिसमें विधायक की बहू समेत छह लोग घायल हुए थे। प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह ने बताया कि वाहन संख्या यूपी 78 सीवाई ने टक्कर मारी थी। इस वाहन को बरामद कर सीज कर दिया गया है। जबकि अपराध निरीक्षक निखिल श्रीवास्तव, विष्णु प्रताप सिंह, अजीत प्रताप और चंद्रशेखर की टीम वाहन चालक आजाद पुत्र सादिक निवासी कुडोनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

भगवान महावीर की शोभायात्रा में शामिल हुए जिलाधिकारी।

रिपोर्ट, अमरेश कुमार राणा बहराइच 04 अप्रैल। श्री 1008 भगवान महावीर जयन्ती के अवसर पर नगर क्षेत्र के विभिन्न मार्गो से भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया जिसमें समाज के सभी वर्गों ने प्रतिभाग किया। शोभायात्रा में भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम करण टेकड़ीवाल, जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र, अपर पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानन्जय सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी राजीव सिसौदिया द्वारा भगवान महावीर की आरती कर शोभा यात्रा का स्वागत किया। इसके अलावा शोभायात्रा जगह-जगह पर बहुत सी कमेटियों द्वारा भी स्वागत किया गया। शोभायात्रा में जिला मंत्री भाजपा डॉ डिंपल जैन, जैन समाज के अध्यक्ष अजय जैन, मंत्री रितेश जैन, पीयूष जैन, सुधीर जैन, निखिल जैन, संदीप जैन, आशीष जैन आकाश जैन, ऐश्वर्या जैन, गोलू जैन, नीलेश जैन, प्रकाश जैन, अविनाश जैन, सुभाष जैन, मोंटू जैन सहित पूरा जैन समाज उपस्थित रहे।

पुलिस ने दस हजार ईनाम घोषित अभियुक्ता को दबोचा

जिला:बस्ती थाना मुंडेरवा पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्ता को किया गिरफ्तार अभियुक्ता गुड्डी देवी अवैध कच्ची शराब बनाने व बेचने का करती थी कारोबार एसपी ने किया था ईनाम घोषित अभियुक्ता गुड्डी देवी पर दर्ज हैं आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमें अभियुक्ता है करवल कालोनी मुंडेरवा की  स्थाई निवासी अवैध शराब बनाने व बेचने वालों में मचा हड़कंप थाना मुंडेरवा पुलिस लगातार कर रही अवैध शराब कारोबारियों पर कठोर कार्यवाही आपको बताते चलें कि थाना मुंडेरवा पुलिस बीते तीन दिन पहले 6 अवैध शराब कारोबारियों को भेज चुकी है जेल अपराधियों में दहशत का माहौल अवैध शराब कारोबारियों पर लगातार कार्यवाही जारी गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्ता गुड्डी गिरफ्तार   गिरफ्तार करने वाली टीम में अरविन्द कुमार शाही प्रभारी निरीक्षक थाना मुंडेरवा वरिष्ट उप निरीक्षक कन्हैया पाण्डेय मुख्य आरक्षी दयाराम यादव कांस्टेबल राजेश यादव कांस्टेबल राहुल सिंह कांस्टेबल निकेश यादव महिला कांस्टेबल सलोनी देवी सामिल रहीं जोनल हेड चन्द्रकान्त पाण्डेय की क्राईम रिपोर्ट

बच्चों के द्वारा निकाली गयी स्कूल चलो अभियान की रैली

Image
 *लोकेशन-* छेदुई पतिया   इंडिया रिपब्लिक से  तहसील निघासन से रितेश कुमार उच्च प्राथमिक विद्यालय संविलियन छेदुई पतिया के बच्चों के द्वारा निकाली गयी  स्कूल चलो अभियान की रैली जिसमे लोगो को जागरूक कर अपने बच्चों को स्कूल भेजने कि की गयी अपील।

विद्यालय के छात्रों के साथ मिलकर लोगों में शिक्षा के लिए जागरूकता अभियान रैली निकाली

  *लोकेशन-*  विद्यालय मटैहिया  *रिपोर्टर-*  इंडिया रिपब्लिक से  तहसील निघासन से रितेश कुमार    निघासन आज जहां एक तरफ झूठ बोलकर एक दूसरे को बेवकूफ बनाकर अप्रैल फूल कहकर खुश होने तथा अपने को होशियार समझने में लगे हैं वहीं दूसरी ओर निघासन कोतवाली क्षेत्र के ग्रां पंचायत बैलहा के गांव मटैहिया से नवनिर्वाचित BDC बबलू यादव ने अपने गांव के विद्यालय के छात्रों के साथ मिलकर लोगों में शिक्षा के लिए जागरूकता अभियान रैली निकाली यह रैली पूरे गांव में घुमाई गई और सभी बच्चों एवं अभिभावकों को शिक्षा का महत्व बताते हुए कहा हमारे जीवन में जितना जरूरी सासों का है उतना ही शिक्षा का भी है इस अभियान रैली को सफल बनाने में प्रधानाध्यापक संदीप चौरसिया सह. अध्यापक अनुराग सिंह, आदित्य जी रहे और बबलू भैया हमेशा शिक्षा के प्रति जागरूक करते रहते हैं

