_बेनीगंज (हरदोई) में भारी ओलावृष्टि, सड़कों और खेतों में बिछ गई सफेद चादर, अन्नदाता के माथे पर चिंता लकीरें





बेनीगंज / हरदोई : यूपी के हरदोई जिले के कोथावा ब्लॉक में हुई बेमौसम बरसात और पड़े ओलों ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खीच दीं हैं। बारिश के साथ पड़े ओलों तथा तेज़ हवा से किसानों की गेहूं की फसल जगह-जगह गिर गयी है। आलू की पकी फसल तथा लाहा की फसलों को भी नुकसान हुआ है।जनपद हरदोई के कोथावा ब्लॉक में एक बार फिर किसानों पर कुदरत की मार पड़ी। शुक्रवार शाम बाद चलीं तेज हवाओं के साथ हुई बारिश और ओलावृष्टि से खेतों में खड़ी फसल बर्बाद हो गई। ओलावृष्टि इतनी तेज हुई कि सड़कें और खेत पर ओलों की सफेद चादर बिछ गई। वहीं कई जगह बारिश के चलते गेहूं व जौ की फसल गिरकर खेतों में बिछ गई और चने की फली भी झड़ गयी। बेमौसम बारिश से अपने अरमान टूटते देख कई किसान बुरी तरह फफक पड़े। अब किसानों के आगे आर्थिक संकट है। देश के कई राज्यों में अचानक मौसम में बदलाव दर्ज किया गया है। बारिश के चलते इन राज्यों के तापमान में गिरावट आई है। लोगों को भारी उमस और गर्मी से छुटकारा मिला है। हालांकि, इस बारिश ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें ला दी हैं। बरसात के साथ-साथ ओलावृष्टि के चलते उत्तर प्रदेश में गेहूं के साथ-साथ दलहन और तिलहन की फसलें भी बारिश की वजह से प्रभावित हुई है।

उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए बारिश आफत बनकर आई है। अधिक बारिश की वजह से गेहूं सरसों मसूर और मटर की फसल को भारी नुकसान हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक, एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और राजस्थान के पास दो चक्रवाती दबाव क्षेत्र बनने के चलते यूपी के कई स्थानों के कई जिलों में ओलावृष्टि तेज हवा और बारिश दर्ज की गई है। आने वाली 5 अप्रैल तक मौसम ऐसे ही बने रहने के आसार हैं।

Comments

Popular posts from this blog