निकायवार नियुक्त किये गये रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग आफिसर।
रिपोर्ट, अमरेश कुमार
बहराइच 05 अप्रैल। उ.प्र. नगर पालिका (सदस्यों, पार्षदों, अध्यक्षों और महापौरों का निर्वाचन) नियमावली 2010 के नियम 10 तथा 11 में दिये गये प्राविधानों के क्रम में जनपद बहराइच नगरीय निकायों के अध्यक्ष व सदस्य पद के निर्वाचन को निर्विघ्न, सकुशल, शान्तिपूर्णढ़ंग से सम्पन्न कराने के लिए जिला मजिस्टेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (ननि) डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा वार्डवार रिटर्निंग अधिकारी व सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति की गयी है।
नगर पालिका परिषद बहराइच अन्तर्गत अध्यक्ष पद हेतु कलेक्टेट स्थित जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष नामाकंन स्थल होगा। जिसके रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम सदर, सहायक रिटर्निंग अधिकारी तहसीलदार सदर व बीईओ चित्तौरा होंगे। वार्ड सं. 01 से 06 के लिए नामांकन स्थल सीआरओ कोर्ट, बीडीओ विशेश्वरगंज को आर.ओ. तथा बीईओ नगर व सीडीपीओ हुज़ूरपुर को एआरओ, वार्ड सं. 07 से 12 के लिए नामांकन स्थल सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट, पशु चिकित्साधिकारी पयागपुर को आर.ओ. तथा बीईओ तेजवापुर व सहा.अभि. नलकूप नेम सिंह को एआरओ, वार्ड सं. 13 से 18 के लिए नामांकन स्थल न्यायालय अति. मजि. पूर्वी भाग, बीडीओ तेजवापुर को आर.ओ. तथा बीईओ तेजवापुर व सहा.अभि. स.न.ख.-5 देवेन्द्र सिंह व स.ड्रे.ख. के पलट नरायन झा को एआरओ, वार्ड सं. 19 से 24 के लिए नामांकन स्थल न्यायालय अति. मजि. पश्चिमी भाग, बीडीओ हुज़ूरपुर को आर.ओ. तथा सहा.अभि. स.न.ख.-3 राजेश गुप्ता व संयुक्त बीडीओ राम लगन को एआरओ, वार्ड सं. 25 से 29 के लिए नामांकन स्थल एडीएम कोर्ट, अधि.अभि. स.न.ख.-4 को आर.ओ. तथा सहा.अभि. स.ड्रे.ख. सुमित सचान व स.न.ख.-7 के राम सम्भार को एआरओ तथा वार्ड सं. 30 से 34 के लिए नामांकन स्थल न्यायालय विनियमित क्षेर्त्र, बीडीओ चित्तौरा को आर.ओ. तथा सहा.अभि. स.न.ख.-7 के मुकेश कुमार श्रीवास्तव तथा बीईओ महसी को एआरओ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसी प्रकार नगर पालिका परिषद नानपारा अन्तर्गत अध्यक्ष पद हेतु एसडीएम नानपारा कोर्ट नामाकंन स्थल होगा। जिसके आर.ओ.एसडीएम नानपारा, ए.आर.ओ. तहसीलदार नानपारा व बीडीओ बलहा होंगे। वार्ड सं. 01 से 06 के लिए नामांकन स्थल ना. तहसील बलहा की कोर्ट, जिला समाज कल्याण अधिकारी को आर.ओ. तथा सहा.अभि. स.न.ख.-1 नानपारा मनीष कुमार व सीडीपीओ चित्तौरा को एआरओ, वार्ड सं. 07 से 12 के लिए नामांकन स्थल ना. तहसील शिवपुर की कोर्ट, प्राचार्य मण्डलीय खादी ग्रामोद्योग प्रशिरक्षण केन्द्र बहराइच को आर.ओ. तथा सहा.अभि. स.न.ख.-1 नानपारा ओमकार सिंह व विजेता कुमार को एआरओ, वार्ड सं. 