एसपी के निर्देश पर 38 के खिलाफ गुण्डा एक्ट कार्यवाही से मची हलचल
कार्यवाही से बचने को नेताओं की चौखट के लगा रहे चक्कर
चित्रकूट, अशोक नामदेव
नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृंदा शुक्ला के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ जारी कार्यवाही के क्रम में पुलिस ने 38 लोगों के खिलाफ मिनी गुण्डा की कार्यवाही की है। इस कार्यवाही से बडे पैमाने पर अराजकतत्वों में हलचल मची है। राजापुर थानाध्यक्ष भास्कर मिश्रा ने आम जनता में भय फैलाकर गुण्डागर्दी करने वाले रामविशाल पुत्र मोतीलाल, विजय पुत्र मोतीलाल, राज पुत्र धर्मेन्द्र, अमृतलाल पुत्र सियाम्बर निवासी डुडौली, विनोद उर्फ पप्पू पाण्डेय निवासी रुपौलिहन टोला, भागवत पाण्डेय पुत्र आदर्श पाण्डेय, प्रहलाद पाण्डेय पुत्र आदित्य पाण्डेय निवासी रुपौलिहन टोला, अनूप तिवारी उर्फ अन्नू तिवारी पुत्र चन्द्रदेव तिवारी, अरविन्द्र तिवारी उर्फ मुन्नू तिवारी पुत्र चन्द्रदेव तिवारी, आशीष तिवारी पुत्र अरविन्द्र तिवारी उर्फ मुन्नू तिवारी निवासी देबिन टोला, दीपू सिंह पुत्र राजबहादुर सिंह, लालबाबू सिंह पुत्र राजभवन सिंह, रवि सिंह पुत्र बुद्धराज सिंह निवासी बेराउर, लालू सिंह पुत्र शिवनरेश सिंह पुत्र धर्मराज सिंह निवासी महुवा, मुन्ना सिंह पुत्र करन सिंह, नदीम खां पुत्र अजीज खां निवासी रायपुर, रामचिन्तन द्विवेदी पुत्र इन्द्रसेन द्विवेदी निवासी उदघटा, कामता उर्फ नत्थू पुत्र
राजेन्द्र, आदर्श शुक्ला पुत्र रमेश निवासी रुपौलिहन टोला, रघुवीर उर्फ जीतू पुत्र भोला प्रसाद निवासी माधौगंज, मनोज द्विवेदी पुत्र प्रेमचन्द्र द्विवेदी निवासी पश्चिमी नाका के खिलाफ धारा 110जी सीआरपीसी के तहत मिनी गुण्डाएक्ट की कार्यवाही की है। थानाध्यक्ष भरतकूप सूबेदार बिन्द ने आम जनता में भय फैलाकर गुण्डागर्दी करने वाले राज पुत्र मइयादीन, सत्यम पुत्र स्व श्याम बिहारी, प्रेम सिंह, छोटू पुत्रगण मइयादीन, लखनलाल उर्फ लख्खू पुत्र स्व श्यामबिहारी निवासी भैसौंधा के खिलाफ धारा 110जी सीआरपीसी के तहत मिनी गुण्डाएक्ट की कार्यवाही की है। प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर वीर प्रताप सिंह ने आम जनता में भय फैलाकर गुण्डागर्दी करने वाले पारस मिश्रा पुत्र देवी प्रसाद निवासी महावीर नगर, सुशील पाठक पुत्र शिवशरण, अमन अग्रहरी पुत्र रामकृष्ण निवासी बाल्मिकी नगर, अंकित गुर्जर पुत्र अशोक निवासी आर्य नगर, राज नारायण अहिरवार पुत्र मोतीलाल निवासी डांडी चमरौडी, प्रदीप उर्फ पिन्टू पुत्र राम सुमेर निवासी ऐलहा बढैया, अंकित पुत्र राजस निवासी सरैंया, राजकुमार, चुनकावन पुत्रगण शिवभोला, राम प्रताप पुत्र रामसजीवन निवासी गड़रियन पुरवा, छोटू यादव पुत्र रामजी, कपूर सिंह पुत्र मनमोहन निवासी केकरामार के खिलाफ धारा 110जी सीआरपीसी के तहत मिनी गुण्डाएक्ट की कार्यवाही की है। इस कार्यवाही से अराजकतत्वों में बडे पैमाने पर खलबली मची है। अराजकतत्व कार्यवाही से बचने को इधर-उधर नेताओं की चौखट के चक्कर लगा रहे हैं।
Comments
Post a Comment