एबीवीपी ने शुरू किया सेल्फी विथ परिंडा अभियान,बांधे परिंडे
रिपोर्टर राहुल सोनी पुनासा
भीनमाल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा परिंदा अभियान चलाया जा रहा है महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष उत्सव दवे ने बताया की शहर के अधिकतर स्थानों पर परिंदे लगाने का संकल्प लिया गया है। दवे ने बताया की भीनमाल इकाई 1001 परिंदे का लक्ष्य रखेगी। छात्रसंघ अध्यक्ष मयंक दवे द्वारा सभी से आग्रह किया गया की भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए प्रतिदिन नियमित रूप से पानी दिया जाए। गायत्री विद्या पीठ के प्रधानाचार्य जी तथा पूरे स्टाफ द्वारा इस कार्य को सफल होने की शुभकामनाएं दी इस मौके पर दशरथ, हरिकृष्ण दुबे, अर्जुनसिंह जी सहित कई लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment