शुभबाला एवं मृत्युंजय जोशी को "ब्लैक बेल्ट नॉर्म" मिला


रीपोर्ट राहुल सोनी पुनासा

भीनमाल  ।

निप्पॉन बूडो सोगो इंटरनेशनल इंडिया (एन बी एस आई आई ) द्वारा उदयपुर राजस्थान में दो कूड़ो खिलाड़ियों को मास्टर डिग्री ब्लैक बेल्ट 'बूूडो' शो-दान अवार्ड दिया गया । 

  कूड़ो के अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक एवं कूड़ो इंडिया के रेफरी काउंसिल उपाध्यक्ष शिहान राजकुमार मेनारिया (6 डाॅन ब्लैक बेल्ट जापान) द्वारा सेंसाई काॅॅम्बेट एरिना उदयपुर प्रांगण तर आयोजित समारोह में उदयपुर की नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट एवं राष्ट्रीय रैफरी कुमारी शुभबाला राधास्वामी एवं स्वर्ण पदक प्राप्त राष्ट्रीय खिलाड़ी सेम्पाए मृत्युंजय जोशी को मास्टर डिग्री "ब्लैक बेल्ट" शो-दान्  से सम्मानित किया गया ।


 मेनारिया ने बताया कि उक्त दोनों खिलाड़ियों को मार्शल आर्ट की इस सम्माननीय उपाधि को प्राप्त करने में कड़े संघर्ष पूर्ण 8 वर्षों का सफर एवं मार्शल आर्ट की 9 परीक्षाओं एवं लगभग 15 राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं से गुजरना पड़ा । उल्लेखनीय है कि अब दोनों ही खिलाड़ी मार्शल आर्ट के अधिकृत प्रशिक्षक के तौर पर राजस्थान में कहीं भी नियुक्त किए जा सकेंगे । इस हेतु इन्हें अपने ब्लैक बेल्ट अवार्ड के आधार पर सक्षम राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय चयन समिति में आवेदन करना होगा।

कूडो एसोशिएशन के प्रदेश मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि कूड़ो महासंघ भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष हांशी मेहुल वोरा, कूडों के नेशनल रैफरी काउंसिल उपाध्यक्ष शिहान राज एवं एस. आर. ए. एम. एम. ए.  इंडिया के निदेशक एवं मुख्य प्रशिक्षक सेन्साए विपाश, जिला कुड़ो एसोसिएशन सचिव श्रीमती मंजू मेनारिया, कॉमेंट एडवेंचर ग्रुप के अनिल देवपुरा, मार्शल आर्ट्स लेगेसी के शान्दाए संजय व्यास, शान्दाए जयेश पटवा सहित समस्त अभिभावकों एवं खिलाड़ियों ने दोनों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।

Comments

Popular posts from this blog