ग्रामीणों ने चप्पल रगड़ कर उखाड़ने बाली सड़क में पानी निकास को लेकर बनी पुलिया भी दरकी*
रियाज खान
शाहाबाद के ही एक भाजपा नेता द्वारा कराया जा रहा निर्माण कार्य
हरदोई। उ0प्र0 के गाजीपुर में सुभासपा विधायक द्वारा जूते से रगडकर सड़क उखाड़ने,घटिया निर्माण पर ठेकेदारों को फटकार लगाने के लगभग दो-तीन सप्ताह बाद ही हरदोई के शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र से एक ऐसी ही गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण का मामला सामने आया है जहाँ ग्रामीणों ने चप्पल की रगड़ से सड़क उखाड़ते हुए घटिया निर्माण पर आक्रोश जताया था, इसके साथ ही बन रही सड़क के किनारे पानी निकास को लेकर बनी पुलिया भी दरक गई हैं, ग्रामीणों का कहना हैं कि ठेकेदार व जेई की मिलीभगत से गुणवत्ताहीन पुलिया का निर्माण किया गया है जो अब दरक गई है।
शाहाबाद के फिरोजपुर खुर्द संपर्क मार्ग से शाहाबाद-पाली मार्ग तक लगभग एक किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि भाजपा सरकार की जीरो टारलेंस नीति एवं स्वयं इस विधानसभा से राज्यमंत्री रजनी तिवारी होते हुए भी सड़क निर्माण के साथ पुलिया निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग कर ठेकेदार व जेई जेबें भरने का काम कर रहे हैं, पानी निकास को लेकर बनी पुलिया में नाममात्र की सीमेंट का प्रयोग किया गया है इसी बजह से सड़क किनारे बनी पुलिया एक-दो माह में ही दरक गई। जानकारी पर बताया जा रहा है कि इस सड़क का निर्माण शाहाबाद के ही एक भाजपा नेता द्वारा कराया जा रहा है इस बजह से जिम्मेदार कार्यवाई से कतरा रहे हैं।
Comments
Post a Comment