-* थाना चुर्खी पुलिस ने दो गांजा अभियुक्त किये गिरफ्तार।

Image
लोकेशन-*  ग्राम बाबई चरसोनी रोड जनपद जालौन   *रिपोर्टर-*  इंडिया रिपब्लिक से  ब्यूरो चीफ रामदुलारे  तिवारी की रिपोर्ट जालौन पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ईरा ज राजा के निर्देशन में चलाए जा रहे क्राइम फ्री  अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी कालपी डॉ देवेंद्र कुमार पचौरी के कुशल नेतृत्व में । चुर्खी थाना प्रभारी शशि भूषण ने मुखबिर की सटीक सूचना पर बाबई निवासी करन सिंह उर्फ बाबा पुत्र स्व०बैजनाथ सिंह से 550 ग्राम व लोकेंद्र सिंह उर्फ मूलु पुत्र करन सिंह से 1550 ग्राम नायजाज गांजा कुल 2 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया।ग्राम बाबई शिव मंदिर के सामने बाबई चरसौनी रोड से गिरफ्तार किया।चुर्खी थाना प्रभारी शशि भूषण वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश शर्मा का. शैलेंद्र सिंह का. इन्द्रेश, का.हरिनाथ सिंह का.अनिल यादव ने गिरफ्तार कर कार्रवाई  करके जेल भेजा गया!

पीलीभीत रोड का टोल प्लाजा हुआ क्षतिग्रस्त।

लोकेशन -:पीलीभीत रोड खाग सराय              रिपोर्टर विवेक कुमार की खबर -:                        विस्तार से बताते गजरौला थाना के क्षेत्र खाग सराय रोड पर आंधी पानी से टोल टैक्स प्लाजा टीन उड़ गई जिसने डीसीएम चालाक बाल बाल बच गए आंधी को देखते हुए पूरनपुर से तहसील रिपोर्टर विवेक कुमार की खबर।

_बेनीगंज (हरदोई) में भारी ओलावृष्टि, सड़कों और खेतों में बिछ गई सफेद चादर, अन्नदाता के माथे पर चिंता लकीरें

Image
बेनीगंज / हरदोई : यूपी के हरदोई जिले के कोथावा ब्लॉक में हुई बेमौसम बरसात और पड़े ओलों ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खीच दीं हैं। बारिश के साथ पड़े ओलों तथा तेज़ हवा से किसानों की गेहूं की फसल जगह-जगह गिर गयी है। आलू की पकी फसल तथा लाहा की फसलों को भी नुकसान हुआ है।जनपद हरदोई के कोथावा ब्लॉक में एक बार फिर किसानों पर कुदरत की मार पड़ी। शुक्रवार शाम बाद चलीं तेज हवाओं के साथ हुई बारिश और ओलावृष्टि से खेतों में खड़ी फसल बर्बाद हो गई। ओलावृष्टि इतनी तेज हुई कि सड़कें और खेत पर ओलों की सफेद चादर बिछ गई। वहीं कई जगह बारिश के चलते गेहूं व जौ की फसल गिरकर खेतों में बिछ गई और चने की फली भी झड़ गयी। बेमौसम बारिश से अपने अरमान टूटते देख कई किसान बुरी तरह फफक पड़े। अब किसानों के आगे आर्थिक संकट है। देश के कई राज्यों में अचानक मौसम में बदलाव दर्ज किया गया है। बारिश के चलते इन राज्यों के तापमान में गिरावट आई है। लोगों को भारी उमस और गर्मी से छुटकारा मिला है। हालांकि, इस बारिश ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें ला दी हैं। बरसात के साथ-साथ ओलावृष्टि के चलते उत्तर प्रदेश में गेहूं के साथ-साथ

करोड़ों की ठगी करने वाला शातिर ठग आशीष सिंह "राजा" दौड़ा कर गया पकड़ा।

Image
  Lucknow..... नोटिस चस्पा की कार्रवाई के बाद भी चला रहा था फरार। आज फर्चुनर से जा रहे ठग राजा को पुलिस ने दौड़ाया तो गाड़ी छोड़ आटो से भागने की करने लगा कोशिश। वहीं पुलिस ने इंस्पेक्टर ठाकुरगंज के नेतृत्व में घेराबंदी कर फिल्मी अंदाज में शातिर ठग राजा को धर दबोचा। पकड़े गए शातिर ठग राजा पर ठाकुरगंज, वजीरगंज समेत अन्य कई थानों में दर्ज हैं ठगी के कई मामले। 👉रिपोर्टर विमल सोनी👈