13 से 18 के लिए नामांकन स्थल एसडीएम न्यायिक की कोर्ट, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी को आर.ओ. तथा सहा.अभि. स.न.ख. नानपारा निरहू राम व सहा.अभि. जल निगम रवि प्रताप सिंह को एआरओ तथा वार्ड सं. 19 से 25 के लिए नामांकन स्थल तहसीलदार न्यायिक की कोर्ट, अधि.अभि. स.न.ख.-1 नानपारा/बहराइच को आर.ओ. तथा सहा.अभि. नलकूप खण्ड नानपारा धीर विक्रम व सहा.अभि. स.न.ख.-1 नानपारा आदित्य कुमार को एआरओ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसके नगर पंचायत रूपईडीहा अन्तर्गत अध्यक्ष पद हेतु तहसीलदार नानपारा कोर्ट नामाकंन स्थल होगा। जिसके आर.ओ. अधि.अभि. स.न.ख. नानपारा विनय कुमार, ए.आर.ओ. बीईओ नवाबगंज व सहा.अभि. स.न.ख.-4 करूणानिधि तिवारी होंगे तथा वार्ड सं. 01 से 15 के लिए नामांकन स्थल तहसील नानपारा का सभागार, बीडीओ नवाबगंज को आर.ओ. तथा सहा.अभि. स.न.ख.-1 नानपारा सुरेश पाल व संयुक्त बीडीओ राधेश्याम को एआरओ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नगर पंचायत रिसिया अन्तर्गत अध्यक्ष पद हेतु एसडीएम बहराइच की कोर्ट नामाकंन स्थल होगा। जिसके आर.ओ. एसडीएम महसी, ए.आर.ओ. श्रम प्रवर्तन अधिकारी विन्ध्यांचल शुक्ल बीईओ रिसिया होंगे तथा वार्ड सं. 01 से 11 के लिए नामांकन स्थल तहसील बहराइच की कोर्ट, जिला कार्यक्रम अधिकारी को आर.ओ. तथा सहा.अभि. स.न.ख.-4 महेश राम व स.न.ख.-3 के सौरभ सिंह को एआरओ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
नगर पंचायत जरवल अन्तर्गत अध्यक्ष पद हेतु तहसीलदार कैसरगंज की कोर्ट नामाकंन स्थल होगा। जिसके आर.ओ. उपायुक्म उद्योग, ए.आर.ओ. बीडीओ जरवल व बीईओ जरवल होंगे तथा वार्ड सं. 01 से 13 के लिए नामांकन स्थल तहसीलदार न्यायिक कैसरगंज की कोर्ट, ए.आर. को-आपरेटिव को आर.ओ. तथा सहा.अभि. स.न.ख.-4 रमेश राम व संयुक्त बीडीओ राजेश कुमार तिवारी को एआरओ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नगर पंचायत कैसरगंज अन्तर्गत अध्यक्ष पद हेतु एसडीएम कैसरगंज की कोर्ट नामाकंन स्थल होगा। जिसके आर.ओ. एसडीएम कैसरगंज, ए.आर.ओ. तहसीलदार कैसरगंज व बीडीओ कैसरगंज होंगे तथा वार्ड सं. 01 से 16 के लिए नामांकन स्थल नायब तहसीलदार कैसरगंज की कोर्ट, भूमि संरक्षण अधिकारी (कृषि) को आर.ओ. तथा सहा.अभि. स.ड्रे.ख. बहराइच के बजरंग बहादुर पाल तथा स.न.ख.-1 बहराइच के लक्ष्मी नारायण को एआरओ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
नगर पंचायत पयागपुर अन्तर्गत अध्यक्ष पद हेतु एसडीएम पयागपुर की कोर्ट नामाकंन स्थल होगा। जिसके आर.ओ. एसडीएम पयागपुर, ए.आर.ओ. बीडीओ तथा बीईओ पयागपुर होंगे तथा वार्ड सं. 01 से 15 के लिए नामांकन स्थल तहसीलदार पयागपुर की कोर्ट, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को आर.ओ. तथा सहा.अभि. स.न.ख.-7 मनोज कुमार वर्मा व बीईओ कैसरगंज को एआरओ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Comments
Post a Comment